Sexy loving couple
MaxFX

अपने प्यार को जीवन भर का साथ कैसे बनाएं

द्वारा Sarah Moses फरवरी 15, 11:00 बजे
"हम दोनों आत्मीय साथी हैंI हमें हमेशा से ही पता थी की हम एक दूसरे के लिए बने हैं!" क्या ऐसा सोचने वाले युगल हमेशा साथ रह पाते हैं? मनोविज्ञान शोधकर्ताओं का कहना हैं की इस बारे में इतने अवश्यम्भावी ना होंI

ऐसा कोई रिश्ता नहीं होता जिसमे लड़ाई ना हो, चाहे वो छोटी सी बात पर अनबन हो या बड़े मुद्दों परI लेकिन झगडे का मतलब ये भी नहीं सब विनाशपूर्ण हैI बल्कि इसका मतलब है की कोई भी युगल इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं की आखिर उनके सम्बन्ध में यह झगड़े बहुत तकलीफ पहुचाते हैं या फिर ये कोई ख़ास बड़ा मुद्दा नहीं बनतेI

युगलों के पास बहुत सारे तरीके होते हैं अपने रिश्ते के बारे में सोचने और बात करने के लिएI कुछ युगल अपने-आप को आत्मीय साथियों की तरह देखते हैं, और उन्हें लगता है की वो एक दूसरे के लिए ही बने हैंI उनका मानना होता है की एक दूसरे से चिपके रहने का मतलब है एक दूसरे के हर सुख-दुःख में एक दूसरे के साथ होनाI

अपना ढांचा चुनिए

शोधकर्ताओं का कहना है की प्यार करने वाले अपने रोमांस को एक तरह से एक 'ढांचे' में डाल लेते हैंI कनाडा में हुई रिसर्च के अनुसार जो ढांचा युगल अपने रोमांस के लिए चुनते हैं, उससे शायद ये मालूम पड़ता है की उनका रिश्ता ज़िन्दगी भर चलेगा या बीच में ही टूट जायेगाI

काफी सारे शोधों को मद्देनज़र रखते हुए शोधकर्ताओं ने युगलों को ऐसे एक या दो ढांचे चुनने के लिए कहाI उसके बाद उनसे पुछा गया की जब उनके असली या काल्पनिक रिश्ते में झगड़े होते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता हैI

जो युगल पहले ढांचे को चुनते हैं - जहाँ की वो आत्मीय मित्र माने जाते हैं - उन युगलों को मुश्किल समय में सबसे ज़्यादा परेशानी होती है, ऐसा रिसर्च दर्शाती हैI वो एक झोटे से झगड़े को भी बहुत बड़ा रिश्ता ख़त्म करने वा कारण बना लेते हैंI उनका मानना यह होता है की "अगर हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं तो हमारे बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए!"

लेकिन वो युगल जो अपने सम्बन्ध को एक सफर की तरह देखते हैं, वो झगड़ों को भी कुछ सफर में आने वाली रुकावटों की तरह देखते हैंI इन युगलों का मानना है की इससे इनका सम्बन्ध और मज़बूत हो जाता हैI शोधकर्ताओं का यह भी मानना है की ऐसा मानाने वाले युगल अपने सम्बन्ध से ज़्यादा संतुष्ट भी होते हैंI

नज़रिया रखिये

क्या आपको लगता है की आपकी रोमांटिक सपनों की दुनिया तहस-नहस हो गयी है? सच कहे तो यह नयी रिसर्च दुनिया भर के युगलों के लिए अच्छी खबर हैI इसका मतलब यह है की सिर्फ अपने रिश्ते की ओर अपना नज़रिया बदलने से आपके अपने रिश्ते में खुश रहने की संभावना बढ़ सकती हैI

ओर अगर आप प्यार ढूंढ रहे हैं तो आत्मीय साथी की खोज में मत लगे रहियेI आखिर प्यार एक सफर हैं और 'एक दूसरे के लिए ही बनना' तो आपके इस सफर का चरमानत बन जायेगाI

आप अपने रिश्ते को किस ढांचे में देखते हैं? यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजियेI

Reference: Framing love: When it hurts to think we were made for each other

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>