यदि आपने कभी संभोग के दौरान दर्द महसूस किया है तो घबराइए मत क्यूंकि आप अकेली नहीं हैंI डॉक्टरों ने इस समस्या को 'डिस्पेर्यूनिया' का नाम दिया है और उनके अनुसार यह दो श्रेणियों में विभाजित है: एक में योनि में असहाय दर्द महसूस होता है, और दूसरी में योनि की ऊपरी सतह में पीड़ा का एहसास होता हैI डॉक्टरों का यह भी कहना है कि ऐसा होना बेहद आम हैI
लेकिन कितना आम? और यह होता क्यों है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने देश भर में से 6500 से अधिक महिलाओं से बात कीI शोधकर्ताओं ने महिलाओं से पूछा कि क्या पिछले साल सेक्स की वजह से उन्हें तीन या अधिक महीनों के लिए दर्द महसूस हुआ था और अगर हुआ था तो वो कितना बुरा था। महिलाओं को सेक्स सम्बंधित और मुद्दों के बारे में भी प्रश्न पूछे गए जैसे कि, क्या उन्हें उत्तेजित होने में कठिनाई होती है या सेक्स को लेकर किसी भी प्रकार की बेचैनी महसूस होती हैI
इस बारे में खुल कर बातचीत ज़रूरी है
शोधकर्ताओं ने जाना कि साढ़े सात प्रतिशत ब्रिटिश महिलाओं को सेक्स के दौरान दर्द का अनुभव हुआ थाI सिर्फ़ दो प्रतिशत महिलायें ऐसी थी जिनके लिए दर्दनाक सेक्स एक गंभीर समस्या था: उन्हें कई महीनों तक दर्द रहता था, हर बार सेक्स के समय दर्द होता था और उसकी वजह से वे बेहद तनावग्रस्त भी रहती थीI
शोध से पता चला कि सेक्स के दौरान दर्द महसूस करना 16 से 24 वर्ष और 55 से 64 वर्ष की उम्र के बीच की महिलाओं में ज्यादा आम है। शोधकर्ताओं ने यह भी जाना कि डिस्पेर्यूनिया से पीड़ित महिलाएं चाहती थी कि काश उन्हें इस समस्या के बारे में तब और पता होता जब उन्होंने अपना कौमार्य खोया थाI शोधकर्ताओं का कहना है कि यह महत्त्वपूर्ण है कि यौन शिक्षक और स्वास्थ्य सलाहकार सेक्स के दौरान दर्द होने की संभावना के बारे में खुले तौर पर बात करेंI
सेक्स के दौरान तालमेल
अध्ययन में बताया गया है कि सेक्स के दौरान पीड़ा भी उन बाकी समस्याओं की तरह ही है जो एक महिला को अपने साथी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से हो सकती हैI इसमें शायद कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वही महिलाएं ज़्यादा दर्द महसूस करती हैं जो सेक्स को लेकर ज़्यादा घबराई हुई रहती हैं और जिन्हें यही चिंता सताती रहती है कहीं उत्तेजना ज़रुरत से ज़्यादा ना बढ़ जाएI वो ना तो यौन क्रिया का पूरी तरह आनंद उठा पाती हैं (क्यूंकि तनाव की वजह से उनकी योनि में नमी उत्पन्न नहीं हो पाती और वो सूखी रहती है) और ना ही अपने साथी की ज़रूरतों (सेक्स के दौरान) के प्रति जागरूक रह पाती हैंI
अगर सेक्स के मामले में आप अपने और अपने साथी के बीच तालमेल में कमी महसूस कर रही हैं जैसे कितना सेक्स करना है, या सेक्स के दौरान आप दोनों को क्या पसंद है और क्या नहीं या इस बारे में बात करने में झिझक महसूस करती हैं - इन सभी की वजह सेक्स के दौरान आपका दर्द महसूस करना हो सकता हैI
अध्ययन ने यह भी दर्शाया कि कुछ स्वास्थ्य समस्याएं किसी महिला के यौन जीवन से संबंधित नहीं होती हैं, कम से कम एक स्पष्ट तरीके से तो नहींI यह भी सेक्स के दौरान दर्द के अनुभव की वजह से हो सकती हैंI उदाहरण के लिए, कोई एक से अधिक पुरानी बीमारी होना या कोई मानसिक स्वास्थ्य समस्या जैसे निराशा (डिप्रेशन), के तार भी डिस्पेर्यूनिया से जुड़े हो सकते हैंI
रामबाण - फोरप्ले
यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि शोधकर्ता यह सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं कि इसका असली कारण क्या हैI हालांकि उन्हें पता है कि यह अक्सर स्वास्थ्य संबंधी या एक रिश्ते में सेक्स सम्बंधित समस्याओं की वजह से ही होता है लेकिन किसकी वजह से क्या होता है, इस निष्कर्ष पर वो अभी तक नहीं पहुँच पाए हैंI
क्योंकि यह अभी भी एक रहस्य ही है और दर्दपूर्ण सेक्स के कई संभावित कारण हो सकते हैं, इसीलिए इस समस्या का कोई एक समाधान नहीं हैI लेकिन फोरप्ले इसमें ज़रूर मदद कर सकता हैI और सिर्फ़ फोरप्ले नहीं, खूब सारा फोरप्ले! जब एक महिला उत्तेजित होती है तो उसकी श्रोणी की मांसपेशियों को आराम पहुंचता है और योनि भी अच्छी तरह से चिकनाई युक्त हो जाती है। महिलाओं के लिए दर्द-मुक्त, और सुखद सेक्स की ओर यह पहला कदम हैI तो धीमा और लंबा फोरप्ले इस दर्द से मुक्ति पाने का पहला उपचार है।
सन्दर्भ: पेनफुल सेक्स इन वोमेन: परेवालेन्स एंड एसोसिएटेड फैक्टर्स इन अ ब्रिटिश पापुलेशन प्रोबेबिलिटी सर्वेI
यह लेख पहली बार 28 जून, 2017 को प्रकाशित हुआ था।
* पहचान की रक्षा के लिए, नाम बदल दिए गए हैं और तस्वीर में व्यक्ति / व्यक्ति मॉडल हैं।
क्या आपको भी सेक्स के दौरान दर्द होता है? फेसबुक के ज़रिये या नीचे लिखकर हमें अपने अनुभव के बारे में बताएं I अगर आपके मन में कोई निजी सवाल है तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI