Woman screaming at the fan - hot flash?
shutterstock / offstocker

युवा, सेक्सी और रजोनिवृत्त

द्वारा Sarah Moses जुलाई 20, 10:39 पूर्वान्ह
रजोनिवृति अक्सर महिलाओं को लगभग 50 साल की उम्र में होती हैI लेकिन अगर ऐसा कम उम्र में हो जाये तो?

युवा महिलाओं के लिए रजोनिवृति अक्सर चिंता का कारण नहीं होताI और आखिर क्यों हो, रजोनिवृति औसतन 50 के आसपास होना सामान्य हैI लेकिन कुछ महिलाओं को 'जीवन का बदलाव' जल्दी अनुभव करना पड़ जाता है- शायद मासिक धर्म शुरू होने के कुछ दिनी या महीनो बाद हीI समय से पहले रजोनिवृति होना महिलाओं के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता हैI

रजोनिवृति उम्र के उस पड़ाव का प्रतीक है जिसके बाद उसे माहवारी बंद हो जाती है और साथ ही माँ बनने  की सम्भावना भीI

शारीरिक नजरिया और सेक्स जीवन

निर्धारित समय से पहले रजोनिवृति की वजह अनुवांशिक या ऑटो इम्यून रोग जैसे रुमटॉयड अर्थिरिटस हो सकते हैंI लेकिन इसकी ज़्यादा आम वजह ऑपरेशन द्वारा बच्चा दानी निकले जाना या फिर कैंसर के उपचार के लिए हुई कीमोथेरपी होती हैI

वजह जो भी हो, जब किसी युवा महिला को समय से पहले ये अनुभव करना पड़े तो उसके शारीरक नज़रिये, रोमांटिक रिश्तों और सेक्स जीवन पर इसका असर ज़रूर दिखाई देता है, वर्ल्ड कांग्रेस फॉर सेक्स हेल्थ 2013 में इतालियन विशेज्ञा अल्सेन्ड्रा ग्रजिओटिन ने बतायाI

समय पर हो या समय से पहले, रजोनिवृति का संकेत है अंडाशय में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन का बनना कम हो जानाI ये हार्मोन्स महिला के शरीर में सेक्स और प्यार की भावनाओ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण होते हैं, और इनका कम हो जाना महिला के जीवन पर अवश्य प्रभाव डालेगाI

मुख मैथुन में वो बात नहीं

ग्रजिओटिन की रिसर्च दर्शाती है की शायद यही वजह है की ऐसा होने पर कुछ महिलाएं सेक्स के परिदृश्य में खुद को अस्पष्ट महसूस करती हैंI हार्मोन्स के प्रवाह की कमी सेक्स की इच्छा, योनि में तरावट की कमी, और कामोतेज्जन में अभाव लाती हैI कुछ और संकेत हैं अनियमित माहवारी और मूड में बदलाव या चिड़चिड़ापनI

सेक्स हार्मोन्स फेरोमोन्स के निर्माण के लिए भी ज़रूरी हैं - यानि वो रसायन जो सेक्स के दौरान महिलाओं को एक महक प्रदान करते हैंI सेक्स के दौरान महिला और पुरुष दोनों के लिए अपने पार्टनर के शरीर की गंध महत्वपूर्ण होती है, और रजोनिवृति के बाद इस महक के अभाव में अक्सर पुरुष  अपनी महिला पार्टनर के साथ मुख मैथुन में पहले जैसा मज़ा नहीं महसूस करतेI महिलाएं भी अपने साथी की इस महक को पहचाने में मुश्किल अनुभव करती हैं, ग्रजिओटिन का कहना हैI

यदि आपको माहवारी नहीं हुई या या फिर अनियमित है तो इसके कई कारण संभव हैंI लेकिन कारण जो भी हो, बेहतर है की आप इसकी जांच ज़रूर करा लेंI डॉक्टर्स जांच के द्वारा शरीर में हार्मोन्स का स्तर पता कर सकते हैं और बता सकते हैं की क्या ये संकेत रजोनिवृति के हैंI और जहाँ तक बात इलाज की है, हार्मोन प्रतिस्थापना मददगार सिद्ध हो सकती हैI

यदि आपको समय से पहले रजोनिवृति हो तो आप कैसा महसूस करेंगी? अपनी राय यहाँ लिखिए या फेसबुक पर इस चर्चा में हिस्सा लीजियेI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>