Online dating - handing a red rose out of the tablet screen
Shutterstock / Dragon Images

ऑनलाइन डेटिंग के नुस्ख़े

द्वारा Sarah Moses मई 1, 10:02 पूर्वान्ह
ऑनलाइन डेटिंग को कैसे बदले हक़ीक़त में? आगे पढ़िए वैज्ञानिक सुझाव जो 86 विविध शोध पर आधारित हैI

जिन लोगों ने ऑनलाइन डेटिंग पर हाथ आजमाया हुआ है उन्हें पता होगा की कई बार यह काफ़ी निराशाजनक होती हैI हज़ारो लोगों में से कुछेक को चुनना, उन्हें निमंत्रण भेजने के बाद उनकी स्वीकृति का इंतज़ार करना, उसके बाद उनसे घंटो बातें करनाI इतने पापड़ बेलने के बाद भी इस बात की गारंटी नहीं है की आपकी किस्मत पलटेगीI

शायद इसीलिए, एक वैज्ञानिक जिसे खुद ऑनलाइन डेटिंग में नाकामयाबी हासिल हुई थी, ने निश्चय किया कि वो विज्ञान का सहारा लेकर यह निष्कर्ष निकालेगा कि कैसे ऑनलाइन डेटिंग में सफलता कि सीढ़ियाँ चढ़ेI उसने एक दूसरे विज्ञानिक के साथ मिलकर इस विषय पर रिसर्च करना शुरू कर दियाI

ऑनलाइन डेटिंग पर इंटरनेट पर जितना भी मसाला उन्हें मिला, उसे उन्होंने इकठ्ठा करना शुरू कियाI सारी छानबीन करने के बाद उन्होंने 86 ऐसी शोध ढूंढी जो विविध प्रकार के कार्य क्षेत्रो से थीI इनमे मनोविज्ञान, सामजिक शास्त्र और कंप्यूटर विज्ञान से जुड़ी रिसर्च शामिल थीI यह सब करने के बाद दोनों ने सभी 86 को सुनियोजित ढंग से लगाया और इस नतीजे पर पहुँचे कि ऑनलाइन डेटिंग में सफलता के लिए क्या करें और क्या ना करेंI

सही नाम

हज़ारो, लाखो चेहरों के बीच में कोई आपको क्यों चुनेगा? कैसे लोगों का ध्यान आप पर केंद्रित हो? चलिए नाम से ही शुरुआत करते हैI शोधकर्ताओं के अनुसार आपका नाम आपके व्यक्तित्व को लोगों तक पहुचाने का एक अभिन्न अंग है, तो कोई ऐसा नाम चुनें जिसमे कुछ भी नकारात्मक ना होI यह भी ज़रूरी है की आपका नाम का पहला अक्षर वर्णमाला के पहले भाग के अक्षरो में से होI

दोनों वैज्ञानिकों ने यह भी जाना कि पुरुषो और महिलाओ को अलग तरह के नाम आकर्षित करते हैI जहाँ पुरुष ऐसी महिलाओ को चुनते है जिनके स्क्रीन नाम से उनकी शारीरिक विशेषतायें वर्णित होती है, वही दूसरी ओर महिलाएं उन नामो को क्लिक करती है जिनसे उन्हें लगता है कि वो पुरुष बुद्धिमान हैI

सही फ़ोटो

अपनी प्रालेख फ़ोटो चुनते समय यह ध्यान रखें कि एक मुस्कुराता हुआ चेहरा गहरा प्रभाव डालता है, इसी प्रकार अगर फ़ोटो में आपका सर हल्का बाएं या दायें कि तरफ झुका हुआ हो तो यह भी आपकी सुंदरता में चार चाँद लगता हैI रिसर्च के अनुसार जिन महिलाओ की पौशाक लाल रंग कि होती है उन्हें ज़्यादा क्लिक मिलते हैI (एक दूसरी रिसर्च के अनुसार, जो महिलायें शारीरिक सम्बन्ध कि इच्छुक होती है वो लाल पहन कर आती है ओर यह बात पुरुषो को खासी पसंद आती है)

बाकी फ़ोटो भी ऐसी होनी चाहिए जिनमें आप लोगों के साथ खूब मज़े करते नज़र आ रहे होI ओर पुरुषों के लिए बेहद ज़रूरी बात, अगर आप किसी फ़ोटो में महिलाओ से घिरे हो, खासकर वो जिनमें वो हँसती हुई नज़र आ रही हो तो सच मानिए कि यह फ़ोटो आपको लोकप्रियता के पायदान पर सबसे ऊपर ले जा सकती है।

सही वर्णन

शोधकर्ताओं का मानना है कि कि जब आप अपने बारे में विवरण करे तो ध्यान रखे की उसमे लिखी बातें सत्य होI, उसमे गलतियां ना हो और वो सकारात्मक ढंग से लिखा गया हो।

आदमियों को वो औरतें पसंद आती है जो शारिरिक स्वस्थता को लेकर गंभीर हो। महिलाएं उन पुरुषो में दिलचस्पी दिखाती है जिन्होंने लिखा होता है कि वो बहादुर है, बुलंद होंसले वाले है और जिन्हें जोखिम लेना पसंद है। आप कितने दयालु है और कितना दूसरो के लिए सोचते है, इस बात से आजकल कि महिलाएं इतनी प्रभावित नहीं होती।

