यौनिक रिसाव क्या है?
एक महिला की योनि से निकलने वाले द्रव्य को यौनिक रिसाव कहते हैI आम तौर पर यह सफ़ेद या सादा होता हैI यह कई बार बहुत गाढ़ा, कभी भुरभुरा तो कभी बिलकुल अंडे के सफ़ेद भाग की तरह भी हो सकता हैI
रिसाव होना एक सामान्य प्रक्रिया हैI यह हर महिला के साथ कभी ना कभी होता हैI कुछ महिलाओं के साथ यह हमेशा होता है जबकि कुछ को कभी नहीं, और यह सब सामान्य हैI
इससे क्या होता है?
आपने कभी यह सुना है कि योनि अपने आप को साफ़ कर लेती है? यह सही है और इसकी वजह यौनिक रिसाव ही हैI इसका मुख्य कार्य ही योनि को साफ़ रखना हैI इसकी वजह से मरे हुए कीटाणू और कोशिकाएं बाहर निकलती रहती हैं और संक्रमण का खतरा भी नहीं रहताI हाँ यह बात सुनने में इतनी सेक्सी नहीं लगती लेकिन है तो कमाल ना?
इसीलिए यह ज़रूरी है कि आप अपने जननांगो के साथ नरमी बरतेI रूखे साबुन और तेज़ पानी के प्रवाह से साफ़ करना प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ सकता है और बैचैनी पैदा कर सकता हैI
क्या मासिक धर्म के दौरान इसमें कुछ अंतर आते हैं?
मासिक धर्म के दौरान इसमें काफी बदलाव होते हैंI अधिकतर यह चिपचिपा, दूधिया और सफ़ेद रंग का होता हैI अण्डोत्सर्ग के समय यह जेल की तरह बिलकुल साफ़ हो जाता हैI अण्डोत्सर्ग के समय और अगर आप स्तनपान करा रहे हों, तो इसकी मात्रा में वृद्धि होना सामान्य हैI ज़्यादा कामोत्तेजकता की अवस्था में भी रिसाव की मात्रा बढ़ जाती हैI रजोनिवृत्ति के बाद रिसाव होना बहुत कम हो जाता हैI
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
वैसे तो यौनिक रिसाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इसलिए डॉक्टर के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैI यह भी ज़रूरी नहीं कि हर महिला का रिसाव एक जैसा होI लेकिन अगर आपके रिसाव के रंग, गंध और मात्रा में बहुत ज़्यादा अंतर आ गया हो और साथ-साथ खुजली, दर्द और जलन भी हो रही हो तो संक्रमण की संभावना हो सकती हैI ऐसे समय में डॉक्टर के पास ज़रूर जाएं और जांच करवाएंI
यौनिक रिसाव में बदलाव किन कारणों से होता है?
संक्रमण या यौन संचारित रोग आपके रिसाव के रंग और गंध में हुए बदलाव के कारण हो सकते हैंI एंटी बिओटिकस और किसी नए गर्भ निरोधक के इस्तेमाल से भी इसमें बदलाव हो सकते हैंI जननांगो को ज़रुरत से ज़्यादा साफ़ रखना या इन पर बिलकुल ध्यान नहीं देना भी कारण हो सकता हैI सर्वाइकल कैंसर और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों और कई अन्य बातों से भी इसमें बदलाव आ सकते हैंI
रिसाव में हो रहे किसी भी बदलाव पर नज़र रखेंI यौनिक रिसाव आपके सेक्स स्वास्थ्य की सही तसवीर आपके सामने रखता हैI यह सेक्सी ना हो लेकिन कूल तो ज़रुर हैI
स्त्रोत:
http://www.hhs.gov/opa/pdfs/vaginal-discharge-fact-sheet.pdf
http://www.webmd.com/women/guide/vaginal-discharge-whats-abnormal