Keep your vagina clean and fresh
Barabasa

8 और चीज़ें जो महिलाओं को अपनी योनि में नहीं डालनी चाहिए

द्वारा सितम्बर 28, 06:35 बजे
दो हफ्ते पहले हमने आपको उन वस्तुओं की एक सूची बताई थी जिन्हे योनिमार्ग से दूर रखना चाहिएI आज हम उसी सूची में कुछ और चीज़ों को शामिल कर रहे हैं जिससे आपकी योनि सुरक्षित और स्वस्थ रहेंI

टेलकम पाउडर

Talcum powder

ऐसा माना जाता है कि योनि को साफ़ रखने में टेलकम पाउडर (बेबी पाउडर भी) मददगार सिद्ध हो सकता है लेकिन इसके ख़तरनाक दुष्प्रभाव भी हो सकते हैंI यह आसानी से जनन पथ में प्रवेश कर सकता है और इससे श्रोणि सूजन का खतरा बड़ सकता है जो एक महिला में अनुर्वरता की आशंका उत्पन्न कर सकता हैI यह भी प्रमाणित हो चूका है कि टेलकम पाउडर इस्तेमाल करने से डिंबग्रंथि में कैंसर होने की आशंका करीब 30 प्रतिशत बड़ जाती है और लगातार प्रयोग करते रहने से यह और भी बढ़ती जाती हैI सूती अंतर्वस्त्र और ढीली पतलून पहनना और बिना अंतर्वस्त्र के सोना, योनि को तरोताज़ा और रूखा रखने के ज़्यादा सुरक्षित और बेहतर उपाय हैI

Temporary tattoos

रूखे सेक्स उत्पाद

"ड्राई सेक्स" करने हेतु कभी कभार योनि में पाउडर, पत्थर और कुछ हर्बल उत्पादकों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उसके अंदर मौजूद प्राकृतिक नमी को बिलकुल खत्म हो सकेI

यह परंपरा बेहद जोखिमभरी है क्यूंकि इससे योनि के अंदर ज़ख्म हो सकते हैं जिनसे यौन संक्रमण और एच.आई.वी. का खतरा बड़ सकता हैI कोशिकाओं को नुक्सान होने की स्थिति में रक्त-वाहिका में रिसाव उत्पन्न हो सकता है जिससे टिश्यू में सूजन हो सकती हैI कामुक क्रिया के दौरान योनि के अंदर अपने आप चिकनाई उत्पन्न होती है और इस प्राकृतिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ ना करना योनि को स्वस्थ और संक्रमण मुक्त रखने का सबसे बेहतर तरीका है I

"ड्राई सेक्स", जो कि कामुक आनंद की प्राप्ति के लिए एक अफ़्रीकी परंपरा है के बारे में यहाँ और जान सकते हैंI  

 

सुवासित उत्पाद

कई तरह के स्प्रे, टैम्पॉन, वाइप्स और अन्य पदार्थो को योनि को ताज़ा रखने वाले और खुजली से निजात देने वाले उत्पादों की तरह विज्ञापित किया जाता हैI असल में इनसे योनि को कोई फायदा नहीं होताI इनमे से कुछ को विकसित करने में बेन्ज़ोकैन नाम के एक निश्चेतक का प्रयोग किया जाता है जिससे एलर्जी सम्बंधित प्रतिक्रियाएं हो सकती हैंI

इनसे योनि की गंध छुप जाती है जिसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं क्यूंकि कई बार आपको अपनी योनि की दुर्गन्ध से यह पता चल जाता है कि आपको किसी प्रकार का संक्रमण तो नहीं हुआ हैI यह भी जानना महत्त्वपूर्ण है कि माहवारी के दौरान योनि की गंध बदल जाती है तो यह उम्मीद रखना कि यह हमेशा फूलों की तरह महकती रहेगी नादानी होगाI योनी को साफ़ रखने के लिए पानी और साफ़ कपडा पर्याप्त उपाय हैंI

