जो लोग सोचते हैं की उर्वरता की समस्या केवल महिलाओं तक ही सीमित है, उन्हें एक बार फिर सोचने की ज़रूरत हैI अनुर्वरता के हर तीसरे मामले में कारण पुरुष से सम्बंधित होती हैI
लिंग उत्तेजन प्रकर्ति का ही एक अनूठा सा कारनामा है, ये हमारे जीवन को इस स्तर तक छूता है कि हम अक्सर इस अनूठी प्रक्रिया पर ध्यान नहीं देतेI शरीर का एक हिस्सा जो अपने आप बड़ा या छोटा, कठोर या शिथिल हो जाता है! लव मैटर्स आपको इसके पीछे का विज्ञानं बताएगाI