Love Matters India

क्या गर्भ समापन करवाने के बाद मैं दोबारा माँ बन सकूंगी?

Submitted by Auntyji on शुक्र, 09/18/2020 - 03:34 बजे
नमस्ते आंटी जी... मुझे अभी अभी पता चला है कि मैं गर्भवती हूं लेकिन मैं अभी इस ज़िम्मेदारी का भार उठाने के लिए शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार नहीं हूँI मैं गर्भ समापन करवाना चाहती हूँ और यह भी जानना चाहती हूँ कि क्या इससे आगे बच्चा पैदा करने में कोई समस्या तो नहीं होगीI मधु, 22 साल, XXXX

आंटी जी कहती हैं...ओह्हो बेटा यह डर और वहम तो कभी नहीं खत्म होंगे लेकिन फ़िर भी तू मेरी बात ध्यान से सुनI

कोई दीर्घकालिक क्षति नहीं

बेटा, यदि गर्भावस्था का मेडिकल टर्मिनेशन (एमटीपी) विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है, यानी कि किसी पेशेवर या एक पंजीकृत चिकित्सक द्वारा तो भविष्य में गर्भ धारण करने में कोई खतरा नहीं होना चाहिए। जैसा कि तू भी जानती होगी कि महिलाएं तो शादी के बाद भी गर्भ समापन करवाती हैं और उसके बाद भी बच्चो को जन्म देने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होतीI हैं ना? तो फ़िर तू क्यों गर्भ समापन करने से ऐसे डर रही है जैसे कि यह तेरे गर्भाशय को हमेशा के लिए खाली कर देगा? यह बिल्कुल सच नहीं है और कई अन्य भय और मिथ्याओं की तरह - निराधार हैI ठीक है पुत्तर?

मिश्रित भावनाएं

दुर्भाग्यवश गर्भ समापन से इतनी अधिक मिश्रित भावनाएं और असत्य जानकारियां जुड़ी होती हैं कि कोई भी भ्रमित और चिंतित हो सकता है। हमारे सामाज में गर्भ समापन को ऐसे अपराधबोध के साथ जोड़ा जाता है कि महिला उस पल को कोसने पर मज़बूर हो जाती है कि - 'हे भगवान्! क्यों मैंने सेक्स किया। 'निश्चित रूप से आप अधिक सावधानी बरत सकते थे और कंडोम का इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन मेरी लाडो अब तो सीख मिल गयी ना तुझे - बोलो हां की ना?

जिसने की शर्म उसके....

बेटा जब हम अप्रत्याशित रूप से गर्भवती हो जाते हैं, तो आमतौर पर ऐसे टिप्पणियां सुनते हैं, 'हाय- ये हुआ कैसे? हैं जी? अरे भैया असुरक्षित सेक्स से अक्सर गर्भधारण हो ही जाता है तो यह कैसा सवाल है? जब सेक्स का समय आता है तो हम सुध बुध खो बैठते हैं लेकिन कंडोम के लिए अनुरोध करने और उसे पहनने में आधे मिनट से ज़्यादा समय नहीं लगताI मुझे पता है पुत्तर कि प्यार दीवाना होता है लेकिन तू थोड़ी दीवानी हैI तो अगली बार बिना झिझके सेक्स के दौरान सुरक्षा की मांग करना, किसी भी तरह का कोई मौका ना लेनाI

दोनों की ज़िम्मेदारी

अपने बॉयफ्रेंड को भी साथ लेकर जानाI उसे भी तो अंदाज़ा हो कि तू कितनी असुविधा और कष्ट से गुज़र रही हैI उसे स्थिति की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए क्यूंकि यह सिर्फ़ 'तेरी समस्या' नहीं हैI ऐसा ना हो कि वो एकदम से मिस्टर इंडिया बनकर गायब हो जाए! इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना कि गर्भ समापन के लिए किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की ना तो सलाह लेनी है और ना ही मददI कोई केमिस्ट की गोली और कोई घरेलु उपचार के बारे में तो सोचना भी मतI सिर्फ़ एक पंजीकृत चिकित्सालय और डॉक्टर के पास ही जाना क्योंकि वही तेरा सबसे अच्छा मार्गदर्शन करेगा। डॉक्टर तुझे कुछ ज्ञान भी देगा लेकिन वो बर्दाश्त कर लेनाI उससे भविष्य में तुझे ही सहायता मिलेगीI करेगा लेकिन एक स्थापित चिकित्सक या क्लिनिक से पेशेवर सहायता प्राप्त करना सुनिश्चित करें याद करो लो बीजीजी!

सुरक्षा ही सेक्सी है

बेटा, एक अच्छे और पेशेवर चिकित्सक के पास जाने में ना कोई डर है और ना ही कोई शर्मI अब अपना इलाज करवाने में कैसी शर्म पुत्तरI किसी की भी बातों में आने की कोई ज़रुरत नहीं, अपने बॉयफ्रेंड की भी नहींI अपना इलाज आवहे से करवाओ और अपना ख्याल रखोI यही दोनों बातें सुनिश्चित करेंगी कि आगे गर्भधारण करने में कोई भी जटिलता ना होI सुरक्षा का उपयोग करना अच्छा है मधु क्यूंकि सुरक्षा ही असल में सेक्सी है! कम से कम तेरी आंटी जी तो यही मानती हैं!

लव मैटर्स इंडिया और आंटी जी सुरक्षित, कानूनी और आसानी से उपलब्ध गर्भ समापनके लिए महिलाओं के अधिकार का समर्थन करता हैI 

यह लेख पहली बार 28 सितंबर, 2017 को प्रकाशित हुआ था।

क्या आपके पास गर्भ समापन पर कोई सवाल है? हमारे फेसबुक पेज पर हमसे सम्पर्क करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI