कुछ पुरुष ओरल सेक्स करना या लेना पसंद नहीं करते। लेकिन क्यूँ नहीं? ज़रा इस हफ्ते के अंक में पढ़ते हैं!
क्या करें...
- ...पहले नहा लीजिये
कुछ लोगों को ओरल सेक्स इसलिए पसंद नहीं क्यूंकि उन्हें यह साफ़ सुथरा नहीं लगता। जी हाँ ये सही है अगर आपको ये ऐसे व्यक्ति के साथ करना हो जिसने कई दिनों से स्नान नहीं किया हो। लेकिन ऐसा कहाँ होता है? यदि आप और आपका साथी नियमित रूप से अपने शारीरिक साफ़ सफाई पर ध्यान देते हैं तो इस मुद्दे का सवाल नहीं उठाना चाहिए। - टेक्निक बदलिए
ओरल सेक्स चाटने और चूसने के बारे में है और ऐसा करने के विभिन्न तरीके और तकनीक हो सकते हैं। ये धीरे किया जा सकता है या फिर तेज़, सरलता से या फिर थोडा रफ। क्लाइटोरिस या लिंग के टिप पर केन्द्रित करके या पूरे भाग पर ध्यान देकर। अपनी जीभ को अलग गति से इस्तेमाल करके आप अपने पार्टनर को असीम आनंद दे सकते हैं। अंडकोष को हलके से चूस सकते हैं और सख्त लिंग को बहुत हलके से दांतों से कट सकते हैं। लेकिन धयन रहे की दांतों का प्रयोग बहुत हल्का और सावधानी पूर्वक होना चाहिए। यदि आपका साथी ओर्गास्म के करीब है तो जो आप कर रहे हैं वो करते रहे, उस वक़्त टेक्नीक बदलने से शायद मज़ा कम हो सकता है।
ओरल सेक्स की कोई सीमा नहीं, जब तक की आप और आपका पार्टनर इसे एन्जॉय कर रहे हैं। और वो एन्जॉय कर रहे है या नहीं ये उनके शरीर की प्रतिक्रिया से पता चल जायेगा। - 69 ट्राई करें
69 पोजीशन को समकालिक मुख मैथुन भी कहते हैं, जिसका अर्थ है दोनों का एक ही समय पर ओरल सेक्स। ये वाकई मज़ेदार हो सकता है, अगर कुछ चीज़ों का ध्यान रखा जाये तो।
इस पोजीशन के लिए सबसे आसान उपाय है की आप अपने साथी के ऊपर पीठ करके बैठे और धीरे से आगे झुक कर अपना मुह उनके लिंग के पास ले जाएँ। ऐसा करने पर स्वतः आपकी योनि उनके मुह की पहुँच में आ जाएगी। याद रखिये, ये पोजीशन गिव एंड टेक है। - आनंद लीजिये और आनंद दीजिये
वैसे शारीरिक सुख की अनुभूति में यदि आप खो जायें तो सबकुछ भूल कर सिर्फ आनंद लेनें में भी बुराई नहीं है। कुछ देर के लिए आपके मुह की जगह हाथ और उँगलियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। महिलाओं के लिए एक चेतावनी, यदि आप ओर्गास्म के निकट हैं तो अपना मुह लेंग से हटा लें। कहीं मदहोशी के उस पल में लिंग आपके मुह में हो तो आपके साथी के लिए आपका मज़ा सजा बन सकता है!
क्या नहीं करें...
- कंडोम न भूलें ओरल सेक्स के जरिए एसटीडी होने की संभावना हो सकती है। किसी पुरुष पर कंडोम या महिला पर डेंटल डैम का इस्तेमाल करके आप ओरल सेक्स को सुरक्षित बना सकते हैं। और सुरक्षित अधिक सुखद है क्योंकि आपको एसटीडी होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है!
- अपनी मर्ज़ी के खिलाफ ओरल सेक्स न करें
यदि आप ओरल सेक्स पसंद नहीं करते, तो ये करना बिलकुल ज़रूरी नहीं। अपने आप पर ऐसा करने के लिए दबाव डालने की कोई ज़रूरत नहीं है, सिर्फ इसलिए क्यूंकि आपके साथी की ऐसी मांग है। ओरल सेक्स का मज़ा तब ही है जब इसका मज़ा दोनों को बराबर आये।
''तो यदि आप इसके लिए 'ना' कहें तो आपके साथी को आपके इस फैसले की इज्ज़त करनी चाहिए। इसके विपरीत यदि आपको अपने साथी से ओरल सेक्स नहीं मिल रहा हिया तो इसके बारे में आराम से बात करने में कोई बुराई नहीं है। जानने की कोशिश करें की आपके साथी को आखिर इसमें क्या बुरे नज़र आती है और क्या आप ऐसा कुछ कर सकते हैं जिससे ये दोनों के लिए अच्छा अनुभव बन सके।
एक ज़रूरी सलाह ये है की यदि आप अपने साथी को ओरल सेक्स नहीं देते तो उनसे भी ये उम्मीद रखना सही नहीं है। - अफवाहों में यकीन ना करें
ओरल सेक्स से जुडी गलत धारणों की कोई कमी नहीं है। लेकिन यदि आप बचाव इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फ़िक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है। ओरल सेक्स का आपके गर्भवती होने या माहवारी की नियमितता से कोई नाता नहीं है। वीर्य से दांतों की सफेदी बेहतर नहीं होती. और हाँ, कुछ लोग कहते हैं की ओरल सेक्स से ओर्गास्म नहीं होता। ज़ाहिर है की उन्होंने शायद कभी ओरल सेक्स सही तरह से ट्राई नहीं किया!
क्या आपके पास भी कोई ख़ास टिप है इसमें जोड़ने के लिए? यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये।
92 टिप्पणियाँ
बातचीत में शामिल हों