सेक्स बढ़िया है - लेकिन क्या आप दूजे के लिए बने हैं?
Shutterstock/Kamil Macniak/फोटो में लोग मॉडल हैं

सेक्स बढ़िया है - लेकिन क्या आप दूजे के लिए बने हैं?

क्या अपने सही जीवन साथी का चुनाव किया है? आकर्षण और अकेलेपन से आपका फैसला प्रभावित हो सकता है...

...इसलिए एक बार ज़रा इन 8 बिन्दुओं पर भी नज़र डाल लें, शायद इसने आपको सही फैसला ले पाने और अपने जीवन साथी को सही आंकने में सहायता मिलेI

  1. विश्वास हो सकता है आप दोनों ने अपनी ज़िन्दगी शुरू में एक दूसरे के सामने ना खोली हो, लेकिन साथ में वक़्त गुज़ारने के बाद एक दूसरे के सभी राज़ सामने आ ही जाते हैंI और हमारी ज़िंदगियाँ एक दूसरे में उलझ जाती हैंI ये एक जुए की तरह है और इसके लिए परस्पर भरोसे का होना ज़रूरी हैIविश्वास वो धागा है जो रिश्तों को आपस में जोड़कर रखता हैI अगर ये ना हो तो रिश्तों का ज़्यादा दिन टिक पाना असंभव सा हैI
  2. बातचीत जब आपके जीवन में किसी का साथ होता है तो आप उनकी बात ध्यान से सुनते हैं- महज कुछ बोलने की प्रतीक्षा नहीं करतेIआपके बीच का संवाद खुला और भरोसेदायक होना चाहिएI आप दोनों के बीच कोई झिझक या दीवार नहीं होनी चाहिएI
  3. ईमानदारी भरोसा रिश्ते की नीव है, और ईमानदारी उस नीव पर बनने वाली ईमारत की ईंटI प्यार भरे रिश्ते में दोनों साथियों के बीच ईमानदारी होना बेहद ज़रूरी है, अपने वर्तमान और अपनी अपुरानी ज़िन्दगी के बारे में भीई
  4. त्याग लगभग सभी रिश्तों में कभी ना कभी ऐसा मौका आता है जब मत अलग अलग हो सकते हैंI ऐसे में आपकी प्रतिक्रिया आपके रिश्ते का स्वास्थ और भविष्य तय कर सकती हैI एक मजबूत, खुशनुमा रिश्ता वो है जिसमे दोनों साथी ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे के लिए त्याग करने को तैयार होंIज़रूरी नहीं की आप दोनों को हर समय एक जैसी चीज़ीं पसंद हों, लेकिन एक दूसरे की पसंद का सम्मान करते हुए उनमे शामिल होना रिश्तों को मजबूत बनाता हैI आज आप उनके लिए कुछ करें, और कल वो आपके लिए, यही एक खुशाल रिश्ते की पहचान हैI
  5. प्यार का इजहार प्यार के इजहार के कई तरीके हो सकते हैं, 'आई लव यू' कहने से लेकर थकन भरे दिन के अंत में पीठ पर हलकी मालिश तकI रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त होकर कभी कभी काम ये छोटी चीज़ें भूलने लगते हैंI लेकिन अगर हम इन्हे ना भूलें और अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को उसका महत्त्व बताते रहें तो यह हमारे सम्बन्ध के लिए अच्छा हैI
  6. साथ में आगे बढ़ना यदि आपका साथी कैरियर में कुछ बड़ा बदलाव कर रहा है, तो उन्हें प्रोत्साहित करियेI यदि आपका साथी धूम्रपान छोड़ने की कोशिश कर रहा है तो इस कोशिश में उनका साथ दीजियेI आपके साथ भर से उन्हें बहुत बल मिलेगाIएक दूसरे की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दीजिये और उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहियेI
  7. एक दूसरे के लिए समय रखिये, और सांस लेने की जगह भी हो सकता है आप दोनों जीवन में बहुत व्यस्त हों, लेकिन आपका रिश्ता आपकी प्राथमिकता होना चाहिएI अपने साथी के साथ वक़्त गुज़ारना बोझिल नहीं लगना चाहिएIसाथ में ज़रूरत से ज़्यादा समय गुज़ारना भी कई बार रिश्तों को नीरस बना देता हैI इसलिए आप दोनों अपनी व्यक्तिगतता को भी ना भूलें और एक दूसरे को खुद के लिए समय देंI रिश्ते के अर्थ ये बिलकुल नहीं कि आप दोनों अपने दोस्तों या परिवार को नज़रअंदाज़ कर देंI
  8. मुश्किल कि घडी में एक दूसरे कि ताकत बनें सही जीवन साथी वही है जो मुश्किल समय में भी आपका हाथ ना छोड़ेI यही बात किसी भी व्यक्ति को परखने का सबसे उपयुक्त मापदंड होता हैI यदि तकलीफ के समय वो पल्ला झाड़ लें, तो फिर आपको साथ ज़िन्दगी बिताने के निर्णय के बारे में फिर से सोचने कि ज़रूरत हैI

आपके रिश्ते में सबसे अच्छी बात कौन सी है? अपनी राय यहाँ या फेसबुक पर हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>