आंटी जी कहती हैं...बद्री बेटा, चंगा जी! सिर्फ कुछ ही लड़के ऐसे होते हैं जो लिंग की साफ़-सफाई और लिंग स्वास्थ्य के बारे में सोचते हैं।
ये आखिर लड़कों के शरीर का सबसे संवेदनशील अंग होता है, और इसका इस्तेमाल तो आप दूसरों के साथ भी करते हैं। तो ज़ाहिर सी बात है न की इसकी साफ़-सफाई पर ध्यान तो देना ही चाहिए। हैना पुत्तर?
देख पुत्तर...तेरे सवाल का आसान सा जवाब है - 'हाँ' - अपने लिंग को वीर्यपात के बाद धोना और साफ़ करना अच्छा है। हालाँकि की इसके लिए तुझे हर बार वीर्यपात के बाद नल की तरफ भागने की ज़रुरत नहीं है - टेक इट ईज़ी बेटा जी!
कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है - नियामत रूप से साफ़-सफाई और वीर्यपात के बाद सफाई। कुछ लम्बा चोडा कार्यक्रम नहीं है यह, बस दिन के कुछ मिनट तेरे को और तेरे लिंग को को लम्बी रेस के लिए हमेशा तैयार रखेंगे।
महक
देख यह तो ज़ाहिर सी बात है। तेरे शरीर के बाकी अंगों की तरह, नहाते समय अपने लिंग के भाग को अच्छे से मल कर साफ़ करना बहुत ज़रूरी है।
अगर तेरा खतना नहीं हुआ है, तो तुझे अपने लिंग की उपरी तह को पीछे खीचकर, आराम से साफ़ करना चाहिए और अच्छे से उस पर पानी डालना चाहिए।
और सच तो यह है बेटा जी की, अगर तू अपने लिंग की इस उपरी तह के नीचे वाले हिस्से को साफ़ नहीं करेगा तो एक पनीर जैसा दिखने वाला पदार्थ वहां पर इकठ्ठा होने लगता है, जिसे स्मेगमा (smegma ) भी कहते हैं।
ओये चिंता ना कर, यह एक प्राकृतिक चिकनाई देने वाला पदार्थ होता है जो तेरे लिंग की मदद ही करता है। यह शरीर के प्राकृतिक तेल और झड़ी हुई त्वचा कोशिकाओं से बना होता है। लेकिन अगर तू समय समय पर उसे सही से साफ़ नहीं करेगा तो इसकी वजह से तेरे लिंग में लालपन और सुजन आ सकती है। और इसकी गन्दी बदबू भी आती है!
अगली बात, बेटा जी, यह की अपने अन्डकोशों पर थोडा ध्यान दे। क्यूंकि यह तेरे स्वेद ग्रंथि के बिलकुल बाजु में होते हैं, और गुदा से दूर भी नहीं, तो इसको नियामत रूप से साफ़ ना करने की वजह से गन्दी बदबू पैदा हो सकती है। तो इससे तो तू अपने आप को और दूसरों को भी बचा सकता है ना?
नाज़ुक
याद रख, तेरा लिंग तेरे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है। अगर तेरा खतना नहीं हुआ है तो अपने लिंग की उपरी तह के नीचे के भाग को साबुन से धोना सही नहीं है।
लिंग के मुह के पास का हिस्सा श्लेम झिल्ली होता है, और साबुन के इस्तेमाल से इसका प्राकृतिक बैक्टीरिया का स्टार बिगड़ सकता है। और इसकी वजह से तुझे फफूंद वाला इन्फेक्शन होने के सम्भावना बढ़ जाती है. इसलिए साधारण पानी से नियमित रूप से सफाई सबसे सही है।
और हाँ, प्रलोभन के बावजूद और तेरे साथी की सलाह के बावजूद भी, अपने लिंग पर डिओडोरेंट (deodorant ) का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना। इन रासायनिक पदार्थों से तेरे लिंग को बहुत नुक्सान पहुच सकता है।
वीर्यपात के बाद
अब बात करते हैं, लिंग के वीर्यपात के बाद के ख्याल की। हस्तमैथुन के बाद या सेक्स करने के बाद, मैं ज़रूर बोलोंगी की लिंग को पानी से अच्छे से साफ़ किया जाये, अगर कंडोम का इस्तेमाल किया हो तब भी। शरीर के अंग का कोई भी वीर्य को अच्छे से साफ़ करना बहुत ज़रूरी है। और हाँ, लिंग के ऊपर की खाल को पीछे करके साफ़ करना मत भूलना। अगर ठीक से साफ़ नहीं करेगा तो इसमे बदबू आ जाएगी और इन्फेक्शन भी हो सकता है।
अब यह बात तो मैं बहुत बार कह चुकी की लिंग शरीर का सबसे ज़रूरी हिस्सा भी है - और शायद तेरा सबसे पसंदीदा भाग भी! तो इसका ख्याल रखने के लिए थोडा समय तो निकलना पड़ेगा ना। अपना ख्याल रख, अपने लिंग का ख्याल रख, जिनसे प्यार करता है उनका ख्याल रख और बदले में यह सब तेरा ख्याल रखेंगे!
अगर आपको प्यार, सेक्स या रिश्तों से जुडे किसी भी सवाल पर आंटी जी की सलाह चाहिए, तो हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।