Why do you flirt?
Ariwasabi

'अपना काम निकालने के कितनी बार फ़्लर्ट किया!'

क्या आप कभी-कभी फ़्लर्ट करते हैं या आदतन फ़्लर्ट हैं? लव मैटर्स ने चार भारतीय युवाओं से फ्लिर्टिंग से जुड़े उनके अनुभवों के बारे में बात कीI आइये जाने उनकी प्रतिक्रियाएं..

'यह मज़ेदार है और हमेशा मेरा फायदा करवाती है'

दूसरे देशों के विपरीत भारत में आप अजनबियों के साथ फ्लिर्टिंग नहीं करतेI आप उन्हीं लोगों से बात करते हैं जिन्हे आप पहले से जानते हैंI शायद यही वजह है कि अगर आप पुरुष हैं तो राह चलते कभी भी, कोई भी महिला आप से बात करने की कोशिश तो दूर, आपकी तरफ़ मुस्कुराकर भी नहीं देखतीI

 

और बस, कई बार हम लड़कियां इसी बात का फायदा उठा लेती हैंI बस थोड़ा सा मुस्कुराकर बात करो तो ट्रैफिक वाला भी चालान माफ़ कर देता है और दुकानदार से भी डिस्काउंट मिल जाता हैI मैं इस बात का भी ध्यान रखती हूँ कि कोई मेरे हंस के बात करने का गलत मतलब ना निकालें, क्यूंकि मैं उनके साथ डेट पर नहीं जाना चाहती बस अपना थोड़ा सा फायदा करा रहीं होती हूँI

उनसे हिंदी में बात करो, दो-चार बॉलीवुड के डायलॉग बोलो और उनकी तुलना सलमान खान से कर दो, बस हो गया कामI मेरे हिसाब से तो फ्लिर्टिंग मज़ेदार होती है और इससे किसी का नुक्सान भी नहीं होता, हाँ मेरा फायदा ज़रूर हो जाता हैI लेकिन मैं इस बात का भी ध्यान रखती हूँ कि छिछोरे लड़को के साथ यह सब ना करूँI

-गरिमा शाह* (23), बैंकिंग प्रोफेशनल

माहौल हल्का रहता है

मैं अपने ऑफिस के लोगों के साथ अक्सर फ़्लर्ट करती हूँI यह माहौल हल्का रखता है और मेरे लिए एक तरीका भी होता है यह जानने का, कि आगे क्या करना हैI और अभी तक का अनुभव तो अच्छा ही रहा हैI

जिसके साथ मैं फ़्लर्ट करती हूँ, या तो वो मेरा अच्छा दोस्त बन जाता है या हम डेट पर चले जाते हैं- और मेरी नज़र में दोनों ही तरीके एक रिश्ता शुरू करने के लिहाज़ से अच्छे हैंI वैसे भी पुरुष तो औरतों को प्रभावित करने के लिए या उनका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ भी करते हैं तो कभी-कभी मैं सिर्फ इसलिए फ़्लर्ट करती हूँ क्यूंकि मुझे कोई काम पूरा करवाना होता हैI

पिछले ही हफ्ते मैंने एक लड़के से बात शुरू करी है क्यूंकि मुझे एक प्रेजेंटेशन में कुछ बदलाव करने है जो मुझसे नहीं हो रहे हैंI मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा सतर्क रहना चाहिए, कहीं लोगों का पता न चल जायेI

- अनन्या भट्ट*(27), मीडिया प्रोफेशनल

'उसकी साड़ी की तारीफ कर दी'

कॉलेज के दिनों में अटैंडैंस कम होने की वजह से मुझे कॉलेज के सलाहकार के पास भेजा गयाI वहां पहुंचा तो देखा की सलाहकार खुद नर्वस लग थी जिसे देख कर मुझे पता चल गया कि उनकी नयी-नयी नियुक्ति हुई हैI ऐसा लग रहा था कि वो खुद अभी कॉलेज से निकली हैंI मैंने जाते ही उनकी साड़ी की तारीफ कर दी और कहा कि वो बहुत अच्छी लग रहीं हैं- मैं जानता हूँ कि यह तरीका बहुत पुराना है लेकिन हमेशा काम करता हैI

 

उसके बाद मैंने उन्हें अपनी बीमारी की एक मनगढ़ंत कहानी सुना दी और कहा कि यह वजह थी कि मुझे कॉलेज से छुट्टी लेनी पड़ी थीI उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे उनके साथ एक प्रोग्राम में दाखिला लेना होगा, जिसके लिए मैंने झट से हामी भर दी, आखिरकार कॉलेज मेरे भले के लिए इतना कुछ कर रहा था तो मेरा भी कुछ फ़र्ज़ बनता थाI और वैसे भी रोज़ प्रिंसिपल से मिलने से अच्छा था इन मैडम से मिलनाI वो भी क्या दिन थे- मैं रोज़ उनके ऑफिस जाता, चाय पीता और उनसे फ़्लर्ट करता I

मैंने तो रोज़ डे पर उनको गुलाब भी दिया थाI दुःख सिर्फ इस बात का है कि यह सब केवल छ महीने ही चला, उसके बाद उनकी शादी हो गयी और वो चली गयीI

-राघव के* (26), चार्टर्ड अकाउंटेंट

'रात भर पार्टी की'

अपना काम निकालने के लिए मैंने जाने कितनी बार फ़्लर्ट किया होगा लेकिन मेरे 25वें जन्मदिन की बात कुछ अलग हैI मैं और मेरे कुछ दोस्त शहर के एक आलीशान लाउन्ज में घुसना चाहते थे जो नामुमकिन सा था क्यूंकि वो सिर्फ विशिष्ट लोगों के लिए ही थाI वो तो किस्मत अच्छी थी कि उस दिन रिसेप्शन पर एक लड़की थीI

मैंने जाकर उससे बात करनी शुरू कर दीI थोड़ी बात आगे बड़ी तो मैंने उससे फ़्लर्ट करना शुरू कर दिया और कहा कि वो बहुत सुन्दर लग रहीं है, उससे उसकी पसंद-नापसंद के बारे में भी बात हुईI

मुझे लगा कि वो किसी भी वक़्त बाउंसर को बुला लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआI बल्कि उसने हमारी एंट्री करवा दी और अपनी शिफ्ट ख़त्म होने के बाद हमारे साथ आकर डांस भी कियाI बड़ी ही शानदार रात थी, हमने सुबह 6 बजे तक डांस किया थाI

-सूरज खन्ना* (29), व्यवसायी

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए सारे नाम बदल दिए गए हैं

आपने आख़री बार कब फ़्लर्ट किया था? कैसा अनुभव था? हमें नीचे टिप्पणी करके या फेसबुक के ज़रिये बताएंi

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>