- लिंग उत्तेजन का विज्ञानं
लिंग उत्तेजन तब होता है जब रक्त अधिक मात्रा में शिश्न की स्पंजी ऊतकों में एकत्रित हो जाता है और इसके फलस्वरूप लिंग आकार में बड़ा हो जाता है और कठोर भीI
ये प्रक्रिया सुनने में सरल लगती है क्यूंकि हमने असल में इसके पीछे के विज्ञानं पर कभी ध्यान नहीं दियाI लेकिन यह सही तरीके से हो पाये इसके लिए कई बातें ज़रूरी होती हैंI सबसे पहले- शारीरिक उत्तेजना का सन्देश मस्तिष्क से रक्त वाहिनी नालियों तक पहुंचना होता है ताकि वो रक्त का प्रवाह बढ़ा सकेंI जो रक्त वाहिनी नलिया शिश्न से रक्त को वापस प्रवाहित करती हैं वो संपीड़ित होती हैं ताकि कम रक्त वापस प्रवाहित हो और लिंग ओर्गास्म तक सख्त अवस्था में रह सकेI
और जहाँ तक बात 'उत्तेजित लिंग' के प्रकार की है, दो प्रकार के शिश्न होते हैं, 'ग्रोअर्स', यानि जो उत्तेजन के दौरान लम्बाई और मोटाई में बढ़ जाते हैंI और दूसरे 'शोअर्स' जो अपना आकर स्थापित रखते हैं और सिर्फ सख्त हो जाते हैI. मेंस हेल्थ सर्वेक्षण के अनुसार 79 प्रतिशत पुरुषों के लिंग 'ग्रोअर्स' होते हैं और 21 प्रतिशत के 'शोअर्स'I
और क्या आप जानते हैं...कई बार पुरुषों को अनचाहा लिंग उत्तेजन भी होता है, जब सेक्स उनके दिमाग के इर्द गिर्द भी न हो, और उत्तेजन बना रहता है, कई बार तो ये बड़ी मुश्किल 'खड़ी' कर देता है! - लिंग का अपना दिमाग
अक्सर लिंग के उत्तेजन के पीछे सेक्स या सेक्स के ख्याल होते हैंI लेकिन असल में पुरुष का लिंग के उत्तेजन पर ना के बराबर नियंत्रण होता हैI हो सकता है की सौम्य हवा, पेशाब करने की ज़रूरत या ऐसे ही बिना वजह लिंग सख्त हो जायेI
यही कारण है की औसत पुरुष नींद के दौरान करीब 90 मिनट तक उत्तेजन महसूस कर सकते हैंI गहरा आराम भी उत्तेजन की वजह बन सकता हैI आमतौर पर एक स्वस्थ पुरुष को हर रात तीन से पांच बार लिंग उत्तेजन हो सकता है हर बार 25 -30 मिनट के लिएI
अनचाहा उत्तेजन अक्सर युवा लड़कों में आम होता है( शिशुओं में भी), वैसे ये किसी भी उम्र में हो सकता हैI - उत्तेजन और स्खलन से पहले
जब पुरुष का लिंग उत्तेजित होता है तो एक रंगहीन द्रव का रिसाव होना साधारण हैI इसके पीछे भी विज्ञान है, और वो ये की यह द्रव मूत्रमार्ग को साफ़ राख्ने का काम करता है और शुक्राणु को जीवित रहने में भी मदद करता है क्यूंकि इसी रस्ते से शुक्राणु योनि तक पहुँचते हैंI - लिंग टूट भी सकता है
पुरुष सावधान रहे..सख्त लिंग के टूटने या फ्रैक्चर होने का खतरा भी रहता हैI ऐसा तब हो सकता है जब सख्त लिंग को गलत दिशा या दशा में ज़्यादा मोड़ने की कोशिश की जायेI चिकित्सा साहित्य के अनुसार लिंग फ्रैक्चर के करीब 2000 मामले सामने आ चुके हैंI
अधिकतर फ्रैक्चर 'आक्रामक सेक्स' के दौरान होते हैंI इलाज क्या है? 6 हफ्ते का आराम या शल्यI - उत्तेजन के बाद शिथिलता
उत्तेजन का अंत अक्सर स्खलन के बाद धीरे धीरे हो जाता है, जिसे डीटएमएसेंस कहा जाता हैI ये उत्तेजन क्रिया की विपरीत क्रिया हैI यानि लिंग में रक्त का प्रवाह कम हो जाता हैI
इस दौरान पुरुष को फिर से लिंग उत्तेजन होना मुश्किल होता हैI यह स्थिति कुछ मिनिटों से लेकर कुछ दिन तक रह सकती है और ये पुरुष की उम्र और सेक्स की निरंतरता पर निर्भर करता हैI
क्या आपके पास भी लिंग उत्तेजन से जुड़े कोई रोचक तथ्य हैं? अपनी राय यहाँ लिखें या फेसबुक पार इस चर्चा में हिस्सा लेंI
158 टिप्पणियाँ
बातचीत में शामिल हों