- मुस्कुराइए
एक अच्छी मुस्कान के बड़े फायदे हैंI एक तो आप खुद अच्छा महसूस करते हैं, दूसरा सामने वालो के लिए आपसे बात करना आसान हो जाता हैI मतलब यह है कि एक अच्छी मुस्कान के सहारे लोगों के दिलों में उतरने में ज़्यादा समय नहीं लगेगाI
- अच्छा सोचें
किसी से बात करने जाने से पहले अपनी खूबियों को दोहराएंI जैसे:
'मैं आज शानदार लग रहा हूँ'
'मैं हमेशा आत्मविश्वास से भरपूर रहता हूँ'
186 टिप्पणियाँबातचीत में शामिल होंयह करने से सामने वाला आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पायगा
-
बात करने के लिए कोई सामान्य आधार ढूँढिये
एक बार जब आत्मविश्वास से बात करने पहुँच ही गए हैं तो अपना परिचय देने के बाद कुछ ऐसा विषय छेड़ें जिसके बारे में आप दोनों के पास बात करने के लिए कुछ होI आपको कुछ अनूठा कहने की भी ज़रुरत नहीं है, एक बड़े ही सरल से सवाल से शुरुआत कर सकते हैं! जैसे:
'क्या आप पहले भी यहाँ आ चुकी हैं'
'क्या आप और आपके दोस्त अक्सर इस जगह आते हैं?'
अगर किसी पार्टी में हैं तो पूछ सकते हैं कि आप मेज़बान को कैसे जानते हैंI यह जानने की कोशिश कीजिये कि कहीं आपके कुछ दोस्त उनसे भी परिचित तो नहीं हैंI बस, हो गयी शुरुआत!
बात को आगे बढ़ाना
शुरुआत आसान विषयों से करें जैसे कि हाल ही में आई किसी फिल्म के बारे में चर्चा करें या अपने पसंदीदा संगीत के बारे में भी बात कर सकते हैंI एक बार जब बातें शुरू हो जाएंगी तो वो आपके व्यक्तित्व के बारे में और जान जायेंगेI अपनी रुचियों के बारे में बात करें और देखें कि क्या आप लोगों की सामान चीज़ों में दिलचस्पी हैI लेकिन सिर्फ़ अपने बारे में ही बात ना करते रहें, उनके बारे में भी जानने की कोशिश करेंI उनसे सवाल पूछें, बात करते वक़्त उनकी आँखों में आँखें डाल कर बात करें और यह संकेत लगातार देते रहें कि आप उनकी बातों पर ध्यान दे रहें हैं और आपको उनमे दिलचस्पी हैI जैसे कि:
'यह जो गाना बज रहा है, ये मुझे बेहद पसंद है! आप को किस तरह का संगीत पसंद है?'
'मैं और मेरे कुछ दोस्त उस नए रेस्त्रां में गए थे, कमाल का खाना था वहांI आपको किस तरह का खाना पसंद है?'
- प्रशंसा कीजिये
उनकी प्रशंसा करना, फ्लिर्टिंग का एक अभिन्न अंग हैI बस यह ध्यान रहें कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना होI तारीफ हमेशा सच्ची होनी चाहिए नहीं तो लोग आपके झूठ को पकड़ लेंगे और उसके बाद आपको भी शंका के नज़र से देखेंगेI शारीरिक विशेषतायें जैसे नितम्ब, वक्ष, छाती वगैरह के बारे में बात ना करेंI यह लोगों को अपमानजनक लग सकता हैI आप उनके कपड़ो, आँखें या बालों के बारे में बात कर सकते हैं जैसे:
'कितनी खूबसूरत आँखें हैं आपकी'
'वैसे यह ड्रेस आप पर खूब फब रही है'
'इस शर्ट में तो खूब जंच रहे हो'
'मुझे बहुत अच्छा लगता है जब तुम हँसते हो, इससे मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है'
-
अपने पर भरोसा रखें
अगर आप किसी की नक़ल करेंगे तो कभी न कभी ज़रूर पकड़े जायेंगेI अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको सच में पसंद करें तो ईमानदार रहेंI (इसका यह मतलब नहीं कि अपने जीवन की और पूर्व रिश्तों की दुख भरी कहानी उन्हें सुनाना शुरू कर दें! -
फोन नंबर का आदान-प्रदान
अगर आपको लग रहा हो कि आप दोनों में कुछ जुड़ाव स्थापित हो रहा है तो उनसे पूछिये कि क्या आप उन्हें फ़ोन पर संपर्क कर सकते हैंI उसके बाद अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो उन्हें भी निमंत्रण दे सकते हैं या उन्होंने किसी फिल्म का जिक्र किया हो तो पूछ सकते हैं कि क्या वो आपके साथ फिल्म देखना चाहेंगेI उन्हें बताइये कि आपको उनसे मिलकर कितना अच्छा लगा और आप जल्द ही उनसे फिर से मिलना चाहेंगेI
-
रिजेक्शन (अस्वीकृति) से ना डरें
लोग इस डर से लोगों से बात नहीं करते कि उन्हें लगता है कि वो मना कर देंगेI लेकिन अगर आप कोशिश ही नहीं करेंगे तो आपको यह कभी भी नहीं पता चल पायेगा कि वो आपसे बात करते या नहीं और आपको हमेशा इस बात का मलाल रहेगा कि आप उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पायेI अगर सामने वाला व्यक्ति आप में दिलचस्पी नहीं ले रहा है तो इस बात को दिल पे ना लगाइये, हो सकता है कि उनका मूड खराब हो या वो किसी ऐसी बात से परेशान हो जिसके बारे में आपको नहीं पता होI
विनम्र रहें
अगर आप दोनों के बीच बात ज़्यादा आगे ना बढ़ पा रही हो तो विचलित ना हों! विनम्रता से उन्हें बता दें कि आप को उनसे मिल कर अच्छा लगा और उनसे जाने की अनुमति लेकर अपने दोस्तों के पास चले जाएँI हमेशा दोस्ताना रवैया अपनाएं, हो सकता है कि आप उनसे दोबारा मिलें और आप चाहेंगे कि वो आपको एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखें जो विनम्र था और इज़्ज़त से पेश आता थाI