रिसर्च के मुताबिक़ अगर आप मज़ाकिया है तो लोग आपको पसंद करेंगे - फ़िर चाहे आप पुरुष हो या औरत।

जो भी आप लिखे, 70:30 मन्त्र को ना भूले। वैज्ञानिकों का कहना है कि 70 प्रतिशत समय आप अपने और अपनी खूबियों के बारे में बात करें और 30 प्रतिशत समय इस बात को दे कि आप अपने जीवनसाथी के अंदर क्या ढूंढ रहे है।

कैसे जाएं पहली मुलाक़ात पर

एक बार जब आप अपने संभावित प्रेमी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो गए तो पहली मुलाक़ात तक बात को कैसे बढ़ाये?

शोधकर्ताओं के अनुसार उन्हें एक निजी सन्देश भेज कर बताएं कि आप को उनके या उनकी फ़ोटो के बारे में कौनसी बात पसंद आई। आप हलके फुल्के मज़ाक के साथ भी बातचीत शुरू कर सकते या फिर अपनी वार्तालाप को कोई नटखट शीर्षक दे सकते है। जो भी करे बस यह ध्यान रखे कि उन्हें आपकी बातें चापलूसी ना लगे।

अगर आप उनसे ज़वाब निकलवाने में कामयाब हो गए तो समझ जाइए कि आपके पास मौक़ा है इस बाज़ी को जीतने का। रिसर्च ने यह भी पाया कि जब आप किसी से ऑनलाइन बात कर रहे होते है तो जल्दी जलदी ज़वाब देने से घबराएं नहीं - आपकी आतुरता से सामने वाला किसी गलत निष्कर्ष पर नहीं पहुँचेगा।

सवाल ऐसे पूछे जिनसे बात आगे बड़े ना कि ऐसे जिनका ज़वाब केवल हाँ या ना हो। अच्छा सवाल चाहिए? "आपको मेरी फ़ोटो में क्या पसंद आया" यह एक बढ़िया सवाल है क्योंकि इससे काफ़ी सकारत्मक ज़वाब आने की गुंजाइश है।

बातचीत के इस मुक़ाम पर पहुँच पर ज़रूरी है कि आप अपने बारे में कुछ निजी बातें उनको बताएं। अपनी बातों में स्वछँदता और हास्य का पुट डालना एक अच्छा विचार है, इससे लोगों के बीच में दूरियां कम होती है।

शोधकर्ता कहते है कि आप सामने वाले को पसंद करते है इसका खुलासा धीरे धीरे करे और छोटे छोटे इशारे देते रहे। यहाँ ध्यान रखें कि उन्हें यह भी न लगे कि आप बात आगे बढ़ाने में कतई इच्छुक नहीं है।

अगर आप किसी को पसंद करते है और आपकी बातचीत शुरू हो गयी है तो मिलने में ज़रा भी देर ना लगाइये क्योंकि रिसर्च के अनुसार लोग जितना जल्दी मिलते है उनके सफ़ल होने के आसार ज़्यादा होते है।

ऑनलाइन डेटिंग करने की 10 सलाह

1. ऐसा नाम चुनें जिसमे कुछ भी नकारात्मक ना होI यह भी ज़रूरी है की आपके नाम का पहला अक्षर वर्णमाला के पहले भाग के अक्षरो में से होI

2. जब आप अपने बारे में विवरण करे तो ध्यान रखे की उसमे लिखी बातें सत्य होI

3. 70:30 मन्त्र को ना भूले। 70 प्रतिशत समय आप अपने और अपनी खूबियों के बारे में बात करें और 30 प्रतिशत समय इस बात को दे कि आप उन्हें बताएं कि आप अपने जीवनसाथी के अंदर क्या ढूंढ रहे हैI

4. आप मज़ाकिया है, यह दिखाएँI केवल लिखे नहीं I

5. निजी सन्देश भेज कर बताएं कि आप को उनके या उनकी फ़ोटो के बारे में कौनसी बात पसंद आई।

6. जल्दी ज़वाब देने से घबराएं नहीं - आपकी आतुरता से सामने वाला किसी गलत निष्कर्ष पर नहीं पहुँचेगा।

7. सवाल ऐसे पूछे जिनसे बात आगे बड़े ना कि ऐसे जिनका ज़वाब केवल हाँ या ना हो।

8. आपको अपने संभावित साथी में कितनी दिलचस्पी है इस बात को रहस्य रखेI

9. पहली मुलाक़ात पर जाने में ज़्यादा समय ना लगाएंI

10. आपका प्रालेख उन लोगो के प्रालेख से मिलता जुलता होना चाहिये जो आपको आकर्षक लगते हैI

स्रोत्त: An evidence-based approach to an ancient pursuit: systematic review on converting online contact into a first date, Khalid S Khan, Sameer Chaudhry

क्या आपने कभी ऑनलाइन डेटिंग करने की कोशिश करी है I किसी और के प्रालेख को पढ़कर कौनसी बातें आपको दिलचस्प लगी? यहाँ लिखिए या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>