Young couple
Blend Images/Shutterstock

कैसे कर बैठी मैं अपने बॉयफ्रेंड के सबसे अच्छे दोस्त से प्यार

द्वारा Josephine Dias फरवरी 16, 10:21 पूर्वान्ह
अपूर्वा अपने कॉलेज में एक सीनियर से प्यार करती थीI उन दोनों को उस लड़के के सबसे अच्छे दोस्त ने मिलवाया थाI लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कुछ सालों बाद अपूर्वा अपने सीनियर से रिश्ता तोड़ उसके उसी दोस्त से नाता जोड़ बैठी? आइये इस बारे में और जाने...

31 वर्षीय अपूर्वा मोरे (परिवर्तित नाम) पुणे में रहती हैं और एक कॉपी राइटर हैंI

पहली नज़र का प्यार

अगर आपने हम दिल दे चुके सनम देखी है तो आपको मेरी कहानी थोड़ी जानी पहचानी लगेगीI यह बात अलग है कि मैं ऐश्वर्या राय जितनी खूबसूरत नहीं हूँ और ना ही इस कहानी में किसी की शादी हुई थीI इस कहानी की शुरुआत होती है कॉलेज मेंI जब मैं अपने सीनियर पर पहली नज़र में लट्टू हो गयी थीI

वो एक कम बोलने वाला शर्मीला सा लड़का था और अपने कुछ गिने-चुने दोस्तों के साथ ही रहता थाI मेरी उससे बात करने की सारी कोशिशें नाकाम रही थीI जब भी मैं बात करने की कोशिश करती थी, वो मेरी बात सुनता, थोड़ा मुस्कुराता और कोई ना कोई बहाना बनाकर चल देताI यह सब दो महीने चला  और उसके बार-बार यही करने से मुझे समझ आ गया था कि यहाँ दाल नहीं गलने वालीI

कैसे जीती मैंने दिल की यह बाज़ी

उसके एक दोस्त को (इसका नाम एक्स रख लेते हैं) इस पूरे मामले की खबर थीI वो दोनों हमेशा साथ रहते थे तो हो ना हो उसे यह एहसास था कि मेरे दिल पर क्या बीत रही थीI

एक दिन एक्स ने मुझसे लम्बी बातचीत की जिसका मर्म यह था कि उसका दोस्त बेहद शर्मीला किस्म का लड़का है और उसे पता नहीं है कि ऐसे मामलों में कैसे पेश आना चाहिएI उसने कहा कि उसे थोड़ा वक़्त चाहिए और वो मेरी बात उस लड़के तक पहुंचाने में मेरी मदद करेगाI उस दिन से पहले हम दोनों ने शायद ही कभी बात की हो लेकिन उसकी कही यह बात मेरे दिल को छू गयी थीI

अगले कुछ हफ़्ते मिस्टर एक्स ने मुझे यह बताया कि अपने प्यार के सामने मुझे कैसे पेश आना हैI उसने मुझे सब कुछ बताया कि, उससे कैसे बात करनी है? कहाँ उससे मिलना है? उसके आसपास हर बार मेरी उपस्थिति के पीछे क्या बहाना होना चाहिए? वगैरह वगेरह.. आज सोच के थोड़ा अजीब लगता है लेकिन उस समय मैं उसके प्यार में पागल थी और यह सब कुछ ठीक लग रहा थाI

सच हुआ सपना

इन 'कोचिंग क्लासों' की वजह से मैं और मिस्टर एक्स काफ़ी समय एक साथ बिताने लगेI हम कैंटीन में घंटो चाय पर बातें करते थे और एक दो बार तो शॉपिंग पर भी गए थेI शायद इसी वजह से हम दोनों बहुत जल्दी काफ़ी अच्छे दोस्त बन गएI

वो हमेशा अपने सुझावों के साथ तैयार रहता थाI वो पढ़ने में अच्छा था और उसने कई बार प्रोजेक्ट्स बनाने में मेरी मदद भी की थीI वो कहानी सुनाने में माहिर था और बेहद सुलझा हुआ इंसान थाI कई लोगों को लगता था कि हम डेट कर रहे हैं और यह सुनकर मैं हँसे बिना नहीं रह पाती थी!

एक्स के सुझाव और मदद रंग लायी थीI मेरा प्यार मुझ पर ध्यान देने लगा था और अब वो मुझे देखकर असहज नहीं महसूस करता थाI एक दिन उसने पूछा कि क्या वो मुझे डिनर के लिए ले जा सकता था, जिसे सुनकर मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं थाI उसके बाद तो हम कई बार डेट पर गए और जल्द ही हमारा रिश्ता शुरू हो गयाI

शक़ की शुरुआत 

हम दोनों का रिश्ता चार साल चलाI उसके बाद मेरे बॉयफ्रेंड की दूसरे शहर में नौकरी लग गयी थीI हम दोनों अब एक लम्बी दूरी वाले रिश्ते में थे जिसे निभाना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन सौभाग्यवश एक्स अभी भी मेरे आसपास था और मेरा खूब ख्याल रखता थाI

एक दिन मेरे बॉयफ्रेंड ने बताया कि मेरा एक्स के साथ इतना समय बिताना उसे पसंद नहीं हैI उसने कहा कि उसे हमेशा से यही लगता था कि हम दोनों के बीच में कुछ चल रहा हैI उसकी बात ने मुझे बहुत ठेस पहुंचाई थी और मैंने अगले ही दिन उससे रिश्ता तोड़ लियाI मैं ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहती थी जिसे मुझ पर भरोसा नहीं थाI

सही समय पर सही आदमी

मेरा दिल टूट चूका थाI और इस मुश्किल घड़ी में एक बार फिर एक्स ने मेरा भरपूर साथ दियाI उस टूटे रिश्ते से उबरने में मुझे महीनो लग गए लेकिन उस दौरान मुझे एहसास हुआ कि एक सच्चा दोस्त क्या होता हैI उसने कभी मेरा फायदा उठाने की कोशिश नहीं कीI हालांकि उसने कभी भी अपने दिल की बात मुझे नहीं बताई लेकिन उसके हाव-भाव से मुझे पता चल गया था कि उसके अंदर क्या चल रहा हैI

उसने अपनी बात कहने की लिए पूरे आठ महीने इंतज़ार किया, शायद वो मुझे मेरे पुराने रिश्ते से बाहर आने की लिए पूरा वक़्त देना चाहता थाI जब उसे लगा कि मैं एक नयी शुरुआत की लिए तैयार हूँ उसने तभी मुझसे पुछा और मैंने भी झट से हाँ कह दिया

कितनी अजीब बात है कि मैंने इसकी मदद ली थी इसके दोस्त को पाने के लिए और आज छ साल के बाद इसके उसी दोस्त की वजह से हम साथ हैंI

आपकी लव स्टोरी में क्या ख़ास है? अपने अनुभव हमसे फेसबुक पर साझा करें या हमारे फोरम जस्ट पूछो पर बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>