how to check pregnancy at home
Shutterstock/imagedb.com

गर्भवती होने का भय

पिछले हफ्ते मेरी एक दोस्त को बहुत ज़्यादा चिंता के दौरे झेलने पड़े - उसको इस महीने पिरीअड/महावरी/मासिक धर्म नहीं हुआ था। दो दिन ऊपर भी हो गये थे।"मुझे लगा मैं गर्भवती हो गयी। मैं और मेरा बॉय फ्रेंड अपनी पूरी ज़िन्दगी के बारे में दोबारा विचार करने लगे थे," उसने मुझे बताया।

लेकिन जब गर्भवती होने का टेस्ट/जांच निगेटिव आया, तो हमने चैन की सांस ली। "हम इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन कैसे कोई तैयार हो सकता है ऐसी किसी चीज़ के लिए जो आपकी पूरी ज़िन्दगी ही बदल दे?" उसने पूछा।

माहवारी में देरी

मानसिक तनाव तब बढ़ने लगा जब उसकी माहवारी में कुछ दिनों की देरी हुई। "पहले दिन, मैंने सोचा की मुझे अपना संयम नहीं खोना है और घबराना नहीं है। लेकिन ऐसी स्थिति में अपने आप को समझाने का कोई फायदा नहीं होता। मैं लगातार यही सोच रही थी की अगर मैं गर्भवती हुई तो क्या होगा," उसने कहा।

 

मेरी दोस्त ने अपने बॉय फ्रेंड को अपनी दुविधा के बारे में बताया और फिर क्या - फिर तो हम दोनों ही इस गर्भवती होने के भय से लड़ने की कोशिश कर रहे थे। 'हम दोनों ही बहुत चिंतित थे, लेकिन अगर आपका साथी सहयोग दे, तो मदद तो मिलती ही है। जब उसने मुझे गले लगाया और कहा, "चाहे कुछ भी हो, सब ठीक ही होगा,' मुझे इतना सुकून महसूस हुआ," उसने कहा।

पहले से योजना बनाना

हालाँकि उन्होंने उस समय नहीं बोला, लेकिन दोनों ने अपने दिमाग में आगे की योजना बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने सारे विकल्पों के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। "मैंने गर्भपात के बारे में भी सोचा और बच्चा पैदा करने के बारे में भी। और इन दोनों ही हालात में क्या-क्या होगा यह भी सोच लिया था," मेरी दोस्त ने कहा। "अगर मैं गर्भपात कराती, तो मुझे नहीं पता की हमारा रिश्ता आगे चलता. और अगर मैं बच्चा पैदा करती, तो कहीं ये ज़बरदस्ती तो नहीं होती हम दोनों के साथ होने की," उसने कहा। यह मुश्किल सवाल तो थे, क्यूंकि अगर मैं इस स्थिति मैं होती तो मैं भी इसी दुविधा से गुज़रती।

 

“और बस यही नहीं। तुम्हे तो पता ही है की भारत में कैसे चलता है। मैं सोचने लगी की आखिर मैं अपने माँ-बाप से, रिश्तेदारों से, समाज से कैसे नज़रें मिलाओंगी।  मैं सोचने लगी की आखिर वो मेरे बारे में क्या सोचेंगे। लोग मुझे क्या कहेंगे। क्या मैं यह सब झेल पाऊँगी?

 

परीक्षा

मेरी दोस्त ने एक और दिन इंतज़ार किया माहवारी शुरू होने का और जब वो नहीं हुआ, तो वो इस परेशानी को और झेल नहीं पाई। उसने प्रेगनन्सी टेस्ट/गर्भवती जाँच घर पर ही करने का निर्णय लिया। "मैं बाथरूम में इतनी घबरायी हुई थी! मेरा बॉय फ्रेंड बाहर इंतज़ार कर रहा था, और बहुत परेशान था। वो टेस्ट करते वक़्त मेरे हाथ काप रहे थे," उसने कहा।

लेकिन वो टेस्ट नेगाटिव निकला. "उफ़! चैन की सांस लेते हुए हमने एक दुसरे को गले लगाया। और मैंने कहा, "हालत देखो हमारी! हम वाकई में इसके लिए तैयार नहीं है। हम खुद अपनी ज़िन्दगी नहीं संभल पा रहे तो एक नन्ही सी जान की देखबाल कैसे करेगे!" उसने कहा।

सही वक़्त 

फ़िर एक दिन बाद मेरी दोस्त को माहवारी शुरू हो गयी। "मैं अपनी माहवारी को लेकर इतनी खुश पहले कभी नहीं हुई थी! ये इतना आरामदायक एहसास था! हमने मिलकर जश्न बनाया! लेकिन मेरे बॉय फ्रेंड ने मुझसे पूछा, 'क्या ऐसा कभी होगा जब तुम इस चीज़ के लिए तैयार होगी?' मुझे नहीं लगता की आप इसके लिए पहले से तैयार हो सकते हो। यह एहसास है ही  ऐसा," मेरी दोस्त ने कहा।

बिलकुल! माँ-बाप बनाना इतना आसान काम नहीं है! लेकिन आश्चर्य हुआ जब मेरी दोस्त ने कहा, "तुम्हे विश्वास नहीं होगा। मैं उत्साहित थी अपने माँ बनने की बात सुनकर, बजाये इसके की इसमें इतनी सारी परेशानी थी। एक मिनट के लिए तो मैंने यह भी सोच लिया था की मेरा बच्चा दिखेगा कैसा!"

