- माहवारी के दौरान आप गर्भवती नहीं हो सकती
सुनने में अजीब ज़रूर है लेकिन मासिक धर्म के दौरान गर्भवती होना संभव हैI सेक्स के बाद भी शुक्राणु कुछ दिनों तक (तीन से पांच ) गर्भाशय के आसपास रह सकते हैं और अगर इस दौरान महिला का अण्डोत्सर्ग हो जाए तो गर्भाधान हो सकता हैI - कंडोम के साथ कोई भी लुब्रीकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं
हम लोग लुब्रीकेंट के तौर पर कुछ भी इस्तेमाल कर लेते हैंI लेकिन याद रखें कि बच्चो की मालिश वाला तेल और वैसलीन (पेट्रोलियम जेली) के इस्तेमाल से लैटेक्स से बने कंडोम को नुकसान पहुंच सकता है और इनका इस्तेमाल यौन रोगों के संचरण की संभावना को भी बढ़ा देता हैI इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे लुब्रीकेंट के पैकेट पर 'पानी में घुलनशील' लिखा है। - साइज ही सब कुछ है!
यह समझा जाता है कि एक आदमी के मनोवैज्ञानिक यौन स्वास्थ्य और सेक्स के दौरान प्रदर्शन का सम्बन्ध उसके लिंग के आकार से हैI एक ताजा अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि औसत मानव लिंग 13.12 से.मी. लंबा और उसकी परिधि 11.66 से.मी. होती है। एक अन्य अध्ययन का कहना है कि लिंग के आकार का सम्बन्ध आदमी के आत्म-विश्वास से तो हो सकता है, लेकिन इसका उसके यौन प्रदर्शन से कोई सम्बन्ध नहीं हैI इसके अलावा, ज्यादातर महिलाओं को तृप्ति योनि के बजाय भगशेफ की उत्तेजना से मिलती है। और शिश्न योनि के अंदर कितनी भी गहराई तक चला जाए वो भगशेफ को उत्तेजित नहीं कर सकताI
शिश्न की आकृति और आकार को समझाते इस विडियो को ज़रूर देखेंI
0 कमेन्ट
सबसे पहले टिप्पणी करें
हस्तमैथुन पुराने शुक्राणुओं को निवारण करने का एक स्वस्थ तरीका हैI इससे आपको यह भी पता चलता है कि सेक्स के दौरान आपके शरीर को क्या पसंद आता हैI पुरुषों के अंदर शुक्राणु उत्पादन की क्षमता की बात करें, तो परिणाम सुन कर आप चौंक जाएंगेI अभी तक ऐसा कोई भी शोध या अध्ययन सामने नहीं आया है जिससे कि यह पता चल सके कि हस्तमैथुन और शुक्राणुओं की गिनती कम होने के बीच में कोई सीधा संबंध है।
यौन संचारित संक्रमण तभी होता है जब त्वचा या जननांगो का संक्रमित लोगों से सीधा स्पर्श हो। यह शारिरिक द्रव्यों से भी संभव है लेकिन मूत्र के द्वारा यौन संक्रमण का संचार होना मुश्किल होता है। इस आधार पर टॉयलेट सीट को सुरक्षित माना जा सकता है। इसके अलावा यौन संक्रमण के अधिकतर संचारकर्ता ज़्यादा समय तक मानव शरीर के बाहर जीवित नहीं रह पाते।
यह एक खतरनाक मिथक है। कुछ यौन संक्रमणों का संचार दोनों तरीकों से हो सकता है - मुंह से जननांगो पर और जननांगो से मुंह पर। कौनसी यौन क्रिया से कौनसा यौन संक्रमण होता है इसमें भिन्नता होती है, फ़िर चाहे वो मुख मैथुन हो, गुदा मैथुन हो या प्रवेशित सेक्स हो, या फ़िर चुम्बन ही क्यों ना हो।
यौन संचारित रोगों और उनके बचाव के बारे में और जानें।
गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित सेक्स कई बातों पर निर्भर करता है। इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए। अगर सब कुछ सामान्य है तो महिला पानी टूटने तक या प्रसव शुरू होने तक सेक्स कर सकती है, बस उन्हें थोड़ी सतर्कता बरतनी होगीI
किन्से इंस्टीट्यूट द्वारा किये गए एक अध्ययन से पता चला है कि आप अपनी उम्र के आधार पर तीन दिन में एक बार से लेकर छह दिन में एक बार सेक्स कर सकते हैंI हालाँकि अधिकतर सेक्स चिकित्सकों का यही मानना है कि सेक्स उतना होना चाहिए जिसमें दोनों की सहमति हो और दोनों की ज़रूरतें भी पूरी हो रही होंI उनके अनुसार यहाँ गुणवत्ता, मात्रा से ज़्यादा महत्त्वपूर्ण हैI
क्या आपको अपने सभी यौन मिथकों का जवाब मिल गया है? टिपण्णी करके हमें बताएं या फेसबुक पर हमसे संपर्क करें I अगर आपके मन में कोई सवाल हों तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI