Flirting couple
Shutterstock / A and N photography

फ्लिर्टिंग को बेहतर बनाये इन तरीकों और सुझावों सेI

द्वारा Sarah Moses फरवरी 1, 04:29 बजे
क्या हम फ़्लर्ट कर रहे हैं? या सामान्य बातचीत? अगर आपको सामने वाले के इरादे समझने में परेशानी होती है तो घबराइये मत, आप जैसे और भी हैंI अब फ्लिर्टिंग करना आसान थोड़ी है जनाब! प्रसिद्द शोधकर्ता डॉ जेफरी हॉल करने जा रहे हैं आपकी मुश्किल आसान...

फ्लिर्टिंग विशेषज्ञ डॉ हॉल के अनुसार यह समझना कि कोई आपको सच में पसंद कर रहा है या कोई आपसे सिर्फ अच्छे से बात कर रहा है, ख़ासा मुश्किल है और इसके दो मुख्य कारण हैंI

पहला यह कि कोई भी खुल कर यह नहीं बताता कि वो फ़्लर्ट कर रहा है और बताएं भी क्यों, यह जोखिम भरा जो हैI अगर आपने अपने इरादे साफ़ कर दिए और सामने वाले ने आपको नकार दिया तो भाई आपकी इज़्ज़त का तो फालूदा हो जायेगा नाI

फ़्लर्ट करने के पांच तरीके

दूसरा कारण यह है चूंकि हर किसी का फ़्लर्ट करने का अपना अलग तरीका होता है इसलिए निश्चित रूप से यह कहना मुश्किल होता है कि सामने वाला आपसे फ़्लर्ट कर रहा हैI डॉ हॉल को यह बात तब पता चली जब वो फ़्लर्ट करने के अलग अलग तरीको पर रिसर्च कर रहे थेI एक बड़े अध्ययन के दौरान जिसमे लगभग 5000 लोग मौजूद थे उन्होंने सहभागियों से कुछ इस तरह के सवाल पूछे, "क्या हमेशा पुरुषों को ही पहल करनी चाहिए", या "क्या मैं अपनी कामेच्छा को व्यक्त करने में सहज महसूस करता/करती हूँ"I

सारे नतीजे आने के बाद डॉ हाल ने जाना कि फ़्लर्ट करने के पांच मुख्य तरीके हैंI एक दूसरे शोध में उन्होंने उन शब्दों या हरकतों पर नज़र डाली जो लोग प्रत्येक तरीके के साथ इस्तेमाल करते हैंI

