हमें जीवन में कई लोग मिलते हैं- बहुत से ऐसे जिनसे मिलकर दिल की धड़कने बढ़ जाएI लेकिन अगर हम एक प्रतिबद्ध रिश्ते में हैं तो हममें से अधिकतर लोग ना तो किसी से फ़्लर्ट करेंगे और ना ही उसके साथ अपने फ़ोन नंबर का आदान-प्रदान करेंगेI
तो फ़िर लोग कैसे ईमानदार रहते हैं? एक प्रतिबद्ध रिश्ते की डोर से बंधे जोड़े कुछ ऐसा करते हैं जिससे उनका ईमानदार रहना आसान हो जाता हैI कमाल की बात यह कि उन्हें पता भी नहीं चलता कि वो ऐसा कुछ कर रहे हैंI आपको जिज्ञासा हो रही है ना? कुछ अमरीकी शोधकर्ताओं को भी यही जिज्ञासा हुईI
सेक्सी अजनबी
असल बात तो यह थी कि उन्हें कुछ कुछ आभास पहले से थाI पूर्व में की गयी रिसर्च से पता चला है कि जब अपने साथी के प्रति पूरी तरह समर्पित लोग किसी हॉट, हँसमुख और बुद्धिमान अजनबी से मिलते हैं तो वो यही कहते हैं कि वो ज़्यादा प्रभावित नहीं हुएI
उनके जवाब कुछ ऐसे होते हैं, "दिखने में अच्छा है? हम्म ठीक ही है", "इतना भी कोई मज़ाकिया नहीं है, मुझे तो बिलकुल हंसी नहीं आ रही थी"
क्या वो सच में इतने व्यवहारकुशल होते हैं कि जानबूझकर ऐसी बातें करते हैं जिससे वो उस अजनबी के प्रति ज़रा भी आकर्षित ना हो? या फ़िर उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो ऐसा कुछ कर रहे हैं?
शोधकर्ताओं ने करीब दोसौ विद्यार्थियों को एक टेस्ट के लिए बुलायाI इनमें से कुछ, एक रिश्ते में थे जबकि कुछ नहींI विद्यार्थियों को बताया गया कि उन्हें उनके विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के साथ मिलकर एक काम करने को कहा जाएगाI उन्हें एक लड़का या लड़की की तस्वीर दिखाई - जो दिखने में कमाल के सुन्दर थे! उनको उस व्यक्ति के बारे में और जानकारी भी दी गयी जैसे कि वो व्यक्ति किसी रिश्ते में था या नहीं, उसे डेट करना पसंद है या नहींI
उसके बाद उन विद्यार्थियों को 11 अलग-अलग लड़के और लड़कियों की तसवीरें दिखाई गयीI इनमें से एक तो वही थी जो उन्हें पहले दिखाई गयी थी और बाकियों में बड़ी ही चतुराई से कुछ फेरबदल कर दिया गया थाI आधी तस्वीरों में उस व्यक्ति का रूप बदलकर उसे पहले से कम सुन्दर बना दिया गया था जबकि बाकियों में उसे और अधिक सुन्दर दिखाया गया थाI विद्यार्थियों को असली वाली चुननी थीI
दिलचस्पी ही नहीं
तो क्या जो विद्यार्थी एक रिश्ते में थे उनकी पसंद उन विद्यार्थियों से अलग थी जो किसी के साथ रिश्ते में नहीं थे?
वैसा ही हुआ जैसा कि शोधकर्ताओं ने सोचा था, जो लोग रिश्ते में थे उन्होंने वो तस्वीर उठाई जिसमें उस सुन्दर अजनबी के रूप में फेरबदल कर उसे कम सुन्दर दिखाया गया थाI यह सारे वो प्रेमी थे जो अपने साथी के प्रति बेहद ईमानदार थे, और इन्हें वो खूबसूरत अजनबी कुछ इस तरीके से याद था - "दिखने में अच्छा है? हम्म ठीक ही है"- खासकर जब इन्हें यह पता चला कि यह व्यक्ति किसी भी रिश्ते में नहीं हैं और एक डेट की तलाश में हैं- तब तो यह इनके लिए एक ललचाने वाला व्यक्ति काम और एक नाजायज़ आशिक ज़्यादा थाI
हाँ अगर विद्यार्थियों को यह बताया गया कि यह व्यक्ति पहले से एक रिश्ते में है और इसे किसी और के साथ रोमांस में कोई दिलचस्पी नहीं है तो चीज़ें काफ़ी बदल गयीI शायद अब उनके मन से गुमराह होने का डर निकल गया था क्योंकि इस बार विद्यार्थियों ने वो तस्वीर उठायी जिसमें उस अजनबी को पहले से भी अधिक खूबसूरत दिखाया गया थाI
रिसर्च ने दर्शाया कि जब लोग एक प्यार भरे दीर्घ-कालिक रिश्ते में होते हैं तो अपने साथी से ईमानदार रहने का एक तरीका वो यह अपनाते हैं कि वो उस व्यक्ति की सुंदरता को कम आंकते हैं जो उन्हें लगता है कि उनके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता हैI रिसर्च के अनुसार यह किसी की ख़ूबसूरती को कम करके आंकने का सवाल नहीं है बल्कि एक प्यार भरे रिश्ते में रहने वाले लोग सच में खूबसूरत लड़के और लड़कियों को इसी नज़र से देखते हैंI शोधकर्ताओं की माने तो जो लोग अपने रिश्तों में खुश होते हैं वो किसी खूबसूरत अजनबी को देखकर अपने अंदर किसी भी प्रकार की कोई उत्तेजना नहीं होने देतेI
स्त्रोत: इन द ऑय ऑफ़ द बैट्रोथेड: पर्सेप्चुअल डाउनग्रेडिंग ऑफ़ अटरेक्टिव अल्टरनेटिव रोमांटिक पार्टनर्स. (2016)
क्या आप भी इसी तरह अपने दिल पर काबू रखते हैं? अपने साथी से ईमानदार रहने के लिए अगर आपके पास और सुझाव हैं तो हमें फेसबुक पर या हमारे फोरम जस्ट पूछो पर बताएंI