Auntyji - Love Matters
Love Matters

मेरी गर्लफ्रेंड मुझे असुरक्षित महसूस करवाती है

द्वारा Auntyji मई 14, 01:37 बजे
आंटी जी मेरी गर्लफ्रेंड हमेशा गोरे और तंदरुस्त लड़को की बातें करती रहती हैI मैं ना तो गोरा हूँ और ना ही हट्टा-कट्टा इसलिए मैं थोड़ा असुरक्षित महसूस करता हूँI मेरी मदद कीजिये! एंड्रू (24), धननद बादI

आंटी जी कहती हैं... ओह्ह हो, तो जाना था जापान पहुँच गए चीन! एंड्रू तेरी गर्लफ्रेंड का मामला कुछ ऐसा तो नहीं है?

असल माल

तो बेटा मुझे एक गल दस्स कि असल बात क्या है? क्या तेरी तुलना रनवीर सिंह और शहीद कपूर से की जाती है? क्या यह ज़रूरी है कि हर लड़का उनके जैसा हो? बेटा पहले तो यह समझ लो कि यह दो अलग बातें हैंI

बेटा हर किसी को कोई ना कोई अच्छा लगता हैI हो सकता है कि तुझे परिणीति चोपड़ा पसंद हो, "यार यह एक बार हाँ कह दे तो लाल साड़ी पहना कर मम्मी के सामने खड़ा कर दूँ इसे"I तो क्या इसका यह मतलब हुआ कि जब तक परिणीति नहीं मिलेगी तब तक तू अपनी गर्लफ्रेंड से काम चलाएगा? तेरी गर्लफ्रेंड की जगह कोई नहीं ले सकताI तो ऐसे ही तेरी जगह भी कोई नहीं ले सकताI असली माल तू ही है नाI

गौर करना ज़रूरी

तो तुम दोनों इस रिश्ते में किसी वजह से हो, है ना? कई वजह होंगी वैसे तोI क्या हैं वो? उसे तुझमे और तुझे उसमे क्या अच्छा लगता है? तुम दोनों को साथ में क्या करना अच्छा लगता है? एंड्रू क्या यह सब याद भी है?

क्या वो सारी वजह अभी भी बरकरार हैं? क्या तुम दोनों के बीच अभी भी उतना ही प्यार है? बेटा यह पता कर लेना ज़रूरी है कहीं ऐसा ना हो कि इस रिश्ते में प्यार बचा ही ना हो और बस ऐसे ही गाडी चल रही होI

एक ओर पहलु

दूसरी ओर यह भी हो सकता है कि वो बेचारी सिर्फ़ अपने दिल की बात कह रही हो जैसे कि "आये हाय रनवीर कितना हॉट है" या "शाहिद कितना प्यारा है"I अगर बात यह है तो इसका मतलब हुआ कि उसे लगता है कि वो तेरे सामने सहज हो कर कुछ भी कह सकती है जो किसी भी रिश्ते के लिए बेहद अच्छी बात हैI

शायद उसे यह लगता हो कि तुम उसकी कही हर बात समझ जाओगे क्योंकि असली प्यार तो वो तुमसे ही करती है।

शायद भावनाओं में बहकर वो यह भूल गयी कि वो उन विशेषताओं के बारे में बात कर रही थी जो तुममे नहीं है और यही वजह है कि तू अपनी ही नज़र में हीन महसूस कर रहा है। क्या तुझे लगता है बात यही है? हो सकता है कि उसने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि तू क्या सोच रहा है या इससे तेरे दिल पर क्या गुज़र रही है। कहीं ऐसा तो नहीं है ना पुत्तर?

संवाद का खेल

पुत्तर बातचीत तो बनती है। उसके साथ डेट पर जा और पूछ कि क्या उसे तुझमे कोई कमी नज़र आती है। अपने दिल की बात उसे बता दे कि किसी से भी किसी की तुलना करने का कोई फ़ायदा नहीं है, इससे सिर्फ़ दिलों को चोट पहुँचती है।

कितनी अजीब बात है कि लड़कियों को यह बात बिलकुल पसंद नहीं होती कि लड़के उनकी तुलना उनकी सासु-माँ से करें, "यार मम्मी जैसे आलू के परांठे कोई नहीं बना सकता!" यह एक लाइन किसी भी गर्लफ्रेंड और बीवी को पागल सांड बना सकती है। लेकिन जब वो खुद तुलना करने लग जाती हैं तो भूल जाती है कि यह कितना गलत और हानिकारक है।

खुद पर विश्वास रखो

सुन एंड्रू, क्या तुझे यह बात खाये जा रही है कि वो किसी और के लिए तुझे ना छोड़ दे? पुत्तर तू किसी ऐसे आदमी से अपनी तुलना नहीं कर सकता जो मीलों दूर है और मीडिया और फ़िल्म जगत की वजह से उसे हॉट और हैंडसम का दर्जा मिला हुआ है। मेरे भाई बाज़ी तेरे हाथ में है और लड़की भी, इसलिए खुद पर विश्वास रख।

अगर तूने हमेशा उसका ख्याल रखा है, उससे बेहद प्यार किया है और एक दोस्त की तरह हमेशा उसका साथ दिया है तो तुझे इतना परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है। तेरे आत्मविश्वास से कोई टक्कर नहीं ले सकताI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए फ़ोटो में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आपने कभी भी अपने रिश्ते में असुरक्षित महसूस किया है? अपने अनुभव हमें फेसबुक पर बताएं या हमारे फोरम जस्ट पूछो पर साझा करें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>