  1. शारिरिक रूप से फ़्लर्ट करने वाले अपनी भाव भंगिमा को बखूबी इस्तेमाल करते हैं
    और वो इस बात के लिए उतावले रहते हैं कि सामने वाले को उनकी दिलचस्पी के बारे में जल्द से जल्द बता सकेंI जाहिर सी बात है कि वे शब्दों से ज़्यादा हरकतों का इस्तेमाल करते हैंI 'वो जल्दी ही बता देते हैं कि वे आपके प्रति आकर्षित हैं और इस बात के लिए वे अपनी ख़ूबसूरती का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं', कहते हैं डॉ हालI
  2. ईमानदार फ़्लर्ट करने वाले वो लोग होते हैं जो बातचीत के द्वारा भावात्मक रूप से आपके करीब
    आना चाहते हैंI यह अकेले ऐसे लोग होते हैं जिनके अनुसार दिलचस्प और बौद्धिक बातचीत भी सेक्सी और आकर्षक हो सकती हैI डॉ हाल के अनुसार इन लोगों को सामने वाले को जानने और समझने की प्रक्रिया बेहद रोमांचक लगती है और एक बार वो प्रक्रिया समाप्त हो जाए तभी यह आपसे शारिरिक रूप से जुड़ते हैंI शायद यही वजह है इन्हें शारीरिक रूप से फ़्लर्ट करने वाले लोग पसंद आते हैंI 
  3. रसिक फ्लर्टर को रोमांस का इतना शौक नहीं होता
    वो हमेशा फ़्लर्ट कुछ पाने के लिए करते हैं 'जैसे मुफ्त की शराब, अच्छे नंबर या फ़िर ऐसे ही किसी को परेशान करने या जलाने के लिए', कहते हैं डॉ हालI इन लोगों को अपनी हरकतों से होने वाले परिणामों या दुष्परिणामों की इतनी फ़िक्र नहीं होती और यह फ्लिर्टिंग करते हुए लोगों को नीचा दिखाने से भी नहीं चूकतेI 
  4. विनम्र फ्लर्टर कुछ भी कहने या करने में सावधानी बरतते हैं - मान-सम्मान इनके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता हैI
    डॉ हाल समझाते हुए कहते हैं कि इस तरह के लोग बेहद तमीज़ से पेश आते हैं और अपनी दिलचस्पी को भी बेहद सावधानी पूर्वक व्यक्त करते हैंI मज़ेदार बात यह है कि यह जितना ज़्यादा किसी को पसंद करते हैं उससे उतनी ही दूरी बना लेते हैंI क्योंकि इनकी फ्लिर्टिंग शारीरिक नहीं होती और ना ही उसमे किसी भी तरह का चुलबुलापन होते हैं, इसलिए यह पता चल पाना आसान नहीं होता कि यह फ़्लर्ट कर रहे हैंI
  5. पारंपरिक फ्लर्टर वो होते हैं जो इस बात में विश्वास रखते हैं कि पहल हमेशा पुरुषों को ही करनी चाहिए I
    डॉ हाल के अनुसार इस तरह की शैली रखने वाली महिलाएं निष्क्रिय प्रतीत होती हैं जबकि पुरुष प्रबल और हठी हो जाते हैंI 'जहाँ एक ओर इस तरह की महिलाएं अपनी दिलचस्पी पुरुष को परेशान करके या यह जता के बताती है कि उसे उसमे कोई दिलचस्पी नहीं है वहीँ दूसरी और इस शैली के पुरुष और भी प्रभावशाली और सशक्त तरीके से फ़्लर्ट करते हैंI

अब जब फ़्लर्ट करने के इतने तरीकें हो तो निस्संदेह आपका दिल और दिमाग चक्कर खा जायेगाI तो क्या कोई तरीका है जिससे पता चल सके कि सामने वाला निस्संदेह आपको पसंद करता है? निश्चित रूप से तो कुछ भी कहना मुश्किल हो सकता है लेकिन कुछ संकेतो की मदद से आपको अंदेशा तो मिल ही सकता हैI यह संकेत मौखिक और शारिरिक दोनों ही हो सकते हैंI

चार मौखिक सुराग

  • वो यह जानने की कोशिश करते हैं कि आप सिंगल हैं
    डॉ हाल के अनुसार कि कोई बार बार आपसे पूछ रहा है कि आप सिंगल हैं कि नहीं तो समझ जाइये कि वो आप में दिलचस्पी ले रहा हैI
  • वो आपकी प्रशंसा करते हैं
    प्रशंसा करना एक बात है और तारीफ़ो के पुल बाँधना या हर बात में आपसे सहमत होना और आपकी हाँ में हाँ मिलाना अलग बात हैI डॉ हाल कहते हैं कि अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाइये कि आप किसी की आँखों का तारा बन चुके हैंI 
  • वो और बात करना चाहते हैं
    अगर कोई आपको पसंद करता है तो वो आपको और जानना चाहेगाI तो अगर वो आपसे बार-बार सवाल पूछ रहे हैं तो इसका मतलब है कि वो आपको पसंद कर रहे हैंI
  • आप लोग एक साथ हँसते हैं
    यह एक और महत्त्वपूर्ण सुराग है I 'ज़रूरी नहीं कि आप दोनों एक दूसरे को चुटकुलें सुना रहे हों, अगर आप दोनों को एक सी बातों पर हंसी आती है तो मतलब यही है कि आप दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते हैंI

