Shutterstock/jekjob

हस्तमैथुन: पांच बड़े तथ्य

Submitted by Stephanie Haase on मंगल, 08/21/2012 - 06:21 बजे
हस्तमैथुन - लगभग सभी करते हैं, लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं करना चाहता।वो भी तब जब यह आपके शरीर के लिए अच्छा भी है और मजेदार भी!

लेकिन इसके साथ जुड़ी हैं कुछ मिथ्या। क्या हस्तमैथुन से आप अंधे हो जाते हैं?

क्या इसकी वजह से आपके बच्चा पैदा करने की श्रमता में कमी आएगी? और हस्तमैथुन आखिर करते कैसे हैं? जानिए हमारे पांच बड़े तथ्य; के इस भाग में।

हस्तमैथुन क्या है?

जब आप हस्तमैथुन करते हैं, तो आप अपने गुप्तांग को सहलाते हैं अपने आप को स्वयं सुख देने के लिए। अधिकतर आप यह तब तक करते हैं जब तक आप पूरी तरह उत्तेजित हो जाए और आपको ओर्गास्म हो जाये।

हस्तमैथुन सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका भी है सेक्स करने का। यह अपने शरीर को जानने का सबसे अच्छा तरीका भी है और अपनी पसंद और नापसंद जानने का भी। इसके ज़रिये आप अपने साथी को यह भी बता सकते हैं की आपको सेक्स में क्या पसंद आता है और क्या नहीं। और चाहे हस्तमैथुन के बारे में आपने कुछ भी सुना हो, सचाई यह है की इसको लेकर शर्मनाक महसूस करने वाली कोई बात नहीं!

हस्तमैथुन के बारे में और जानकारी लें। और क्या हस्तमैथुन से आप बीमार हो सकते हैं? पढ़िए आंटी जी क्या कहते हैं।

मिथ्या दूर करें

हस्तमैथुन को लेकर बहुत सारे मिथ्या है। लेकिन हमारा विश्वास करिए - हस्तमैथुन से आप ना तो अंधे होते हैं, ना पतले होते हैं और ना ही कमज़ोर महसूस करते हैं। जी हाँ, आप पागल भी नहीं होंगे! पेट में दर्द भी नहीं और ना ही बुखार। इस से आपकी प्रजनन श्रमता पर कोई असर भी नहीं पड़ता। और हाँ, हस्तमैथुन की कोई उम्र रेखा नहीं है। आप जब तक चाहे हस्तमैथुन कर सकते हैं और चाहे जितना भी, चाहे आप शादीशुदा हों या किसी रिश्ते में भी हों!

हस्तमैथुन के दौरान कल्पना करने में भी कोई बुराई नहीं है। आप हस्तमैथुन के दौरान उन चीज़ों के बारे में भी सोच सकते हैं जो शायद आप असल ज़िन्दगी में नहीं करते। यह भी बिलकुल नोर्मल है!

पढ़िए कैसे पाकिस्तान में एक डॉक्टर हस्तमैथुन से जुड़े मिथ्य को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

हस्तमैथुन क्यूँ?

तो अब जब हमने मिथ्य हटा दिए हैं, तो हम एक कदम आगे बढ़ाते हैं और आपको बताते हैं की हस्तमैथुन आखिर आपके लिए अच्छा क्यूँ है! यह आपके शारीरिक स्वास्थय के लिए अच्छा है और आपकी कामुक ज़रूरतों को पूरा करने का सुरक्षित तरीका भी, चाहे आपका साथी हो या नहीं। और अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो भी आप अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए हस्तमैथुन कर सकते हैं। आप यह खुद महसूस करेंगे की हस्तमैथुन आपको कितना आराम देगा और आपका मूड भी खुशमिजाज़ करेगा।

लड़कियों में हस्तमैथुन

हस्तमैथुन करने के लिए, अपनी योनि में ठीठीनी को उँगलियों से जलाये। जब आप उत्तेजित महसूस करेंगी तो आपको योनि में गीलापन महसूस होगा। आप इस गीलेपन का इस्तेमाल अपनी ठीठीनी को और संवेदनशील बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ठीठीनी को रगड़ने से आप चरम आनंद/ ओर्गास्म महसूस करेंगे. आप पानी की धार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ओर्गास्म पाने के लिए और वाइब्रेटर या डिल्डो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ठीठीनी को सहलाने के लिए।

और हाँ, क्यूंकि आप हस्तमैथुन करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं की आप वर्जिन नहीं हैं। हाँ, हो सकत है की आपका हाईमन फट जाए, लेकिन यह तो काफी और वजहों से भी हो सकता हैं और होता भी है, और इसका मतलब यह नहीं होता की आपने अपनी वर्जिनिटी खो दी।

पढ़िए लड़कियों के हस्तमैथुन पर और जानकारी. और वर्जिनिटी से जुड़े मिथ्या भी।

लड़कों में हस्तमैथुन

अपने लिंग को हाथ में पकड़िए या अपनी उँगलियों के बीच। फिर अपने लिंग को ऊपर नीचे करते हुए सहलाए। जब आप पूरी तरह उत्तेजित महसूस करेंगे तो आपके लिंग से एक सफ़ेद द्रव बाहर निकलेगा, जो की लिंग को और संवेदनशील बना देगा। आप अपने थूक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं अपने हाथ से लिंग को ऊपर नीचे करते समय।

जब आप उत्तेजित महसूस करें, तो स्पीड और प्रेशर अलग-अलग करके देखे, जब तक की आप चरम आनंद/ओर्ग्सम ना महसूस करें।

लड़कों में हस्तमैथुन पर और जानकारी

तो क्या हमने हस्तमैथुन को लेकर सारी बातें कर ली? ना! आखिर इतना बड़ा और ज़रूरी विषय है यह। तो और बहुत सारी जानकारी आपको देंगे इस विषय पर अगले हफ्ते!

'पांच बड़े तथ्य' श्रंखला के अन्य लेख

हस्तमैथुन पर अधिक जानकारी

हस्तमैथुन पर अन्य लेख