आंटी जी कहती हैं...प्रशांत पुत्तर तू तो बड़ा परेशान लग रहा है, हैं पुत्तर? ओह्हो आजकल मेरी मज़ाक करने की आदत भी बढ़ती जा रही है! है की नहीं?
सारे फसाद की जड़
तो सबसे पहले मैनु ए दस् कि क्या कोई ऐसी प्रॉब्लम है जिसके लिए तुम लोग हस्तमैथुन को दोषी नहीं ठहराते? मतलब चाहे पूरे ब्रह्माण्ड में कुछ भी दिक्कत हो जाये, तुम्हे लगता है कि यह हस्तमैथुन की वजह से है, हैं जी? सुनामी आये तो हस्तमैथुन, आँखों के नीचे काले गड्ढे तो हस्तमैथुन, पढ़ाई में नंबर कम तो हस्तमैथुनI जलवायु परिवर्तन (climate change), अस्थिरता, बेकार पिक्चर, घिसा पिटा म्यूजिक - सारी परेशानियों की एक ही जड़ - हस्तमैथुन!
ओये बुद्धुराम, तेरे पुराने दोस्त हस्तमैथुन में इतनी भी शक्ति नहीं है कि यह पहाड़ हिला दे, समझे? मेरे कहने का मतलब यह है कि यह भूल जा कि इससे किसी तरह का नुक्सान हो सकता हैI पता नहीं तुम लोगों को यह क्यूँ लगता है कि सारे फसाद की जड़ यह ही है? ऐसा क्या है हस्तमैथुन में?
साइज का खेल
चल, तेरी परेशानियों के बारे में एक-एक कर के बात करते हैंI तुझे लगता है तेरे शिश्न का छोटा होना, हस्तमैथुन की वजह से है? ए वी कोई गल हुई! हम कई किलोमीटर पैदल चलते हैं, जाने कितनी बार अपनी नाक साफ़ करते हैं और रगड़ते हैं, अपने हाथो का इस्तेमाल करते हैंI तो सिर्फ इसलिए कि उनका इस्तेमाल ज़्यादा हो रहा है, क्या हमारे हाथ-पाँव और नाक कमज़ोर और छोटे हो जाते हैं? नहीं ना?
तो बेटा जी क्यों आपको लगता है कि शिश्न के साथ ऐसा हो सकता है? यह ज़्यादा इस्तेमाल हो गया तो अब यह सिकुड़ गया है? पुत्तर, तुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है? तेरे शिश्न का आकार और लम्बाई कई मापदंडो पर आधारित है और हस्तमैथुन उनमे से नहीं है?
शिश्न की बनावट और आकार के बारे में और जानने के लिए हमारे इस वीडियो को देखिये!
सपनो में गलतियां?
अब तेरी अगली परेशानी, स्वप्नदोषI बेटा अगर पानी की टंकी भर जाये और नलका बंद हो तो क्या होगा? पानी बाहर गिरेगा ना? बिलकुल यही होता है तेरे "वीर्य की टंकी" के साथI वैसे इस 'ओवरफ्लो' को रोकने के लिए तू अपने पुराने दोस्त की मदद ले सकता है, अरे वही, हस्तमैथुन या मास्टरबेशन!
यह सारी गड़बड़ी इसके नाम की वजह से हैI जाने किसने इसका नाम स्वप्नदोष रख दिया जिससे आदमियों को लगने लगा कि इसमें कुछ गलत हैI लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, यह हमारे शरीर में होने वाली एक सामान्य कार्यशीलता हैI "फाल्ट इन ऑर ड्रीम्स" ऐसी कोई पिक्चर भी है ना? क्या यह स्वप्नदोष के बारे में है? हाहाहा में भी कितनी मज़ाकिया हूँ, उफ़!
घर का डॉक्टर
अब आते हैं पतले वीर्य परI भाई तुझे कैसे पता कि पतला है तो कमज़ोर है? तू पगला तो नहीं गया है ना? अरे बेटा वीर्य का गाढ़ापन समय के साथ बदलता रहता हैI इसका इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि यह कमज़ोर है या शक्तिमानI
यह सिर्फ एक तरीके के टेस्ट से ही पता लगाया जा सकता है कि जो वीर्य हम स्खलित कर रहे हैं वो अस्वस्थ ऑर रुग्ण तो नहींI अगर कोई दिक्कत है भी, तो उसका पता तू नहीं लगा सकता, समझे डॉक्टर बाबू?
लड़को को इसकी ज़रूरत नहीं
वैसे मुझे समझ आ गया है कि यह सिर्फ़ लड़को की परेशानी नहीं हैI हमने हमेशा यही सोचा है कि लड़को को तो सब पता होता है! हमने उन्हें यही सिखाया है कि ऐसे पेश आओ जैसे लगे कि तुम्हे सब पता है!
बस इसी विषय में बेचारे लड़को के पास कोई नहीं है जिससे वो बात कर सकेI अपने शरीर को लेकर ना जाने कितनी गलत धारणाओं के बोझ के नीचे वो दबे जा रहें हैंI तो बेटा प्रशांत अब तू हो जा शांत, ठीक है ना पुत्तर?
लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए हमने पिक्चर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया हैI