ऐसी स्थिति में आप अकेले नहीं हैंI अधिकतर लोग इसकी पहचान करने में गलती कर जाते हैं, ऐसा रिसर्चकर्ताओं का मानना हैI
आप एक शाम अपने दोस्तों के साथ बहार किसी रेस्ट्रॉन्ट या पब में बैठे हैं और पास की टेबल पर कोई लड़का अपनी कुर्सी आपके पास रखकर बैठ जाता है और आपसे और आपके दोस्तों से बातें करने लगता हैI वो बातें तो सब से कर रहा है लेकिन उसकी नज़रें आप पर टिकी हैं, और फिर एक पल ले लिए बरबस ही उसका पैर आपके पैर को छू कर निकल जाता हैI क्या आपके अनुसार वो ऍकसे फ़्लर्ट कर रहा है या फिर ये आपके मन की कल्पनाएँ हैं?
आपका दुविधा में होना सहज नहीं हैI क्यूंकि फ्लर्टिंग कभी स्पष्ट नहीं होती, संकेतों के ज़रिये ही होती हैI हर कोई पानी में उतरने से पहले उसकी गहरायी जानना चाहता हैI
कई बार जब आपको यकीन भी हो कि कोई आपके साथ फ़्लर्ट कर रहा है, पूरे विश्वास के साथ कह पाना मुश्किल होता हैI क्या वो आपमें वाकई दिलचस्पी ले रहे हैं? क्या वो आपके साथ केवल सेक्स करने के इच्छुक हैं? आप ये कैसे जानेंगे कि उनके दिमाग में आखिर चल क्या रहा है?
और यही बात थी जो अमरीकी शोधकर्ता जानना चाहते थेI
फ़्लर्ट कि पहचान में कौन आगे: लड़के या लड़कियां ?
शोधकर्ताओं ने अजनबी विषमलिंगी महिला और पुरुषों की दस मिनट आपस में बात करवाईI और उसके बा दुन्होने पूछा,"क्या अपने फ़्लर्ट किया?" और "क्या उन्होंने आपके साथ फ़्लर्ट किया?" उन्होंने इस बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की और फिर कुछ अजनबियों को यह फुटेज दिखाकर उनसे उनकी राय जानी कि क्या उनके अनुसार इस वीडियो में लड़का या लड़की फ़्लर्ट कर रहे थेI
उसके बाद शोधकर्ताओं ने मिले हुए जवाबों का आंकलन किया और निष्कर्ष निकला कि फ्लर्टिंग को पहचाने का कौशल महिलाओं में अधिक था या पुरुषों मेंI
अध्यन के नतीजों के अनुसार पुरुष महिलाओं कि अपेक्षा फ्लर्टिंग कि पहचान करने में अधिक निपुण थेI
हर पांच में से एक महिला फ्लर्ट को पहचान पायी जबकि पुरुषों में ये आंकड़ा था तीन में से एकI इसके बावजूद भी उन् लोगों कि संख्या बड़ी कही जा सकती है जो फ्लर्ट कि पहचान करने में विफल रहेI
चौकस रहिये
महिला और पुरुष दोनों ही इस बात का आभास करने में अधिक निपुण थे कि दूसरे व्यक्ति कि उनमे बिलकुल दिलचस्पी नहीं है, रिजल्ट के अनुसार इसका आंकड़ा 80 प्रतिशत थाI
तो जब अगली बार आप अपने दोस्तों के साथ बहार जाएं और आपको लगे कि कोई व्यक्ति आपमे बिलकुल रूचि नहीं रख रहाI तो शायद आपको सही लग रहा हो.लेकिन साथ ही आप ये भी जानना चाहेंगे कि कोई आपमें रूचि रख रहा है और उसके लिए जरुरी है कि आपकी आँख अच्छी तरह खुली हों, क्यूंकि अक्सर हम इसी दिलचस्पी को पहचाने में असमर्थ होते हैं, और नुक्सान किसका होता है? जी हाँ, हमारा!
Source: Accurately Detecting Flirting: Error Management Theory, the Traditional Sexual Script, and Flirting Base Rate, Jeffrey A. Hall, Chong Xing, Seth Brooks