dating app love
Shutterstock / woottigon / Daxiao Productions / Love Matters

कौन होगा सबसे अच्छा टिंडर डेट?- रिसर्च ने किया ख़ुलासाI

द्वारा Sarah Moses जून 28, 05:47 बजे
टिंडर से और वहां मिलने वाले लोगों से थक गए हैं? हाल ही में की गयी रिसर्च से पता चला है कि कौन होगा आपके लिए सर्वश्रेष्ठ, वो भी बिना तस्वीर पर ध्यान दिएI खा गए ना चकरा? पढ़ें आगेI

यदि आप भी बाकी लोगों की तरह हैं तो शायद आप भी सबसे आकर्षक व्यक्ति को डेट करना चाहेंगेI अब इसमें आपका कोई दोष नहीं हैं, क्यूंकि अनुवांशिक रूप से यह हमारी मजबूरी है कि हम हमेशा सुंदरता को ही तरजीह देते हैंI ऐसा इसलिए क्यूंकि हमें लगता है कि सुन्दर व्यक्ति के वंशाणु अच्छे होते हैं और उनके साथ रिश्ता बनाने से हमारे बच्चे भी स्वस्थ और सुंदर होंगेI इसके अलावा एक डेटिंग एप पर आप तस्वीर देख कर ही चुनाव कर सकते हैंI दूसरा कोई विकल्प जो नहीं हैI कम से कम तब तक जब तक आप उस व्यक्ति से मिलते नहींI

शायद हैI अमरीका में की गयी एक शोध के अनुसार, केवल तस्वीर देखकर अपना जीवनसाथी चुनने से खराब रणनीति कुछ नहीं हो सकतीI

अजनबियों का मूल्यांकन

अध्ययन में, शोधकर्ता इस बात पर ध्यान देना चाहते थे कि किसी से मिलने के बाद उस व्यक्ति की आकर्षकता आपकी नज़रों में कितनी और कैसे बदल जाती हैI उन्होंने छात्रों के 65 जोड़ों को तीन समूहों में विभाजित किया। विपरीतलिंगी पुरुषों और महिलाओं के पहले समूह ने दूसरे लड़के और लड़कियों (लड़कियों ने लड़को को, और लड़को ने लड़कियों को) को एक से 10 के पैमाने पर अंक दिएI

उसके बाद उन्हें उन लोगो से असल में मिलवाया गयाI दस मिनट की बातचीत के बाद, उन्होंने एक बार फिर तस्वीरों को रेट किया और शोधकर्ताओं को बताया कि क्या वो व्यक्ति उन्हें अच्छा लगा या नहींI और अगर लगा तो क्या वो उसे डेट भी करना चाहेंगे या फ़िर उसके साथ केवल सेक्स करके ही खुश हैं?

इस बीच, बाकी दो समूहों के छात्रों ने मिलने से पहले अपने भागीदारों को रेट नहीं किया।

मिलकर ज़्यादा सुन्दर

इतनी सारी मेहनत करने के बाद जो पहला सबक शोधकर्ताओं ने सीखा, वो था: किसी से आमने-सामने मिलने के बाद आपको एक व्यक्ति कहीं ज़्यादा आकर्षक लग सकता है! यह ज्यादातर उन लोगों के लिए सही है जिनकी तसवीरें ऑनलाइन अच्छी नहीं दिखतीI वहीं जो लोग बाकियों को तस्वीरों में ही आकर्षक लग गए थे, मिलने के बाद उनकी रेटिंग में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं आया थाI

शोधकर्ता जेफरी हॉल ने लव मैटर्स को बताया कि इसका कारण था, 'प्रभामंडल प्रभाव' (halo effect)I  लोग मान लेते हैं कि जो लोग वाकई आकर्षक होते हैं उनमे कई और सकारात्मक गुण ज़रूर होंगे - हम सोचते हैं कि वे बहुत अच्छे हैं। लेकिन असलियत में ऐसा होना कतई ज़रूरी नहीं हैI जब हम उनसे मिलते हैं तो हमें समझ आ जाता है कि है वो भी हम और आप जैसे सामान्य लोग ही हैंI

शायद यही वजह है कि बेहद आकर्षक लोगों से हमारी अपेक्षाएं बहुत ज़्यादा बढ़ जाती हैं, इतनी ज़्यादा कि वास्तविक जीवन में वो बेचारे उन्हें पूरा ही नहीं कर पातेI दूसरी ओर, कम आकर्षक लोगों से अपेक्षाएं भी कम होती हैं और शायद यही वजह है कि उनसे मिलने के बाद हमे वो और अच्छे लगने लग जाते हैं, और सुन्दर भीI  डॉ हाल कहते हैं, "जब हम उन लोगों के साथ बातचीत करते हैं तो हमें पता चलता है कि,अरे वाह यह कितने शानदार व्यक्ति है और शायद इसीलिए वो और आकर्षक भी लगने लगते हैंI" अब मुझे समझ आया कि ऐसा लोग क्यों कहते हैंI

