रात को दस बजे आया फोन कॉल," हेलो, क्या मैं थोड़ी देर के लिए घर आ जाऊं?" जिसका मतलब है क्या मैं सेक्स के लिए आ जाऊं? और ये बात दोनों को ही पता होती है, है ना?
सुहागरात पर थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक है, चाहे आप अपने साथी को कई सालों से जानते हों या नहीं। शादी की थकान के बाद सुहागरात का सेक्स आपको थोड़ा नर्वस कर सकता है - खासकर जब ये आपका सेक्स का पहला अनुभव हो।
पुरुषों के लिए कामोत्तेजना का मतलब सिर्फ शारीरिक ही होता है- उनका लिंग सख्त होता है और फिर उन्हें सेक्स चाहिए होता है.लेकिन महिलाओं उत्तेजन के लिए सोच और भावनाएं योनि की तरावट जैसे भौतिक संकेतों की तुलना में अधिक महतवपूर्ण होती हैंI