Shutterstock / Andrey_Popov

क्या आप अपने शिश्न के आकार को लेकर चिंतित हैं?

Submitted by Sarah Moses on शनि, 04/18/2015 - 02:24 बजे
क्या आप को लगता है कि आपका शिश्न छोटा है? पढ़िए: वैज्ञानिक पुष्टि, कि शायद आपका ऐसा सोचना गलत हैI

अगर आप को कभी भी यह संदेह हुआ है कि कहीं आपका लिंग छोटा तो नहीं, तो घबराइये नहीं - आप जैसे बहुत पुरुष है जिन्हें अपने शिश्न की लम्बाई और चौड़ाई पर्याप्त नहीं लगती. इस मनोदशा का एक नाम भी है: 'छोटे शिश्न की चिंता'I

वैसे तो यह एक सामान्य बात है, परन्तु अगर कोई पुरुष अपने लिंग के आकार को लेकर इस हद तक दुखी और संकोची हो जाये कि उससे उसकी यौनरुचि प्रभावित हो, तब यह एक बेहद संजीदा विषय बन जाता है क्यूंकि हो सकता है कि वो पुरुष 'बॉडी डिसमोर्फिक डिसऑर्डर' से ग्रसित हो I

असल में ज़्यादातर पुरुषों के शिश्न का आकार सामान्य ही होता हैI बस उन्हें इस सम्बन्ध में थोड़ा आश्वासन चाहिए होता है I

ब्रिटेन के डाक्टरों के पास कई पुरुष अपने शिश्न की छोटे होने की समस्या को लेकर आते थेI इसी का समाधान ढूंढने के लिए ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने अलग अलग उम्र और वंश के करीब 15,500 पुरुषों  के शिश्नो के आकार के नमूने एकत्रित किये और जांच पड़ताल शुरू कर दीI लिंग के आकार को लेकर कोई हेराफेरी ना हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए ये ज़िम्मेदारी स्वास्थ्य जगत के पेशेवर और अनुभवी लोगों को सौंपी गयीI

सामान्य आकार?

सारे आंकड़े सम्मिलित करने के बाद शोधकर्ताओं ने रेखा-चित्र बनाकर यह दिखाया कि औसत आकार  क्या हैI उत्तेजित स्थिति में एक औसत लिंग की लम्बाई 9.5 सेंटीमीटर्स से लेकर 16 सेंटीमीटर्स थी, केवल दो प्रतिशत पुरुषो ले लिंग इससे छोटे या बड़े थे I

एक शिथिल लिंग की औसत करीब 9.16 सेंटीमीटर पायी गयीI खींचने पर औसत 13.24 सेंटीमीटर पर पहुँच गयी जो औसत उत्तेजित अवस्था में लिंग की लम्बाई के बेहद निकट है जो 13.12 सेंटीमीटर थीI

शिश्न के घेरे की औसत की बात करें तो शिथिल शिश्नो की 9.31 सेंटीमीटर और लम्ब्वत्त की 11.66 सेंटीमीटर निकाली गयी I

तो लिंग कि लम्बाई और मोटाई के मापदंड पर आप कौनसे पायदान पर हैंI

और अपने लिंग को नापने से जुड़ी जानकारी आप यहाँ पा सकते हैंI

शोधकर्ताओं ने इस बात पर भी ग़ौर किया कि पुरुषों के लिंग का उसके शारीरिक तत्वों से क्या सम्बन्ध  हैI लेकिन आम धारणा के विपरीत ऐसा नहीं था कि बड़े पैर और भारीभरकम शरीर वाले पुरुषो के शिश्न बड़े थेI एक दिलचस्प तथ्य जो सामने आया वो ये था कि  पुरुष की लम्बाई और उसके शिश्न के बीच में ज़रूर कुछ सम्बन्ध था - लम्बे पुरुषों के शिश्न उत्तेजित अवस्था में ज़्यादा लम्बे हो सकते हैंI

केवल दो प्रतिशत पुरुषो के लिंग असाधारण रूप से छोटे थे, यानि शिथिल अवस्था में 6 सेंटीमीटर से कम और खींचने पर 9.5 सेंटीमीटर से कमI यह 'सूक्ष्मशिश्न' से अलग है जिसकी लम्बाई शिथिल अवस्था में 5.2 सेंटीमीटर और खींचने पर 8.5 सेंटीमीटर से कम होती हैI लेकिन यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति हैंI

क्या मैं सामान्य हूँ?

स्रोत: Am I normal? A systematic review and construction of nomograms for flaccid and erect penis length and circumference in up to15 521 men, David Veale, Sarah Miles, Sally Bramley, Gordon Muir and John Hodsoll

शिश्न का आकार कितना महत्वपूर्ण है? यहाँ या फेसबुक पर हमें अपनी राय बताएंI