बाप रे, "सच में", मैंने कहा, इसके अलवा मैं और कह भी क्या सकती थी?!

फोटो: गायत्री परमेस्वरण © Love Matters/RNW

इस लेख में व्यक्त किये गए विचार लव मैटर्स के भी हो, यह आवश्यक नहीं है।

क्या आपको भी कभी अनचाहे गर्भवती होने का भय हुआ है? हमें अपनी कहानी बताइए। यहाँ पाने विचार व्यक्त करिए या फेसबुक पर चर्चा में हिस्सा लीजिये या हमें ईमेल करिए।

मेरे दोस्त ने कहा...के और लेख

अनचाहे गर्भधारण पर और जानकारी

अगर आपको लगता है की आप गर्भवती हैं - और जानकारी

गायत्री परमेस्वरन एक बहु-पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और इमर्सिव मीडिया कार्यों की निर्माता हैं। वह भारत में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में बर्लिन में रहती है, जहां उन्होंने NowHere Media की सह-स्थापना की - एक कहानी सुनाने वाला स्टूडियो जो समकालीन मुद्दों को एक महत्वपूर्ण लेंस के माध्यम से देखता है। उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों में लव मैटर्स वेबसाइट का संपादन भी किया। उनके बारे में यहाँ और जानें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Actually yeh poori tarah se na, ladki ki mahavari pe depend hota hai, yadi woh bilkul nirdharit hai ya nahin jiski vajah se bohot hi risk ka kaam bhi hai. Yadi aap bina kisi protection ke ya bina surakhsha ke sex ki soch rahe hai toh shayad aap un dino ki baat kar rahe hain jin mein bachcha rukna mushkil hai. Yeh ho toh sakta hai lekin yeh poori tarha se surakshit nahin mana jaata hai. Yadi aap pregnancy ke risk se bachna chahte hai to kisi aur tarike ke mukaable condom ka istemal hi easy aur safe tareeka hai https://lovematters.in/hi/resource/safe-sex https://lovematters.in/hi/resource/fertility https://lovematters.in/hi/news/safe-sex-dos-and-donts Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board ‘Just Poocho’ mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
Suniye Please. Jaldi se kisi visheshagya ya achchhe panjikrit doctor se miliye aur dekho kya ho sakta hai. Agar jyada time nahi hua hoga to aap MTP ki maang kar sakte hai, kisi bhi clinic mein.Kisi bharosemand doctor ki rai leejiye aur kisi neem hakeen ya chemist ki baaton mein bilkul mat aa jaaiye – DOCTOR ONLY. https://lovematters.in/hi/resource/unplanned-pregnancy Iske alawa aap FPAI clinic se sampark kar sakte hai jiski jaankari aapko issi website pe mil jayegi. https://www.fpaindia.org Time mat gavaiye, jaldi keejie. Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board ‘Just Poocho’ mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
Suraj bete, kyunki yeh sex unsafe tha toh yes ismein pregnancy ke chances ho sakte hain. Iske liye phoren ek home pregnancy test lijiye. Phir kisi vishagya ya achche panjikrit doctor se milo aur dekho kya ho sakta hai. Iske illava aap FPAI clinic se bhee sampark kar sakte hai jiski jaankari aapko iski website pe mil jayegi. https://lovematters.in/hi/resource/unplanned-pregnancy https://www.fpaindia.org/ Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board ‘Just Poocho’ mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
Atul bete pregnant hone ke liye purush ke shukranu ko mahila ki yoni mein jakar dimb ko nishechit karna bohot zaruri hai, jo sthiti aap bata rahen hain usmein pregnancy ke chances nahi ho sakte hain. Ise padhiye: https://lovematters.in/hi/resource/safe-sex https://lovematters.in/hi/safe-sex/sti-prevention/safe-or-unsafe https://lovematters.in/hi/birth-control/we-had-sex-without-condoms-help Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Manas bete pregnant hone ke liye purush ke shukranu ko mahila ki yoni mein jakar dimb ko nishechit karna bohot zaruri hai aur iske liye ek shukranu bhee kaafi hota hai. Ise padhiye: https://lovematters.in/hi/resource/safe-sex https://lovematters.in/hi/safe-sex/sti-prevention/safe-or-unsafe https://lovematters.in/hi/birth-control/we-had-sex-without-condoms-help Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Principe D'Equipoise It is important that you discover how to identify the real difference in actual effort and actual physical soreness in order to eliminate lower back pain. In the beginning of discomfort, you could start to complete a few expands to loosen the muscles. With effort, you will be aware that it's time and energy to require a relaxation prior to deciding to hurt yourself. Turinabol PreçO It's very important for ringing in ears affected individuals to eat a healthy diet plan that minimizes the volume of salt and caffeinated drinks that is taken in. The two of these items could cause your ringing in the ears signs to be worsened, so avoid them as far as possible. Stick to fruits, vegetables, proteins, and cereals and you'll feel a lot better general. Primobolan Ucinky Don't turn up at an talk to more than fifteen minutes earlier. You'll just be a hindrance inside the waiting place if you're sitting down there all day long, so get somewhere to sit down where you can coffee to wait the additional time. Obviously, what you may do, don't be late! Buy Turinabol Australia
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>