आपके व्यक्तित्व की दो खूबियां, जो आपको और आकर्षक बनाती हैं

एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के दो पहलु ऐसे होते हैं जिनके बारे में आप तभी जान पाते हैं जब आप उनके साथ असल ज़िंदगी में समय बिताते हैं - डॉ हॉल की रिसर्च ने दर्शाया कि यह पहलु ऐसे हैं कि इनकी वजह से संभावित साथी आपको और आकर्षित लग सकता हैI

1. 'समाज में पसंद किया जाना': जिसे सब पसंद करते हों और जिसमे एक अच्छा दोस्त बनने के सभी गुण होI

2. एक बेहद खुशमिज़ाज़ व्यक्ति जिसके साथ सभी वक़्त गुज़ारना चाहते होंI

समय उन्हें जाने में बिताये, उनकी फोटो निहारने में नहीं

टिंडर पर साथी चुनने के लिए तीन प्रमुख सुझाव

एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जानने पर ध्यान केंद्रित करें, ना कि फोटो पर। अगर आप को लगता है कि वो आपको पसंद आ सकते हैं तो सम्बन्ध आगे बढ़ाने की दिशा में और काम करेंI अगर आपको नहीं लगता है कि तस्वीर वाला व्यक्ति विशेष रूप से आकर्षक हैं, तो भी इस पर पुनः विचार करें, क्यूंकि जब आप उनसे मिलेंगे तो हो सकता है कि वे आपको और आकर्षित लगें!

अगर आपको तस्वीर में मौजूद व्यक्ति बेहत खूबसूरत दिख रहा है तो इसका अर्थ यह ना निकालें कि आप दोनों की बहुत अच्छी पटेगीI अगर उनका व्यक्तित्व आपको पसंद नहीं आया तो आपको निराशा भी हो सकती है और उनको लेकर आपकी भावनाएं कम हो सकती हैंI

मिलने से पहले, मन ही मन किसी को भी 10 में से अंक ना देना शुरू करें, और ना ही किसी और से उनकी तुलना करेंI ऐसा करने से आगे चलकर आपको निराशा हो सकती हैI

अगर किसी का व्यक्तित्व शानदार है तो इससे आपके द्वारा किये गए उनके शारीरिक आकर्षण के मूल्यांकन पर भी फ़र्क़ पड़ता हैI

अत्याधिक विकल्प

जिन दो समूहों ने मिलने से पहले अपने पार्टनर को रैंक नहीं किया था, उनका ध्यान डेट का लुत्फ़ उठाने में ज़्यादा और इस बात पर कम था कि उनका साथी कैसा दिख रहा हैI I अगर अपनी डेट को पूरी तरह चौपट करना चाहते हैं तो अपने साथी का पहले से मूल्यांकन करना और उसकी तुलना दूसरो से करना अच्छा विचार हो सकता हैI लेकिन जहाँ तक हम समझते हैं, आप ऐसा तो नहीं करना चाहेंगेI ज़रा सोचिये कि आप किसी के साथ बैठे हैं और मन में एक आवाज़ गूँज रही हो,"अगर मैं किसी और के साथ होता या होती तो शायद ज़्यादा मज़ा आ रहा होता।"

डॉ हॉल कहते हैं, 'आपको यह भ्रम है कि ये सभी विकल्प आपके जीवन को बेहतर बनाने जा रहे हैं या

फ़िर आपके चुनाव को बेहतर बनाने जा रहे हैं।' लेकिन इसके विपरीत 'यह आपको केवल निराश बनाते हैं और मेरा अध्ययन कहता है कि अंत में जब आप किसी को चुनते भी हैं तो उपरोक्त कारणों की वजह से उस व्यक्ति के साथ आपकी बातचीत भी उतनी अच्छी नहीं होती जितना उसे होना चाहिए।'

व्यक्तित्व पर ध्यान दें, शक्ल पर नहीं

तो फ़िर ऑनलाइन डेटिंग करने वालो को क्या करना चाहिए? सबसे पहले तो धीरे-धीरे कदम बढ़ाने चाहिएI डॉ हॉल सुझाव देते हैं, 'एक समय में ज़्यादा लोगों को डेट मत करोI कुछेक के साथ ही समय बिताओ और कोशिश यह करो कि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा जानोI उन बातों पर गौर करो जिनसे यह पता चलेगा कि उस व्यक्ति के साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी कैसी होगी - उनकी प्राथमिकताएं, उनकी जीवनशैली और वे चीज़ें जो शायद एक तस्वीर से ज्यादा मायने रखती हैं।

सन्दर्भ:

प्री- एंड पोस्ट इंटरेक्शन फिजिकल अत्त्रक्टिवनेस रेटिंग्स एंड एक्सपीरियंस-बेस्ड इम्प्रेशंसI कम्युनिकेशन स्टडीज -डॉ जेफरी हॉल

डेटिंग को लेकर मन में कुछ सवाल कुलबुला रहे हैं? अभी जुड़े हमारे चर्चा मंच सेI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>