आंटी जी कहती हैं...अरे वह श्रुति, त्वानू बच्चा होने की लाख लाख बधाइयाँ जी! बेटा जी तू जो महसूस कर रही है वो बिलकुल नार्मल है।
तू अभी अभी एक लम्बी प्रेगनेंसी से बाहर आई है और बच्चे को जन्म देना एक गहन और भावुक एहसास होता है। एक छोटा सा बच्चा आपकी ज़िन्दगी पूरी तरह से उलट-पलट कर सकता है। और फिर सेक्स शायद आपके दिमाग पर आखिरी चीज़ हो।
उभरने का समय
श्रुति पुत्तर, तुम बाहर से शायद बिलकुल ठीक - ठाक लग रही हो इसलिए शायद तेरे पति को समझ ही नहीं आ रहा की तुम्हारे अन्दर क्या चल रहा होगा। इस बात में कोई दो राय नहीं है की तेरे शरीर को बहत कुछ जेह्लना पड़ा है, और सबसे ज्यादा तो तेरे गुप्तांगों को। अगर बच्चा पैदा करने के दौरान सब सही भी हुआ हो, फिर भी ठीक होने और इन सब से उभरने में थोडा समय तो लगता ही है।
अधिकतर, बच्चा होने की क्रिया के दौरान महिला की यॊनि प्राकर्तिक तौर पर थोड़ी खीच कर फट जाती है, और कई बार उसे सर्जरी से काटा भी जाता है। अगर ऐसे मैं तू सेक्स करने की जल्दबाज़ी करेगी तो शायद तुझे बहुत ज़्यादा दर्द हो और अच्छा महसूस ना हो। इसे ठीक होने में समय तो लगेगा ही। और अगर यह ठीक से सही ना हो, तो इसमें इन्फेक्शन लगने का भी डर है। अगर तेरा यॊनि का दर्द कुछ महीनो बाद भी रहता है, तो इसे नज़रंदाज़ ना कर और डॉक्टर से जा कर ज़रूर मिल।
एक बच्चे को जन्म देना दर्द भरा लेकिन बहुत ही अच्छा एहसास भी होता है, और यह भावनात्मक तौर पर भी माँ पर बहुत असर डालता है। लेकिन पुत्तर, तू बहुत थकी हुई महसूस करेगी, बहुत थकी हुई। तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं की जब दिन भर के बाद तू रात को बिस्तर पर लेते तो तेरे दिमाग में सेक्स नहीं बल्कि नींद पूरी करने की लालसा हो, इससे पहले की तेरा बच्चा फिर दूध के लिए उठ जाये।
अपने आप के साथ ज़बरदस्ती ना कर
और पुत्तर, कुछ महिलाएं बच्चा पैदा करने के बाद डिप्रेशन में चली जाती हैं। शरीर मैं हार्मोनल बदलाव के बाद शरीर में इस तरह की भावनाओं का ऊपर नीचे होना स्वाभाविक होता है, और आपको उदास महसूस कराता है। इसका असर आपकी सेक्स इच्छा के ऊपर भी होता है।
देख पुत्तर, एतरी आंटी जी डॉक्टर तो नहीं है, लेकिन एक्सपीरियंस बहुत है मुझे। और मेरे ख्याल से, बच्चा पैदा होने के बाद कम से कम 4 से 6 हफ्ते के बाद ही महिला सेक्स के लिए तैयार हो सकती है। हाँ, साममी हर एक महिला के लिए अलग-अलग हो सकता है। कुछ महिलाएं शायद खुद ही बच्चा पैदा होने के कुछ दिन बाद सेक्स करना चाहे, लेकिन यह हर शरीर के लिए अलग है। लेकिन पुत्तर जी, अगर तू तैयार नहीं है, और चाहे किसी भी कारण से, तो मैं तुझे कहूँगी की कोई दबाव मत महसूस कर। यह तेरे लिए ही अच्छा है अगर तो अपने शरीर के साथ कोई ज़बरदस्ती ना करे और अपने आप को संभालने का पूरा समय दे!
आलिंगन
अब इतन सब कहने के बाद, तेरी आंटी जी को तेरे पति के लिए भी तरस आ रहा है। देख, यह पूरा एहसास नए-नए पिताओं के लिए भी एक नया एहसास है। शायद तू सेक्स के लिए तैयार नहीं है लेकिन तू और बहुत कुछ कर सकती है। अब गले लगने में कोई बुरे थोड़ी ना है और इसमें कोई कमी भी नहीं करनी चाहिए।
मेरा बात मान, यह तेरे पति के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा। और किसने कहा की आप रचनात्मक नहीं हो सकते (गले लगने और एक दुसरे को छूने के दौरान।
उनको कहिये की वो सेक्सी हैं
अपने पति को अच्छे से बैठा कर समझा की गर्भवती होने के बाद, कुछ साममी तक सेक्स ना करने की इच्छा बिलकुल नार्मल है और अधिकतर महिलाएं इससे गुज़रती हैं। और यह भी बता की डॉक्टर के हिसाब से 4 से 6 हफ्ते तक सेक्स ना करना अच्छा रहता है।
यह अच्छे से समझा की ऐसा नहीं है की तुझे अब तेरे पति आकर्षक नहीं लगता या तू उससे प्यार नहीं करती। और यह भी बता की तू खुद काह्हती है की थोडे साममी में जब तेरा शरीर तैयार महसूस करेगा तो तू खुद सेक्स करना चाहेगी।
चिकनापन पदार्थ
और हाँ, दिमाग में यह ज़रूर रख की बहुत सारी महिलाएं यॊनि में सूखापन महसूस करती हैं जबकि वो सेक्स के लिए तैयार होती हैं। लेकिन मैं कहूँगी की तू ज़्यादा चिंता ना करना, सिर्क एक अच्छा चिकनी वाला पदार्थ इस्तेमाल करना और तुझे सेक्स के दौरान परेशानी नहीं होगी। चिकनाई पदार्थ पानी के बेस वाला इस्तेमाल करना (जैसे की K-Y Jelly, Astroglide or Jeance, जो की मेडिकल दुकानों पर उपलब्ध होती है)। तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल मत करना।
यह शायद अभी एक दूर का सपना लगे, लेकिन भगवन की कृपा से जल्द ही तू और तेरा पति अपनी सेक्स लाइफ दोबारा एन्जॉय करने लगोगे! रब राखा पुत्तर जी!
फोटो: आंटी जी, thinqkreations
अगर आपको प्यार, सेक्स या रिश्तों से जुडे किसी भी सवाल पर आंटी जी की सलाह चाहिए, तो ईमेल करिए।