अनिका चेन्नई की 28 वर्षीय अनिका कामकाजी महिला हैं।
शादी की वजह
मैं शुरू से ही एक महत्वाकांक्षी लड़की रही हूं जिसने हमेशा सीखने और काम को प्राथमिकता दी है। कॉलेज खत्म करने के बाद मैंने एक छोटी सी फर्म में काम करना शुरू कर दिया। जब मैं 26 साल की थी, तब मेरा करियर काफी अच्छा चल रहा था लेकिन अभी भी ऐसी बहुत सी चीजें थी जिन्हें मैं पूरा करना चाहती थी।
इन सब के बीच, मेरे मम्मी-पापा अक्सर मुझसे मेरे शादी के बारे में पूछने लगते। मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने मम्मी-पापा के बदौलत ही हूं, इसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। इसलिए मैं उनकी चिंताओं को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करती बल्कि मैंने तो शादी के मुद्दे पर उनसे बातचीत की। वो चाहते थे कि मैं कम उम्र में शादी कर लूं क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि मुझे जीवन में बाद में गर्भधारण से जुड़ी कोई भी समस्या हो। चूंकि मैं भी बच्चे पैदा करना चाहती थी, इसलिए उनकी चिंता भी मुझे कहीं न कहीं वाजिब ही लग रही थी। लेकिन मैं 26 साल की उम्र में शादी के लिए एकदम तैयार नहीं थी।
दूसरा विकल्प
उस दिन भी लगभग यही समय था जब मुझे एक एक्ट्रेस की कहानी याद आई जो मैंने एक मैगजीन में पढ़ी थी। उन्होंने 39 साल की उम्र में अंडे फ्रीज़ करने के जरिए गर्भधारण किया था। विज्ञान से जुड़ी चीजों की मैं हमेशा से ही प्रशंसक रही हूँ, खासकर गर्भनिरोधक के क्षेत्र में। मैंने गर्भधारण के इस प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानने का फैसला किया।
एक्सपर्ट से बात करने के लिए मैं शहर के एक आईवीएफ क्लिनिक में गई। बातचीत करने के बाद मुझे अपने अंडे फ्रीज करने से जुड़े सभी स्टेप्स, खर्चे और इसकी विश्वसनीयता के बारे में पता चला। उस समय मुझे बस यही चिंता थी कि इसके बारे में मैं अपने मम्मी-पापा को कैसे समझाउंगी।
शुरूआत में मुझे बहुत अटपटा लगा, फिर भी मैंने उनसे बात करने का फैसला किया। मेरी बात सुनने के बाद इसके लिए तैयार होने में उन्हें कुछ महीने लग गए और जब सभी सहमत हो गए तो तो मैंने क्लिनिक जाकर अपने अंडे फ्रीज करवा लिए।
सभी ने साथ दिया
सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे पापा ने लड़के की तरफ से आने वाले हर प्रस्ताव को मना कर दिया। इसके अलावा, मेरी मां एग रिट्राइवल की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान करीब हफ्ते भर आईवीएफ क्लिनिक में मेरे साथ थीं।
इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा और इसमें किसी भी प्रकार की सर्जरी नहीं करनी पड़ी, जैसा कि अधिकतर लोग सोचते हैं। अंडे लेने के बाद उन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया और उनमें से जो भी अंडे प्रजनन (फर्टिलाइजेशन) के लिए बेहतर थे उन्हें फ्रीज कर दिया गया।
फिलहाल मैं 28 साल की हूं और अभी भी शादी के लिए तैयार नहीं हूं। मैं एक बड़ी फर्म में काम कर रही हूं, और मैं जितनी की हकदार हूं उससे कहीं अच्छा कमा रही हूं।
अभी मीलों का सफर बाकी है….
मैं अपने करियर में जहां पहुंचना चाहती हूं, उसके लिए अभी मुझे काफी लंबा सफ़र तय करना है। मैं पहले मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से खुद को तैयार करना चाहती हूँ और उसके बाद जिससे मैं सच्चा प्यार करूंगी उसके साथ रिलेशनशिप में होने के बाद बच्चा पैदा करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि वह दिन जल्द ही आएगा। तब तक, मेरे अंडे फर्टिलाइजेशन के लिए फिट रहेंगे और जब मैं 30 साल की उम्र में मां बनना चाहूंगी, तो मेरा बच्चा स्वस्थ पैदा होगा।
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!