आंटी जी, मुझे STI हो गया है, तो क्या अब मैं सेक्स करना छोड़ दूं?
Love Matters India

आंटी जी, मुझे STI हो गया है, तो क्या अब मैं सेक्स करना छोड़ दूं?

द्वारा Auntyji अप्रैल 16, 05:31 बजे
हाय आंटी जी, मैंने एक लड़की के साथ सेक्स किया और तबसे मुझे मेरे लिंग में जलन हो रही और काफी दर्द हो रहा है। जब मैंने डॉक्टर को दिखाया तब पता चला कि मुझे STI हो गया है। क्या अब मैं कभी सेक्स नहीं कर पाऊंगा? क्या मेरी लाइफ खत्म हो गई? - साहिल, इंदौर

साहिल बेटा जी, मुझे अक्सर ऐसे सवाल मेरे इनबॉक्स में मुझे मिलते हैं, तो चल आज तेरे सवाल के जरिए मैं सबकी समस्या सुलझा देती हूं। तो चल बात करते हैं, बिना किसी जजमेंटल हुए क्योंकि मैं तेरी आंटी हूं...

पुत्तर जी, इसका जवाब जितना आसान लग सकता है, उतना आसान है नहीं- तू सेक्स करना तो मत छोड़ लेकिन अब रिसपांसिबल होना जरूरी है। सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि STI क्या होता है? STI का मतलब है- Sexually Transmitted Infection यानी कि ऐसा संक्रमण जो सेक्सुअल कांटेक्ट से होता है। ये एचआईवी और हर्पिस वायरस के कारण हो सकता है। इसके अलावा क्लेमेडिया, गोनोरिया जैसे बैक्टेरिया के कारण या ट्राकोमोनासिस जैसे पारासाइट के कारण भी हो सकता है।

सेक्स करो लेकिन सुरक्षित!

पुत्तर जी, तू समझ कि आजकल STI और STD तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में सुरक्षित सेक्स ही सबसे समझदारी भरा कदम है। कंडोम एक सिंपल सी चीज़ है लेकिन यही छोटी सी चीज़ तुझे और तेरे पार्टनर को HIV, Gonorrhea, Chlamydia, Syphilis, HPV जैसी खतरनाक बीमारियों से बचा सकती है।

बहुत से STI शुरू में बिना लक्षण के होते हैं, यानी तुझे पता भी नहीं चलेगा कि तुझे या तेरे पार्टनर को इंफेक्शन है लेकिन अगर कंडोम का इस्तेमाल किया जाए, तो ये इंफेक्शन एक इंसान से दूसरे में फैलेगा ही नहीं।

बेटा जी, सेक्स से प्यार बढ़ता है, अपनापन आता है लेकिन अगर ज़रा सी लापरवाही हो जाए, तो वही सेक्स जिंदगी भर की बीमारी भी बन सकता है इसलिए याद रहे सेक्स में सहमति के साथ-साथ कंडोम भी ज़रूरी है। अपनी बॉडी का, अपने पार्टनर का और अपनी फ्यूचर हेल्थ का ख्याल रखो।

क्या STI होने के बाद सेक्स करना गलत है?

देख साहिल बेटा, मैं तुझे गलत सलाह नहीं दूंगी। STI होने के बाद बेहतर है कि तू थोड़े समय के लिए सेक्स ना करे। कोशिश कर कि जब तक तेरी समस्या पूरी तरह से ठीक ना हो जाए, सेक्स मत कर क्योंकि तेरे साथ किसी और की जिंदगी भी खतरे में आ सकती है।

साहिल बेटा जी, तू समझ कि अब तूझे थोड़ा ज्यादा रिसपांसिबल होने की जरूरत है। तू सेक्स तो कर सकता है लेकिन तूझे अपने पार्टनर को सच बताना चाहिए। इसके अलावा जरूरी है कि तू कुछ सावधानियां भी बरते। जैसे-

  • खुद की पूरी अच्छे से जाँच करा और डॉक्टर से नियमित तौर पर मिलता रह 
  • अगर तुझे STI हुआ है, तो जब तक तेरा इंफेक्शन ठीक ना हो जाए, सेक्स करने से परहेज कर
  • कंडोम का इस्तेमाल कर
  • अपना खास ख्याल रख
  • डॉक्टर की सलाह लेता रह 

सेक्स को कुछ समय के लिए बॉय-बॉय 

साहिल बेटा, अगर तेरा इलाज चल रहा है, या तू मानसिक तौर पर खुद को अच्छा महसूस नहीं कर रहा, तब तू सेक्स को कुछ दिनों के लिए बॉय-बॉय भी कर सकता है। इस दौरान तू किसिंग, कडलिंग या भावनात्मक जुड़ाव के जरिए अपना प्यार जता सकता है और अपनी बांडिंग को मजबूत बना सकता है। जरूरी नहीं है कि हर बार सेक्स ही किया जाए।

मैं तो यही कहूंगी साहिल बेटा कि हां, तू अपनी सेक्स लाइफ को इंज्वॉय कर सकता है लेकिन तुझे हमेशा सुरक्षा का ख्याल रखना होगा। STI तेरे सेक्सुअल लाइफ का The End नहीं है। बस जरूरी है - थोड़ी सावधानी की। साथ ही तू अपने डॉक्टर से इसकी वैक्सीन के लिए भी बात कर सकता है क्योंकि HPV और Hepatitis B वैक्सीन की मदद से STI से बचाव हो सकता है।

STI और STD में अंतर समझना जरूरी

STI और STD में अंतर होता है, जिसे समझना बहुत जरूरी है। STI का मतलब होता है- Sexually Transmitted Infection, यानी ऐसा इंफेक्शन जो सेक्स के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है। ये शुरुआती स्टेज होता है, जब इंफेक्शन शरीर में होता है लेकिन बीमारी का रूप नहीं लेता है। वहीं STD का मतलब Sexually Transmitted Disease है, यानी जब वही इंफेक्शन शरीर में फैलकर बीमारी बन जाता है। आसान भाषा में कहें तो STI एक चेतावनी है और STD उसका अगला स्टेप, जब चीज़ें और गंभीर हो जाती हैं।

इसे आसान भाषा में समझो पुत्तर जी। जैसे- Chlamydia एक STI है, जो अगर समय पर ठीक ना किया जाए तो आगे चलकर प्रजनन से जुड़ी बीमारियों (STD) का कारण बन सकता है। HPV भी एक आम STI है, जो बाद में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है। इसी तरह HIV पहले एक इंफेक्शन (STI) की तरह शरीर में आता है और धीरे-धीरे इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचाकर AIDS जैसी बीमारी (STD) बना देता है।

 

कोई सवालहमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (LMके साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पर भी हैं!

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>