यह लेख हमारे '2016 के संपादकोंकी पसंद' शृंखला का अंश है। यह 15 जनवरी 2016 को पहली पर प्रकाशित किया गया था।
क्या करें...
- सहज और स्वाभाविक रहें
स्वाभिकता झटपट-सम्भोग का अभिन्न अंग हैI क्या आप अपने साथी के साथ सेक्स करना चाहते हैं लेकिन समय का अभाव है? या फ़िर यौनक्रिया को ज़्यादा लम्बा नहीं करना चाहते? जो भी करना चाहते है जल्दी निर्णय लें, क्यूंकि समय तो आपके पास वैसे ही कम हैI - यह सुनिश्चित कर लें कि आपका साथी भी यही चाहता है
हो सकता है कि जहाँ एक तरफ़ आप रोमांस से सरोबार हैं वहीँ आपका साथी किन्ही और ही ख्यालों में डूबा हुआ हैI उनका मूड भी देखना ज़रूरी हैI कुछ कामुक क्रियाएँ जैसे चुम्बन या उन्हें सहला कर उनकी प्रतिक्रिया देखेंI आपको पता चल जायेगा कि वो इसके लिए तैयार है या नहींI - हल्का-फुल्का फोरप्ले ज़रूरी है
जब आपको पता चल जाये कि आपके साथी भी इसमें आपके साथ हैं तो थोड़ा समय फोरप्ले में ज़रूर बिताएंI फोरप्ले-छोटा हो या बड़ा, सेक्स के लिए सही मूड बनाता है! - कुछ रचनात्मक करें
नए तरीको से प्यार जता कर और नयी मुद्राएं आज़माकर अपने साथी को आश्चर्यचकित कर सकते हैंI यौनक्रिया का स्थान भी बदल सकते हैं या फ़िर मुखमैथुन कर सकते हैं! मिलने के समय से पहले आप उन्हें कोई कामोत्तेजक सन्देश भेज सकते हैंI उनके साथ शॉवर ले सकते हैं, खासकर तब जब उन्हें उसकी ज़रा भी उम्मीद ना होI आप कपड़े बिना उतारे भी एक दूसरे के शरीर में गर्मी बढ़ा सकते हैंI अचानक से हुए झटपट-सम्भोग बेहद रोमांचक हो सकते हैं और आपके सेक्स जीवन में एक नयी ऊर्जा भर सकते हैंI
क्या ना करें...
- ज़्यादा योजना बनाना
फ़टाफ़ट सेक्स करने के बारे में सोचने के लिए पूरी दोपहर ना खराब कर दें! अपने मन की आवाज़ सुनें और बस जो हो रहा है उसका आनंद उठाएं... - अपने साथी को असुविधा ना होने दे
पुरुषों की तुलना में औरतों को कामोत्तेजक होने में ज़्यादा समय लगता हैI कामोत्तेजकता की अवस्था में उनकी योनि में नमी पैदा हो जाती है जिससे प्रवेश करने में आसानी होती है अन्यथा उनके लिए यह काफ़ी पीड़ादायक हो सकता हैI तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी साथी और उसकी योनि दोनों ही आपके प्रवेश करने से पहले पूरी तरह तैयार हैI इसके लिए लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता हैI - सुरक्षा को नज़रअंदाज़ ना करें
जल्दबाज़ी के चक्कर में आप कंडोम पहनना भूल सकते हैंI यह भी हो सकता है कि आपको उस समय गर्भनिरोधक और सुरक्षा के बारे में सोचना फ़िज़ूल की बात लगे लेकिन ध्यान रहे कि यौन संक्रमण और अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए यह बेहद ज़रूरी हैI - गन्दगी ना फैलाएं
यौन क्रिया के बाद साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें, खासकर तब जब किसी ने घर पर आना हो या अगर ऑफिस में हो तो भी स्थान को ऐसा ना छोड़े कि देखते ही पता चल जाए की वहां क्या हुआ हैI
क्या आपके हमारे पाठकों के लिए झटपट-सम्भोग से सम्बंधित कुछ और सुझाव हैं? अपने विचार हमें फेसबुक के ज़रिये बताएं या हमारी चर्चा में हिस्सा लेंI
गायत्री परमेस्वरन एक बहु-पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और इमर्सिव मीडिया कार्यों की निर्माता हैं। वह भारत में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में बर्लिन में रहती है, जहां उन्होंने NowHere Media की सह-स्थापना की - एक कहानी सुनाने वाला स्टूडियो जो समकालीन मुद्दों को एक महत्वपूर्ण लेंस के माध्यम से देखता है। उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों में लव मैटर्स वेबसाइट का संपादन भी किया। उनके बारे में यहाँ और जानें।