Ask Auntyji Anything
RNW

मेरी दोस्त अपने साथ हुए खतने को कैसे भूल सकती है?

द्वारा Auntyji मार्च 20, 11:17 पूर्वान्ह
आंटी जी मेरी सबसे अच्छी दोस्त के साथ बचपन में खतना किया गया थाI उसे इस बात का बहुत बुरा लगता है और वो इसे भूलना चाहती हैI मैं उसकी मदद कैसे कर सकती हूँ! सारा (26)

आंटी जी कहती हैं...इधर आ मेरी बेटी, सबसे पहले तो तुझे तेरी आंटी जी और लव मैटर्स के परिवार के हर एक सदस्य की तरफ़ से एक बहुत बड़ी झप्पीI बेटा हमें लिखने और अपनी प्यारी सहेली के बारे में बताने के लिए तेरा बहुत बहुत शुक्रियाI

कुछ भी सही नहीं है

बेटा विश्व के कई समुदायों में जवान लड़कियों के साथ महिला परिछेद्दन (ऍफ़.जी.सी) किया जाता हैI उनकी भगांकुर के कुछ हिस्से को धर्म के नाम पर या यह बोल कर काट दिया जाता है कि इससे उनकी कामुकता पर लगाम लगेगीI विश्व के 40 से अधिक देशों में भगांकुर को काटने या खतना को अपराधित कारवार दिया जा जुका है और इसे महिलाओं के मानवाधिकारों के उल्लंघन के रूप में भी देखा जाता हैI

तो बेटा मैं समझ सकती हूँ कि तेरी दोस्त इस बारे में क्यों भूलना चाहती हैI उसके लिए वो याद किसी बुरे सपने सपने से कम नहीं होगीI ख़ास कर अब, जब वो बड़ी हो गयी है तो उसे समझ आ गया होगा कि बचपन में उसके शरीर के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया गया था- वो भी उसकी मर्ज़ी के बिनाI अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए उसको हम सबकी तरफ़ से ढ़ेर सारा प्यार और बड़ी सी झप्पीI

पेशेवर मदद

सबसे पहले तेरे एक अहम् सवाल के बारे में बात करते हैंI क्या उस ज़ख्म का इलाज संभव है? शायद नहींI सुधारात्मक प्लास्टिक सर्जरी ज़रूर एक विकल्प हो सकता है पुत्तर लेकिन वो कितना फायदेमंद होगा उसके बारे में हम यकीन के साथ कुछ कह नहीं सकतेI

सबसे पहले उसे एक अच्छे सलाहकार के पास जा कर इस बारे में बात करनी चाहिएI वो उसे पहुंचे मानसिक आघात को संबोधित करने और दूर करने में बेहद मददगार होगाI परामर्श के लिए जाने या किसी से इस बारे में बात करने में किसी भी प्रकार की शर्म करने की ज़रुरत नहीं हैI इससे तेरी दोस्त को ना सिर्फ़ अपने अतीत से सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी बल्कि यह नए रिश्तों को सार्थक बनाने में भी सहायक होगाI

अगर आपके पास महिला परिछेद्दन से जुड़ी कोई कहानी है या आपका कोई परिचित इस विषय पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है तो आप हमारे साथी साहियो से समपर्क कर सकते हैं!

आंदोलन की मसीहा

सारा तुम्हे अपने दोस्त को बेझिझक जीने और अपनी भावनाओं को खुल कर व्यक्त करने में मदद करनी चाहिएI उसे कहो कि वो अगर किसी को पसंद करती है तो अपने दिल की बात दिल में ना रखें और उस व्यक्ति को जा कर बता देI तुम्हे उसे नए दोस्त और नए रिश्ते बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिएI मुझे उम्मीद है कि तुम अपनी दोस्त को यह भी हिम्मत देती हो कि उसे अपने शरीर के बारे में भी बात करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए और ना ही उसे अपने साथी को यह बताने में झिझकना चाहिए कि वो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से किस प्रकार से ख़ुशी दे सकता हैI

