Love Matters Auntyji
Love Matters

मैं उसकी माहवारी के दौरान सेक्स करना चाहता हूँ

द्वारा Auntyji अक्टूबर 14, 09:39 पूर्वान्ह
मेरी गर्लफ्रेंड पीरियड्स के दौरान सेक्स नहीं करना चाहती,लेकिन मेरा बहुत मन करता है I क्या मासिक धर्म के दौरान सेक्स करने में कोई दिक्कत है? संजय (25), नोएडा

आंटी जी कहती हैं...ओह्हो तो यह बात हैI कोई ना इस बारे में मुक्का-लात करते हैं, मेरा मतलब कि बात करते हैंI ओये होए मेरा सेन्स ऑफ़ ह्यूमर भी ना आजकल बड़ा ज़बरदस्त हो गया हैI

करें या ना करें

तो मतलब तुझे सेक्स चाहिए, यही कहना चाहता है ना? तो तू कह रहा है कि तुझे उसके मासिक-धर्म से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता और तू तो बस सेक्स करना चाहता है? या फिर तू यह कह रहा है कि 'उन दिनों' के दौरान उस के दिलो-दिमाग में क्या चल रहा है उससे तेरा कोई लेना देना नहीं है बस तेरी 'प्यास' बुझनी चाहिए, है ना? यही कह रहा है ना तू?

देख बेटा,मैं समझती हूँ कि तेरे मन में क्या चल रहा हैI यह कोई नयी बात नहीं है, पीरियड्स के दौरान सेक्स की चर्चा तो राष्ट्रीय मुद्दों के साथ होनी चाहिएI वैसे जिस तरह से हमारी सरकार बैन-बैन खेल रही है, तू शुक्र मना कि इस पर कम से कम बैन तो नहीं लगा हुआI

सबसे पहले इसके स्वास्थ्य सम्बन्धी पहलू पर आते हैंI क्या इससे तुम दोनों के स्वास्थ्य पर कोई फ़र्क़ पड़ेगा? तो जवाब होगा नहींI शारीरक तौर पर इससे तुम दोनों को किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं होगा लेकिन फिर भी मैंने कई लोगों, खासकर लड़कियों को इससे दूर भागते देखा है। उसके पीछे उनके अपने कारण हैंI

दबाव या मज़ेदार

इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह पूरी प्रक्रिया बड़ी अप्रिय और अस्त-व्यस्त सी होती हैI लड़कियों को बहुत कुछ देखना पड़ता है, जैसे कि- क्या कपडे पहनें, दाग-धब्बों से कैसे बचें, कौनसे रंग का अंडरवियर पहनें और पता नहीं क्या क्याI

इसके अलावा धोने, सुखाने ओर बदलने के सौ झंझट अलगI वैसे लड़को की जानकारी के लिए बता दूँ कि हम यहाँ सेनेटरी नैपकिन्स के बारे में बात कर रहे हैं, कहीं तुम सोचो कि लॉन्ड्री और वाशिंग मशीन की क्या ज़रुरत हैI

तो तू देख सकता है कि ऐसे समय में उस बेचारी के दिमाग पर सेक्स तो दूर दूर तक नहीं होताI मेरे ख्याल से अगर तू उसे एक प्याला सूप दे देगा तो वो उसे ज़्यादा कामोत्तेजक लगेगा! अभी हमने उसके 'मूड स्विंग्स' के बारे में तो बात ही नहीं की हैI "इन दिनों" में तो तेरी ज़रूरतों और मांगो की अर्ज़ियाँ तो वैसे भी मेज़ पर धूल फ़ाँक रहीं होंगीI हो सकता है कि वो तुझे चिल्ला कर यह भी कह दे "मेरी प्यारी योनि खून के आंसू रो रही है और तू उसे और दुःख देना चाहता हैI कैसा निर्दयी और कठोर आदमी है तू?"

"सेक्स तो उसके दिमागी पायदान की सबसे निचली सीढ़ी पर होगाI मेरे ख्याल से अगर तू उसे एक प्याला सूप पिला देगा तो वो उसे ज़्यादा कामोत्तेजक लगेगा!"

किस्मत चमकी

दूसरी तरफ यह भी मुमकिन है कि कुछ हार्मोनल बदलावों के चलते पीरियड्स के पहले, दौरान या बाद में कुछ महिलाओं की सेक्स इच्छा बढ़ जाएI ओये लेकिन यह सबके साथ नहीं होताI तू तो यह सोच रहा होगा, "बॉस ऐसी ही कुड़ी मिलनी चाहिए!"

चुप कर ओये खोत्तेया!! अगर वो मान जाए तो ही सेक्स करना है और अगर वो ना माने तो उसकी भावनाओं की कद्र करनी हैI

अगर महीने के 30 दिनों में से 4 दिन वो सेक्स करने के लिए सहज नहीं है तो तुझे उसकी भावना और आराम को पूरी इज़्ज़त देनी चाहिए।

देख बेटे, शरीर उसका है, तो इससे जुड़े फैसले लेने का हक़ भी तो उसका ही हुआ ना? ये बात हमें अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि सेक्स सेक्सी तभी है जब दोनों की ख़ुशी से हो और व्यस्कों के बीच हो।

उसके इशारों को समझना सीख

और अब अंत में, क्या तुझे माहवारी के दिनों में वो सामान्य से ज़्यादा सेक्सी और आकर्षक लगती है? लेकिन इस बारे में शायद उसकी सोच इन दिनों में बिलकुल उलटी होती है। इसलिए इस समय में तुझे उसे और ज़्यादा प्यार देने की ज़रूरत है!

उससे बातें कर, उसकी तारीफ कर, उसे बता कि वो तुझे कितनी सेक्सी लगती है। उसके मन की उलझनों को सुलझाने में उसकी मदद कर। उसका और उसके शरीर दोनों का ख्याल रख।

तेरी देखभाल और प्यार उसके मन को ज़रूर छू लेगी और वो खुद की ख़ूबसूरती को और ज़्यादा समझ पायेगी। हो सकता है तुझे सेक्स तो ना मिले लेकिन तुम दोनों के रिश्ते को जो गहरायी मिलेगी वो सेक्स से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण होगी। लंबे समय में असली विजेता तू ही बनेगा!

अगर सेक्स होता भी है, तो ध्यान रहे कि रक्तस्त्राव लगातार होने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए कुछ बन्दोबस्त करना ज़रूरी है जैसे कपडा, तौलिया अदि। लेकिन याद रख कि अगर तू घबरा कर 'खून खून' चिल्लाया तो वो गुस्से में तेरा खून ज़रूर खून कर देगी। हाहाहाहाहा मज़ाक कर रही हूँ पुत्तर!!!

गोपनीयता बनाये रखने के लिए फोटो में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

माहवारी के दौरान सेक्स के बारे में आपकी क्या राय है? अपने अनुभव हमसे साझा करें या फेसबुक पर इस सम्बन्ध में चर्चा की पहल करें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>