उनकी बेटी के जन्म के बाद भी जब बैडरूम का अनुभव कुछ बेहतर न हो सका तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह लीI स्त्री रोग विशेषज्ञ ने लीसा से कई सवाल करने के बाद निष्कर्ष निकला और कहा,"लीसा, क्या तुम्हे एहसास है की तुम अभी भी वर्जिन हो?" लिंग के योनि में प्रवेश करने का डर बहुत सी महिलाओं के लिए सेक्स लगभग नामुमकिन बना देता हैI
वर्जिन माँ
आप सोच रहे होंगे की ये कैसे संभव है की लीसा माँ बनने के बाद भी वर्जिन है? उनकी डॉक्टर ने पाया की उसे वजैनिस्मस है, जिसमे महिला के योनि के बाहर का भाग उसके नियंत्रण से पर सिकुड़ जाता हैI जब किसी महिला को यह तकलीफ हो तो सेक्स बहुत पीड़ादायक एहसास बन जाता है और मांसपेशियों की अकड़न इसे और मुश्किल बना देती हैI
कुछ दुर्लभ मामलों में ये भी संभव है महिला गर्भवती हो गयी जबकि असल में लिंग योनि के भीतर प्रविष्ट नहीं हुआ था, लिंग के योनि के नज़दीक होने के कारण स्खलित हुआ वीर्य अंदर प्रवेश कर गया और गर्भ ठहर गयाI चिली में किये गए सर्वे के परिणाम काफी दिलचस्प हैं जिसमे पाया गया की 260 में से 10 महिलाओं की यही कहानी थीI ये सभी महिलाएं गंभीर रिश्ते में थी और अपने पार्टनर के साथ सेक्स में मुश्किल होने के कारण डॉक्टर से मिली थीI
डर
वजैनिस्मस की वजह से होने वाली अकड़न असल में प्रविष्ट होने से पहले की ही है- चाहे वो से के दौरान हो, या गयेनेकोलॉजिस्ट के परिक्षण के दौरान हो या फिर सेक्स के ख्याल मात्र सेI इस से जूझने वाली महिलाओं ने अक्सर कभी हस्तमैथुन भी नहीं किया होताI
इस परेशानी की एक वजह है महिला के मन का डर कि जब उनका पार्टनर लिंग को योनि के भीतर डालेगा तो असहनीय दर्द होगाI कुछ महिलाओं में ये डर बिना सेक्स आज़माये ही बैठ जाता हैI उनकी धरना बन जाती है कि योनि का आकर लिंग के लिए बहुत छोटा है और इसलिए लिंग का प्रवेश दर्द का कारण बन जायेगाI और कई बार सामाजिक रूढ़िवादिता के चलते सेक्स के बारे में सही जानकारी कि कमी इस रोग कि वजह बन जाती हैI
सफल इलाज
लेकिन इस तकलीफ से जूझ रही महिलाओं के लिए शुभ समाचार हैंI इलाज जादू कि तरह काम करता हैI चिली के सर्वे में जो महिलाएं शामिल थी, डाक्टरी सलाह के बाद उन् सभी महिलाओं का सेक्स जीवन सामान्य हो गयाI
वजैनिस्मस का सही इलाज शारीरिक के साथ मानसिक उलझन को दूर करके ही संभव हैI भौतिक चिकित्सक महिलाओं को योनि कि मांसपेशियों कि अकड़न पर काबू पाने और दर्द से निजात पाने में सहायता कर सकता हैI वहीँ, मनोचिकित्सक सेक्स से जुडी सही और पूरी जानकारी देकर मन में अपने डर को ख़त्म करने में सहयोग कर सकता हैI
अपने सवाल यहाँ नीचे लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजियेI