क्या करें...
- अपनी हाल की फोटो लगाएं
साफ़ और आकर्षक फोटो अपनी प्रोफाइल पर लगाकर आप अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। लेकिन अपनी फोटो को ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर के उपयोग की अति न करें। आपको आपकी प्राकर्तिक रूप रंग के आधार पर भी लोग मिल जायेंगे और आप नहीं चाहेंगी की आपकी फोटोशॉप वाली तस्वीर को देख कर उनकी उम्मीद ऐश्वर्य राय की हो जाये, अगर आप वाकई इतनी सुन्दर हैं तो बात अलग है।
- हलके कदम बढ़ाएं
अपने कदम इस दिशा में आराम से बढ़ाएं, चाहे आप दोनों का जुड़ाव कितना ही अच्छा क्यों न हो। जैसे असल ज़िन्दगी में हम आपको सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह देते हैं, वैसे ही ऑनलाइन डेटिंग भी सावधानी से आगे बढ़ाई जाये तो बेहतर है। पहले ईमेल और चाट के ज़रिये ये सुनश्चित कर लें की आप दोनों एक दुसरे के साथ सहज हैं और दिलचस्पी भी है, उसके बाद फोन नंबर की बरी अन्य दें। ज्यादा जल्दबाजी दूसरे व्यक्ति को अजीब लग सकती है। एक दूसरे के साथ इंटरनेट पर सहज हो जाने के बाद ही मुलाकात करने का फैसला लें।
- अपनी उम्मीदों के बारे में ईमानदारी बरतें
ऑनलाइन डेटिंग की एक अच्छी बात ये है की आप असल मुलाकात से पहले ही कई मुश्किल सवालों और अपेक्षाओं को स्पष्ट कर सकते हैं। तो चाहे आप का एजेंडा फ़्लर्ट करने का हो या लम्बे गंभीर रिश्ते का, अपनी मंशा पहले ही स्पष्ट कर लेना बेहतर है। इस से ये बात भी सुनिश्चित हो जाएगी कि आप दोनों का उद्देश्य एक ही होगा और मन में कोई संदेह नहीं रहेगा।
क्या नहीं करें...
- वो बनने कि कोशिश जो आप नहीं हैं
अक्सर हमारा ऑनलाइन रूप असली रूप से बेहतर और ज़्यादा प्रभावशाली होता है। और हालाँकि अपने आप को बेहतर दर्शाने में कोई बुराई नहीं लेकिन ईमानदारी हमेशा अच्छी आदत है। तो यदि आप को किताबें पढ़ने और दरिया के किनारे टहलने का शौक असल में नहीं है, तो सिर्फ अपने को बेहतर दर्शाने के प्रयास में अपनी प्रोफाइल पर अपना झूठा रूप प्रस्तुत करना समझदारी नहीं है। शायद ऐसा करने से आपके पल्ले कोई ऐसा व्यक्ति पद जाये जिससे आपकी पसंद बिलकुल न मिलती हो।
- खुद को जोखिम में डालना
सुरक्षित ऑनलाइन डेटिंग का पहला नियम है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें। यदि तस्वीरों का आदान प्रदान या सेक्स चाट करना आपको पसंद नहीं है, तो किसी दबाव में आकर ऐसा बिलकुल नहीं करें। अपने दफ्तर या घर का पता किसी अनजान व्यक्ति को ना दें। पहली या फिर शुरुवात कि कुछ मुलाकात किसी सार्वजानिक स्थान पर ही करें और अपने किसी दोस्त या परिवार सदस्य को इस बारे में जानकारी देकर ही मुलाक़ात करें। अपनी सुरक्षा के साथ समझौता करना मूर्खता है।
- अंगप्रदर्शन
जब आप असल डेटिंग के दौरान अपनी पहली मुलाकात पर बिना शर्ट पहने नहीं जाते तो ऑनलाइन डेटिंग पर भी आप को ऐसा करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। जहाँ कुछ लोगों को ऐसा करना सहजता का चिन्ह लगेगा वहीँ कुछ लोगों को ये अजीब भी लग सकता है। यदि आपको अपने फिगर पर नाज़ है तो कोई बढ़िया सी फोटो पूरे कपड़ों में भेज दें जिसमे आपका फिगर प्रदर्शित हो रहा हो, शरीर नहीं।
क्या आपके पास इस सम्बन्ध में कोई और टिप्स हैं? यहाँ अपने विचार लिखें या फेसबुक पर इस चर्चा में हिस्सा लें।