Insecure about cheating?
Shutterstock/pathdoc

क्या करेंगे अगर आपके साथी ने आपको धोखा दिया...

क्या आप इस बात से असुरक्षित महसूस करते हैं कि कहीं आपका साथी आपको धोखा ना दे दे? क्या करेंगे अगर आपको इस बात का पता चले तो? हमने कुछ मुंबई वासियो से यही सवाल कियाI जानिये क्या कहना है उनका...

मैं सब भूल कर आगे बढ़ जाउंगी

अफशा ख़ान* (22), बायोटेक्नोलॉजी स्टूडेंट

अगर मेरा बॉयफ्रेंड मेरे साथ ऐसा करता है तो मुझे बहुत बुरा लगेगाI मैं शायद कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पाऊँगी कि उसने मेरा प्यार किसी और के साथ भी बांटा हैI अगर उसने मेरा विश्वास एक बार तोड़ा तो मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा उस पर भरोसा कर पाऊँगीI

रिश्तों के कुछ बुनियादी नियम होते हैंI हम अपने साथी से प्यार और स्नेह की आशा करते हैं जो सिर्फ हमारे लिए होना चाहिएI अगर मेरा बॉयफ्रेंड किसी और के भी साथ है तो मुझे लगेगा कि उसकी ज़िंदगी में मेरी कोई कद्र नहीं है और ऐसे रिश्ते को भूल जाना ही अच्छा हैI

आगे का सोचिये

डॉ गौरव डेका* (28), मनश्चिकित्सक

मैं एक प्रतिबद्ध रिश्ते में भी रह चूका हूँ और एक ऐसे रिश्ते में भी जिसमे कोई वचनबद्धत्ता नहीं थीI दोनों ही रिश्तों में मेरा अनुभव निराशाजनक रहा था और हम 6 महीने भी साथ नहीं रहे थेI मेरा तो यह मानना है कि बुरा ज़रूर लगता है लेकिन सिर्फ़ थोड़ी देर के लिएI

जब मैंने अपने साथी को धोखा दिया था तो मुझे बहुत बुरा लगा थाI तब मुझे एहसास हुआ कि हम कभी-कभी कुछ गलत निर्णय भी ले लेते हैंI अच्छा यही है कि सब भूल कर एक बेहतर रिश्ते की खोज करेंI

चीटिंग को लेकर 5 मुख्य तथ्य

एक सोचा समझा फैसला

जुमाना बदर* (26), रिसर्च ट्रेनी

लोगों को लगता है चीटिंग गलती से हो जाती है जबकि मेरा मानना है कि ऐसा कुछ नहीं हैI धोखा देने वाले को पता होता है कि वो क्या कर रहा है और फ़िर जब आपके साथी ने आपको धोखा देने से पहले एक बार भी नहीं सोचा तो आप क्यों ना उसके साथ ऐसा ही करें?

अगर मैं अपने साथी को अपनी जान से भी ज़्यादा चाहती हूँ तो उससे भी यही उम्मीद रखती हूँI इस बात की क्या गारंटी है कि एक मौका देने के बाद वो फ़िर यह गलती नहीं करेगाI रिश्ते बड़े नाज़ुक होते हैं, अगर आपके प्यार की नींव ही कच्ची है तो आप कभी खुश नहीं रह पाएंगेI

गलती इंसान से ही होती है

मृणमयी देशमुख*(23), स्टूडेंट

ऐसा मेरे साथ दो साल पहले हुआ थाI हम दोनों एक दुसरे से अलग रह रहे थे और इस दौरान उसका संपर्क उसकी एक पुरानी दोस्त से हुआ और वो एक दुसरे के करीब आ गएI उसे इस बात का बहुत पछतावा हुआ और उसने अपनी गलती मानते हुए मुझसे माफ़ी भी माँगीI लेकिन मेरा दिल टूट चूका था और मैंने दो साल तक उससे बात नहीं कीI

कुछ महीने पहले हमारी बातचीत फ़िर शुरू हुईI हम दोनों को ही एहसास हुआ कि वो एक गलती थीI अपने साथी को खुल के जीने देना और उसे माफ़ करना किसी भी रिश्ते का एक अहम पहलु है, फैसला आपको करना है कि आपके लिए क्या सही हैI

मेरा सबसे बड़ा डर

प्रथमेश वासवानी*(32), व्यवसायी

मेरा और मेरी पत्नी के काफ़ी दोस्त हैंI मेरी बीवी बहुत स्मार्ट, बेबाक और सुन्दर हैI आपतौर पर पार्टियों में लोग उसकी खासी तवज्जो करते हैं जिसे देख कर कभी-कभी मैं असुरक्षित और ईर्ष्यालु महसूस करता हूँ लेकिन फ़िर भी मुझे उस पर भरोसा हैI अगर आप अपने साथी के प्रति ईमानदार है और सारी बातें एक दुसरे के साथ खुल कर बांटते हैं तो आप दोनों के बीच गलतफहमी की गुंजाईश नहीं होतीI

हम दोनों रिश्तों में धोखाधड़ी को लेकर बहुत बात करते हैं और एक अच्छे विवाहित जीवन को लेकर प्रतिबद्ध हैंI अगर ऐसा कुछ हुआ तो मैं यह फैसला अपने साथी पर छोड़ दूंगा कि अब आगे क्या करना हैं क्यूंकि अगर वो ऐसा कुछ करती है और मुझे किसी और से पता चलता है तो मैं बहुत दुखी और निराश हो जाऊंगाI

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गए हैं

क्या चीटिंग के बाद भी आप अपने साथी को स्वीकार करेंगे? अपने विचार नीचे लिखें या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>