mocker_bat

डेटिंग के बारे में कुछ बातें ख़ास लड़कों के लिए

क्या आप जानने चाहते है की लड़कियों को कैसे नहीं पटाया जाए? एक्सपर्ट्स से पूछिए: सिंगल लड़कियां, जी हाँ वो लड़कियां जो किसी रिश्ते में नहीं हैं। कुछ लोगों को लिए डेटिंग बाए हाथ का खेल होता है, पर कुछ लोगों को इसमें थोड़ी मदद की ज़रूरत पड़ती है।

वो भी यह जानने के लिए की आखिर हम क्या गलत कर रहे हैं। हमने पांच महिलाओं से पूछा की आखिर लड़कों को लड़कियां पटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए। इस बारे में हमने कुछ टिप्स ली - कुछ ज़रूरी टिप्स।

ज़बरदस्ती पीछे ना पड़ो

रेशमी (बदला हुआ नाम) एक प्रोग्राम संयोजक हैं।

लगातार पीछे पड़े रहो - लड़कों के लिए एक सबसे बड़ा झूठ है जिसे वो सच मानने की कोशिश करते रहते है। अगर आपके बार-बार पीछा करने के बावजूद भी आपको ये सिग्नल मिल रहा है की लड़की को आप में कोई रुचि नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं की आप और ज्यादा कोशिश करते रहे। इसका मतलब है की अब यह कोशिश आप बंद कर दें। और अगर आपने यह ज़बरदस्ती पीछा करने वाली  टिप्पणी बोलीवुड से सीखी हैं तो प्लीज इसे दिमाग से बिलकुल निकाल दें। यह लड़कियो को सिर्फ परेशान करने का एक तरीका है, उनका दिल जीतने का नहीं।

ये समझने के लिए की लड़की आपमें रुचि दिखा रही है या नहीं, प्लीज उस लड़की का  रिएक्शन (प्रतिक्रिया) को अच्छे से समझने की कोशिश करें।

अमीर और ज्यादा आच होने का झूठा नाटक ना करें।

कमिय (बदला हुआ नाम) एक वेब डेवेलपर हैं।

मैं किसी को इम्प्रेस करने का प्रयास करने के विरोध में बिलकुल नहीं लेकिन मैंने ऐसी मुलाकातें भी देखी हैं जहाँ लड़के इम्प्रैशन के प्रयास में खुद को बेवक़ूफ़ साबित कर बैठते हैं।
अपने आपको उतना ही पेश करें जितने आप हैं। ज़्यादा अमीर, समझदार और अच्छा दिखने के चक्कर में कई बार हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिस से ये सब नाटक जैसा लगने लगता है।
 
कॉमेडियन मत बनिए
 
आराधना (परिवर्तित नाम) एक एच आर मेनेजर है।

जो लड़के आपको हंसा सकें वो बेशक आकर्षक लगते हैं। लेकिन जब कोई ज़रूरत से ज्यादा हाजिरजवाब बनने की कोशिश करे तो चिढ़ होने लगती है। मज़ाकिया होना अच्छी बात है लेकिन उसकी भी सीमा है। मज़ाक अपनी जगह अच्छी चीज़ है लेकिन पुरुष ऐसा होना चाहिए जिस से गंभीर बात भी की जा सके।

मुझे ऐसी मुलाकात भी याद है जहाँ वो लड़का अपने मजाकों में इतना खो गया की वो भूल गया की मैंने काफी देर तक एक शब्द भी नहीं बोल। वो इसलिए क्यूंकि उसे मेरे शब्दों से ज्यादा हाजिरजवाबी की फिक्र थी। तो यदि किसी लड़की को इम्प्रेस करना है तो अपने मजाकों पर लगाम कसना भी ज़रूरी है।

शारीरिक सम्बन्ध बनाने की जल्दबाजी करना सही नहीं।

अर्पिता(परिवर्तित नाम) एक लॉ स्टूडेंट हैं।

यदि किसी लड़के को देख कर मन  में घंटी न बजे तो मैं उसके बारे में बिलकुल विचार करना पसंद नहीं  करुँगी। चाहे वो हर मायने में सम्पूर्ण हो, लेकिन उसे देख कर मन में हलचल न हो तो उसकी सम्पूर्णता के कोई मायने नहीं हैं।
 
 और क्यूंकि मुझे मालूम है की दो लोगों के बीच का ये आकर्षण कोई आम बात नहीं है तो मेरी सलाह उस लड़के को यही होगी की वो जल्दबाजी न कर और रिश्ते को पकने का समय दे। शारीरिक आकर्षण बढ़ने दे। ये आकर्षण बहुत ज़रूरी है। चीज़ें अपनी गति से हों तो बेहतर है और शारीरिक संबंधों के लिए जल्दबाजी करना बिलकुल अनाकर्षक है।

भावनात्मक दूरी

सुनैना(परिवर्तित नाम) एक फ़ूड ब्लॉगर हैं।
 
यदि किसी  लड़के को मुझमे दिलचस्पी होगी तो वो ज़रूर मुझे समझा पायेगा की वो मेरे बारे में, अपनी ज़िन्दगी के बारे में, परिवार के बारे में क्या सोचता है। लेकिन अधिकांश लड़के इस बारे में बात करना ही नहीं चाहते।

उन्हे सब्र की ज़रूरत है- सिर्फ इसलिए की मैं तुमसे तुम्हारी रूचि जानना चाहती हूँ, इसका अर्थ ये नहीं की मैं तुम्हारे मामलो में दखल करने वाली गर्लफ्रेंड बनना चाहती हूँ। आखिरकार ये सिर्फ बातचीत ही तो है और साफ़ बातचीत आगे की रह को बेशक आसान बना देती है।

आप इस डेटिंग लिस्ट के टिप्स में क्या जोड़ना चाहेंगे? यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये। आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं।

फोटो: mocker bat

डेटिंग पर और लेख