बेटा चाहे छोटी सी ही सही लेकिन वो उन कई जवान लड़कियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन सकती है जिन्होंने खतना अनुभव किया हैI ना सिर्फ़ उन लड़कियों के लिए, बल्कि उनकी माताओं के लिए भी वो एक मसीहा बन सकती हैI अपना अनुभव उनके साथ साझा कर वो उन्हें इस प्रथा के विरुद्ध शिक्षित कर सकती है और इससे सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दे सकती हैI

इस विडियो को देखें और हमारे आंदोलन का हिस्सा बनें #NoMore Khatna!

कामुकता पर नियंत्रण?

महिला परिछेद्दन के पक्ष में अक्सर लोग यह कहते हैं कि भगांकुर का कुछ हिस्सा काट देने से महिलाओं की कामुकता पर अंकुश लगा रहेगाI तो मतलब सारी की सारी कामुकता और लैंगिकता मांस के एक छोटे से टुकड़े में है? प्यार, भावनाएं, लगाव, उमंग और जोश..इन सब का क्या? खतना तो पुरुषों का भी होता हैI महिला परिछेद्दन की तुलना में पुरुषों के खतने के बारे में तो बड़ी खुलकर बातें की जाती हैI कई जगहों में तो उसे एक त्यौहार की तरह भी मनाया जाता हैI क्या यह उसकी कामुकता पर नियंत्रण सुनिश्चित करता है? या क्या ऐसा करने से उसकी उत्तेजित होने की क्षमता पर कोई असर पड़ता है?

नहीं, नहीं उसकी क्या ज़रुरत हैI पुरुष का उत्तेजित होना सामान्य है लेकिन एक महिला की उत्तेजना की रोकथाम बेहद ज़रूरी हैI क्यों भाई, यह अन्याय और नाइंसाफी क्यों? अगर किसी बच्चे को चोट लग जाए तो पूरा मोहल्ला उसकी दवा-दारु में लग जाता हैI वहीँ दूसरी ओर अपना धार्मिक कर्तव्य पूरा करने के लिए माताएं और दादियां/नानियां छोटी-छोटी लड़कियों को अँधेरे, डरवाने कमरो में धकेल रही हैं, मतलब हद है दोहरी मानसिकता और विडम्बना कीI

इतना निर्दयी तो किसी का भगवान् नहीं हो सकता कि वो एक लड़की के शरीर के साथ इतनी निर्ममता होना स्वीकार कर लेI

धिक्कार है उन लोगों पर जो धर्म की आड़ में ऐसी घटिया सोच को पनपने दे रहे हैं और उसे बढ़ावा दे रहे हैंI

सच्ची दोस्त

सारा पुत्तर, तू उसकी सबसे अच्छी और करीबी दोस्त होगी ना? तभी तो उसने अपनी आपबीती तुझे बताई हैI उसने तुझ पर इतना भरोसा किया है तो तेरा भी फ़र्ज़ बनता है कि उसे अच्छी से अच्छी सलाह दिलवा, कोशिश कर कि उसका हर रिश्ता प्रेमपूर्ण और सम्मानजनक हो और हो सके तो उसकी आवाज़ बनने की कोशिश कर- फ़िर चाहे वो आवाज़ धीमी और असार्वजनिक ही क्यों ना होI

आज हमारे समाज को तुम जैसी जवान, निडर और हिम्मत वाली लड़कियों की ज़रुरत है जो महिला परिछेद्दन के खिलाफ उठ रही आवाज़ को और बुलंद कर सकें और इस आवाज़ को गूँज बनाकर इसे एक आंदोलन बना सकेंI तुम दोनों लड़कियों को आंटी जी की तरफ़ से एक बहुत बड़ी झप्पी!

महिला परिछेद्दन के बारे में और जाने!

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या आपने खतना या महिला परिछेद्दन के बारे में सूना है? अपने अनुभव के बारे में नीचे लिखें या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>