आजकल की डेटिंग एप्स की इस दुनिया में किसी के लिए आपको पसंद-नापसंद करने में पल भर का समय ही लगता हैI चूंकि निर्णय करने के लिए अकसर तसवीरें ही एकमात्र साधन होता है तो यह ज़रूरी है कि आप गैर-मौखिक संकेतों पर ध्यान दें क्यूंकि यह एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैंI बेशक, एक सच्ची मुस्कान और सामने वाले की दिल से प्रशंसा करना या झुक कर बात करना जैसी चीज़ें हमेशा रोमांस और आकर्षण की दुनिया में एक महत्त्वपूर्ण किरदार निभाती हैं। लेकिन जब बात हो ऑनलाइन डेटिंग की तो यहाँ खेल खेलने के तरीके कुछ अलग हैंI
अमरीकी शोधकर्ताओं का एक समूह यह जानना चाहता था कि क्या सच में लोगों को एक संभावित साथी में गैर-मौखिक संकेत - एक तस्वीर में तेजी से झलकने वाली चीजें - आकर्षित लग सकते हैंI शोधकर्ताओं को लग रहा था कि एक चीज़ है जो महिला और पुरुष दोनों को आकर्षक बना सकती है - शरीर की विस्तृत मुद्राI एक विस्तृत शरीर मुद्रा में व्यक्ति बिलकुल पसर कर बैठता है - बिलकुल सीधा और टाँगे पसार करI इसके विपरीत एक संविदात्मक या बंद मुद्रा वाला व्यक्ति कम से कम स्थान में अपने आपको सिकोड़ कर बैठता हैI
आसन खराब? आप भी खराब!
अपने सिद्धांत का परीक्षण करने के लिए, शोधकर्ताओं ने एक डेटिंग एप में छह लोगों की प्रोफाइल बनाईI लेकिन उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के लिए दो प्रोफाइल बनाई थी: एक फ़ोटो में, लड़का या लड़की सीधे और विस्तृत आसन में बैठे या खड़े थे और दूसरी में सिकुड़े और झुके हुएI लगभग 3000 लोगों ने उन तस्वीरों को देख कर हाँ या ना में अपनी प्रतिक्रया दर्ज करवाईI तो क्या अच्छा आसन होने से एक व्यक्ति अधिक आकर्षक लगता है?
परिणाम सामने आये तो पता चाला कि शोधकर्ताओं का सोचना सही थाI सीधे होकर और पसर कर बैठना, निस्संदेह आपको आकर्षक बनाता हैI वैसे तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक पसंद किया गया था लेकिन सीधी मुद्रा/आसन वाले लोगों को झुकी/सिकुड़ी मुद्रा वाले लोगों से ज़्यादा वोट मिले थे और यह बात पुरुषों और महिलाओं, दोनों पर लागू होती थीI
अलग नज़र आने का सबसे आसान तरीका
तो अच्छे आसन से संभावित साथी पर ऐसा क्या प्रभाव पड़ जाता है? इस प्रश्न का उत्तर ढूंढने के लिए शोधकर्ताओं ने लगभग 850 प्रतिभागियों को उन छह लोगों में से एक की प्रोफाइल वाली तस्वीर का कोलाज (संग्रह) दिखायाI उस कोलाज में उसकी विभिन्न तस्वीरें थी, सीधे आसन वाली भी और सिकुड़ी वाली भीI फिर शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों से पूछा कि क्या तस्वीर देख कर उस व्यक्ति के व्यक्तित्व का अंदाज़ा लगाया जा सकता है? वो जानना चाहते थे कि क्या तस्वीर में दिख रही लड़की या लड़का प्रभावशाली, खुले विचारों वाला और खुशमिज़ाज़ प्रतीत हो रहा/रही हैI शोधकर्ताओं के अनुसार यह वो लक्षण थे जो अच्छे आसन और आकर्षकता के बीच सम्बन्ध के लिए जिम्मेदार हो सकते थे।
सीधे खड़े होना आपके संभावित साथी को आपके प्रभावशाली और रोमांटिक व्यक्तित्व के स्वामी होने के संकेत भेजता है, ऐसा जाना शोधकर्ताओं नेI इसका अर्थ यह निकाला जा सकता है कि अच्छे आसन वाले व्यक्ति के पास संसाधन हैं और वह उन्हें दूसरे के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।
ऑनलाइन डेट करने वाले लोग थोड़े समय में कई प्रोफ़ाइल चित्रों को देखते हैं, और इस अध्ययन से पता चलता है कि सीधे खड़े होना - जो करना ज़्यादा मुश्किल भी नहीं है - वास्तव में आपकी प्रोफ़ाइल को बाकी लोगों से सकारात्मक रूप से अलग बनाता हैI
सन्दर्भ: डोमिनेंट, ओपन नॉनवर्बल डिस्प्लेज़ आर अट्रैक्टिव एट जीरो -एक्वेंटेंसI
डेटिंग समस्याओं से झूझ रहे हैं? हमारे फोरम पर हमसे बात करेंI