चार शारीरिक संकेत जो बताते हैं कि वे आपको पसंद कर रहे हैं

  • आप एक दूसरे को ही देखते रहते हैं
    कहीं आप पर कोई टकटकी लगा के तो नहीं बैठा? डॉ हाल कहते हैं कि एक कमरे के दूसरे कोने से कोई आपको बार-बार देख रहा है और हर बार उनकी नज़र आप पर दो सेकंड से ज़्यादा रहती है तो वो आपको बताना चाह रहे हैं कि वो आपसे बात करना चाहते हैंI
  • वो आपकी तरफ़ संकोची मुस्कान देते हैं या चुपके से देखते हैं
    उन लोगों पर खासा ध्यान दें जो मुस्कुरा कर आपकी ओर देखते हैं, फ़िर मुंह फेर लेते हैं, और यही प्रक्रिया बार-बार दुहराते हैंI
  • वो आपके करीब जाते हैं
    अगर कोई आपको पसंद करता है तो हमेशा आपके करीब आने की कोशिश करते रहते हैं फ़िर चाहे अपनी कुर्सी आपकी कुर्सी के बगल में लाना हो या आपके किसी ओर से बात करते हुए उस वार्तालाप में घुसनाI वो बार बार अपना शरीर आपकी ओर करते रहेंगे और अपने पैर आपकी दिशा में क्रॉस करके बैठेंगेI 
  • वो आपको स्पर्श करने की कोशिश करेंगे
    अगर कोई आपको स्पर्श करने की कोशिश करे तो यह सुराग है कि वो आपको पसंद करते हैंI

दोबारा मिलना

अब जब आप जान चुके हैं कि कौनसे सुराग हैं जिनके द्वारा यह पता चल सकता है कि कोई आपको पसंद करता है या नहीं, क्या आप भी अपनी तरफ़ से सुराग देना चाहेंगे? अगर यह सोच कर ही आपको डर लग रहा है तो घबराएं नहीं, आप जैसे और भी लोग हैंI डॉ हॉल कहते हैं "किसी से बात करने जाने से पहले लोगों को बैचैनी रहती है क्योंकि उन्हें यह चिंता सताती रहती है कि वो कैसे दिख रहे हैं और क्या सामने वाला उन्हें पसंद करेगा या नहीं? कहीं मेरे मुंह से बदबू तो नहीं आ रही? कहीं मेरे मुंह से कुछ बेवकूफी भरी बात ना निकल जाए?

डॉ हॉल का सुझाव : ज़्यादा जोखिम ना उठाएं

'सिर्फ इतना ही कहें, 'मैं आपसे फ़िर मिलाना चाहूंगा/चाहूंगी, हम कैसे मिल सकते हैं"? मतलब यह कि आप उनसे सेक्स करने के लिए नहीं कह रहे, आप बस इतना ही बताना चाह रहे हैं कि वो आपको अच्छे लगे हैं और आप उनसे दोबारा मिलाना चाहेंगेI

जानना चाहेंगे कि आप किस तरह के फ़्लर्ट हैं? डॉ हाल की प्रश्नावली यहाँ उपलब्ध हैI अधिक जानकारी के लिए आप उनकी किताब द फाइव फ्लिर्टिंग स्टाइल्स पढ़ सकते हैं, या उनके फेसबुक पेज को संपर्क कर सकते हैंI

सन्दर्भ:

  • इंडिविजुअल डिफरेंसेस इन द कम्युनिकेशन ऑफ़ रोमांटिक इंटरेस्ट: डेवलपमेंट ऑफ़ द फ्लिर्टिंग स्टाइल्स इन्वेंटरी. कम्युनिकेशन क्वार्टरली. (2010) 58(4):365-93.
  • द वर्बल एंड नॉनवर्बल कोरिलैट्स ऑफ़ द फाइव फ्लिर्टिंग स्टाइल्सI जर्नल ऑफ़ नॉनवर्बल बिहेवियर. (2015) 39(1):41-68.
  • इंटरव्यू विद डॉ. जेफरी हॉल

अपनी फ्लिर्टिंग शैली जानना चाहते हैं? हमारे फोरम चर्चा मंच का हिस्सा बनें!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>