अस्थायी टैटू

योनि के आसपास अस्थायी टैटू करवाना एक प्रचलन सा बनता जा रहा हैI लेकिन इसकी इंक भगोष्ठ (मादा जननांग की मुड़ी हुई त्वचा) में जा सकती हैं और चूंकि वहां की त्वचा पतली होती है जो वहां जलन उत्पन्न कर सकती हैI अच्छा यही है कि इस तरह के प्रयोग शरीर के उन भागों पर किये जाएं जो कम संवेदनशील होते हैंI

बाल रंगना

योनि के बालो को किसी नए रंग से रंगना रोमांचक हो सकता है, खासकर आज के इस युग जब कंपनियों ने ऐसी डाईयां बाज़ार में उतार दी है जो ख़ास इसी काम में आती हैंI लेकिन साधारण डाई की तरह ही इनमे में भी रसायनों का इस्तेमाल होता है जिससे एलर्जी हो सकती हैI यह अत्यधिक जलन का भी कारण बन सकता है जो आपको 2-3 हफ्तों तक सेक्स से वंचित भी रख सकता हैI

 

चिकनाई वाले पदार्थ

चिकनाई वाले पदार्थ सेक्स को और आनंदमय जरूर बनाते है लेकिन उन पदार्थो का चुनाव करे जिनमे तेल की मात्रा ना होI क्यूंकि इन पदार्थो को पूरी तरह से साफ़ करना मुश्किल होता है, तो तेल योनि के अंदर ही रह जाता है और इससे संक्रमण हो सकता हैI यह सुरक्षित यौन सम्बन्ध के लिए भी खतरनाक है क्यूंकि यह कंडोम में मौजूद लैटेक्स नाम के पदार्थ को तोड़ सकता है जिससे यौन संक्रमण और प्रेगनेंसी का खतरा उत्पन्न हो सकता हैI

 

सपाट और खोखले तले वाली वस्तुएं

शैम्पू की बोतलें, ट्यूब्स और कैन जैसी वस्तुओ को योनि के अंदर डालना जोखिमभरा हो सकता है क्यूंकि योनि में खिंचाव उत्पन्न होने के बाद इन्हे बाहर निकालने में मुश्किल आएगीI पतली और घुमावदार वस्तएं इतेमाल करने में बेहतर होंगीI

 

कुछ भी नुकीला

नुकीली वस्तुएं या ऐसा कुछ भी जो टूटने के बाद नुकीला हो जाएं, को योनि के आसपास इस्तेमाल नहीं करना चाहिएI ना सिर्फ इससे गंभीर नुक्सान पहुँच सकता है बल्कि इन्हे निकालना भी खासा मुश्किल और दर्द भरा हो सकता हैI

वो चीज़े जिनका प्रयोग सावधानीपूर्वक होना चाहिए

Hair removal products

बाल हटाने के उत्पाद

शायद आपको जघन स्थान बाल रहित पसंद हो और इसके लिए आप वैक्सिंग या हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हो, लेकिन इनका इस्तेमाल पहले शरीर के किसी छोटे हिस्से पर कर के देख लेना चाहिएI

इस तरह के पदार्थों में काफी तेज़ रसायन, जैसे कैल्शियम हाइड्रोकसाइड, मौजूद होते हैं जिनसे आपकी त्वचा पर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं हो सकती हैंI तो बेहतर होगा अगर आप इसे शरीर के छोटे भाग पर प्रयोग कर के देख लेंI

 

यौनिक गहने

यौनिक गहने आकर्षक ज़रूर दिखते हैं लेकिन जिस गोंद से इनको आपके शरीर से चिपकाया जाता है उससे जलन हो सकती हैI आप शरीर के किसी छोटे भाग पर परीक्षण करके देख सकते हैं की उसका आपकी त्वचा पर क्या प्रभाव पड़ता हैI

क्या इस सूची में और कुछ जोड़ा जा सकता है? हमें नीचे कमेंट लिख कर या फेसबुक के ज़रिये बताएंI 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>