thinqkreations

माहवारी के दौरान सेक्स - क्या मुझे गर्भ निरोधन इस्तेमाल करना चहिये?

Submitted by Auntyji on सोम, 01/13/2014 - 01:05 पूर्वान्ह
मेरा रिलेशन शुरू हुए कुछ समय हुआ है। मेरा बॉयफ्रेंड दूसरे शहर में रहता है और महीने में केवल 2 -3   दिन के लिए ही आता है। यदि उस दौरान मेरे पीरियड्स (माहवारी) चल रहे हों तो क्या मुझे सेक्स करना चाहिए? क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सामान्य है? कहीं मैं गर्भवती तो नहीं हो जाऊंगी? रेवा, 24 वर्ष, राजस्थान

आंटीजी कहती हैं...रेवा बेटे नया साल मुबारक हो! तेरा नया साल अच्छी उम्मीदों के साथ शुरू हो रहा है और समझदारी के ख्यालों के साथ भी- अनचाहे गर्भ से बचने कि प्लानिंग के साथ।

अब तेरा सवाल कि जहाँ तक बात है पुत्तर तो मोटे तौर पर इसका जवाब है 'नहीं' तू पीरियड्स के दिनों में सेक्स करके प्रेग्नेन्ट मतलब गर्भवती नहीं होगी।

लेकिन...

...बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि तेरी माहवारी का क्रम कितना नियमित है और तुझे रक्तस्त्र्व कितने दिन होता है। तो आम तौर पर महिलाओं कि माहवारी का क्रम 28 -32  दिन के बीच होता है और स्त्राव 2 - 8  दिन तक चलता है। अगर तेरा भी क्रम सामान्य है तो तुझे भी गर्भ ठहरने कि सम्भावना कम ही है।

लेकिन गर्भ ठहरने कि सम्भावना को पूरी तरह नाकारा भी नहीं जा सकता। अगर महिला के अण्डों का विसर्जन अनियमित समय से हो जाये और इसी समय रक्तस्त्राव हो रहा हो। हालाँकि ये सामान्यतः नहीं होता लेकिन एक सम्भावना तो रहती ही है। 

कांट्रेसेप्शन

लेकिन रेवा, मेरा तुमसे एक सवाल है कि आप दोनों कंडोम क्यों नहीं इस्तेमाल करते मैं मानती हूं कि आपको ऐसा लगता होगा कि इससे वैसा वाला एहसास नहीं होगा लेकिन पीरियड्स के समय योनि में पर्याप्त नमी होती है और यहां तक की सेक्स करने की इच्छा भी बहुत ज्यादा होती है। अगर आप दोनों सेक्स के दौरान कंडोम के इस्तेमाल पर सहमत हैं, तो इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

सुरक्षित सेक्स बेहतर है

सच बात तो ये है कि आंटी जी असुरक्षित सेक्स के प्रति बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं क्योंकि प्रेगनेंसी कोई छोटी बात नहीं होती इसलिए सेक्स के दौरान सुरक्षा का इस्तेमाल करना जरूरी है।

पीरियड्स के दौरान सेक्स

हां, पीरियड्स के दौरान सेक्स करना नॉर्मल है लेकिन इस समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जैसे- ओरल सेक्स करने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इस समय बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। साथ ही एचआईवी या अन्य सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ध्यान रखने की बहुत ज्यादा जरूरत है। 

एक सुरक्षित और नया साल मुबारक हो

सेक्स के वक्त सुनिश्चित करें कि आप दोनों इसके लिए कंफर्टेबल हैं। पीरियड्स के दौरान आप जहां भी सेक्स कर रहे हैं, वहां एक तौलिया या अतिरिक्त चादर का प्रयोग करें ताकि चीजों को साफ रखा जा सके।

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।  

आपके पास भी कोई ऐसी हे कहानी हैं तो लिखिए हमें। कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!