Woman climaxing with her lover
Lucky Business / Shutterstock

आपका साथी आपका ओर्गास्म पसंद क्यों करता है?

द्वारा Sarah Moses फरवरी 21, 02:25 बजे
पुरुषों को अपनी महिला पार्टनर का ओर्गास्म बहुत कामोत्तेजक लगता हैI जब बात शारीरिक संतुष्टि की आती है तो अपनी पार्टनर को ओर्गास्म देने से बेहतर और कुछ नहीं हैI

हाल ही में हुए कैनेडियन अध्यन से पता चलता है कि सेक्स के दौरान महिला को ओर्गास्म न हो तो पुरुष इसे खुद में कमाई मानते हैं और उन्हें लगता है कि शायद उनकी साथी को सेक्स का मज़ा बिलकुल नहीं आयाI

शोधकर्ताओं ने 18 से 20 साल के महिला और पुरुषों से ओर्गास्म से जुड़े उनके अनुभवों के बारे में पूछा- खासकर ये कि सेक्स के दौरान महिला का ओर्गास्म होना कितना महत्वपूर्ण हैI

और इससे ये बात सामने आई कि महिला और पुरुषों कि सोच इस विषय में अलग हैI पुरुषों को लगता है कि महिला का ओर्गास्म होना अत्यंत आवश्यक हैI वहीँ दूसरी और महिलाओं का मानना था कि ओर्गास्म के बिना भी सेक्स मज़ेदार हो सकता हैI बहुत सी महिलाओं ने माना कि ओर्गास्म सोने पे सुहागा जैसा है, क्यूंकि सेक्स उनके अनुसार 'सोना' हैI

अभिनय से बेहतर संवाद

इस रिसर्च से ये भी पता चलता है भगशिश्न उत्तेजना भी ग़लतफ़हमी का एक विषय हैI महिलाओं को लगता है कि इस विषय को उठाना उनके साथी के आत्मविश्वास पर प्रहार करने जैसा होगाI इसलिए काफी महिलाओं ने इस विषय पर चुप्पी साधना बेहतर समझा जबकि असल में उनका इस बारे में कह देना दोनों पार्टनर्स के लिए बेहतर होताI

"आखिर क्यों नहीं? मेरे ख्याल में अपने दिल कि बता खुल कर कह देना हमेशा फायदेमंद है," एक पुरुष ने कहाI "मुझे लगता है कि अगर कोई महिला खुलकर मुझे अपने क्लिटोरिस को सहलाने की मांग करेगी तो ये कामुक लगेगाI"

दरअसल इस अध्यन में पुरुषों का ज़ोर संवाद पर थाI उनके अनुसार उनकी पार्टनर का खुलकर सेक्स के बारे में बात करना और अपनी पसंद और नापसंद बताना बेहतर हैI उन्हें लगता है ओर्गास्म का अभिनय करने से अच्छा है अपनी बात कह देना, ताकि उन्हें अभिनय की ज़रूरत ही न पड़ेI

अंदाज़ा मत लगाइये

एक बात पर दोनों की सहमति थी - महिला को उत्तेजित कर ओर्गास्म तक पहुँचाने की असल ज़िम्मेवारी पुरुष की हैI लेकिन उन् आनंद की अनुभूति की मानसिक तैयारी की ज़िम्मेदारी महिला ही है- महिला का  सही मनोदशा में होना आवश्यक है, इस शारीरिक आनंद का सही लुत्फ़ उठाने के वास्तेI

रिसर्च ने ये भी इंगित किया कि दोनों, महिला और पुरुष सेक्स और महिला ओर्गास्म के बारे में गलतफ़हमियों के शिकार हो सकते हैंI इसलिए बेहतर है कि ये अनुभव धारणा के आधार पर नहीं, संवाद के आधार पर होI क्यूंकि धारणाएं गलत भी हो सकती हैंI

इसीलिए सेक्स के बारे में खुलकर बात करना बहुत ज़रूरी है- खासकर युवा व्यस्कों के लिए जिन्हे शायद इस अद्भुत रहस्य के बारे में पूरी और सही जानकारी न हो, शोधकर्ताओं का कहना हैI

सेक्स का अंत ओर्गास्म के साथ होना कितना महत्वपूर्ण है? अपनी राय यहाँ लिखें या फेसबुक पर इस चर्चा में हिस्सा लेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>