आपके पीरियड्स मिस होने से पहले भी आपको कभी-कभी गर्भावस्था के कुछ शुरुआती संकेत मिल सकते हैं। लेकिन गर्भावस्था के कई शुरुआती लक्षण कभी-कभी पूर्व प्रे-मेंस्ट्रुअल लक्षण ( पीएमएस) के समान भी हो सकते हैं।
सुमन और अभय 22 और 24 साल के थेI इस उम्र में उन्होंने बच्चे के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। लेकिन जब सुमन को पीरियड नहीं आया तो गर्भपात कराने की नौबत आ गयी। वीडियो को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें जहां अभय ने अपनी कहानी बताई।
स्खलन से पहले भी उत्तेजित लिंग में गीलापन रहता है और तरल पदार्थ निकलता है उसे ही प्री-कम कहा जाता है। हम समझ सकते हैं कि आपके दिमाग में क्या सवाल चल रहा है। क्या इससे भी महिलाएं गर्भवती हो सकती है? यही ना? आइये जानते हैं।
सुमन और अभय 22 और 24 साल के थेI इस उम्र में उन्होंने बच्चे के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। लेकिन जब सुमन को पीरियड नहीं आया तो गर्भपात कराने की नौबत आ गयी। लेकिन क्या बिना शादी किए गर्भपात कराना संभव था? उन्हें ठीक ठीक मालूम नहीं था। सुमन और अभय ने सोचा कि डॉक्टर के सामने ऐसे पेश आएंगे जैसे शादीशुदा हों। उन्होंने लव मैटर्स इंडिया के साथ अपनी कहानी साझा की।
जब अमांडा गर्भपात के लिए डॉक्टर के पास गईं तो उसने साफ़ मना कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि फिलीपींस में गर्भपात पर प्रतिबंध है। लेकिन अमांडा को डॉक्टर ने जो पर्चा थमाया उस पर लिखा था- 4 बजे के बाद मुझे फोन करना। लव मैटर्स आज आपके लिए फिलीपींस की एक ऐसी कहानी लाया है जहां डॉक्टर अपनी जान को ज़ोखिम में डालकर महिलाओं का सुरक्षित गर्भपात करते हैं।
होम प्रेगनेंसी टेस्ट (एचपीटी) ने गर्भावस्था की जांच करने के तरीको में एक क्रान्ति ला दी हैI इस टेस्ट के ज़रिये महिलाएं यह जांच कर सकती हैं कि वे गर्भवती हैं या नहीं। यह टेस्ट बहुत आसान है और इसे सार्वजनिक शौचालयों में भी किया जा सकता है। लेकिन सरल प्रतीत होने वाली चीजें भी कभी जटिल हो सकती हैं। इसलिए एचपीटी किट्स का प्रयोग करने से पहले कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है।
शादी के तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई संतान ना होने से सौरभ* और शिवानी* से उनके रिश्तेदार लगातार पूछताछ करने लग गए थेI उनके सवालों से तंग आकर उन दोनों ने भी बच्चा करने का फैसला कर लियाI लेकिन यह उतना आसान नहीं था जितना कि उन्हें लग रहा थाI