Husband and wife
Shutterstock/valdiya_ravi

मेरी बीवी मेरे साथ सेक्स नहीं करती

द्वारा Arunima Rana फरवरी 16, 04:20 बजे
रूद्र की शादी को तीन साल हो चुके थे लेकिन उसकी बीवी उसके साथ सेक्स ही नहीं करती थीI उनकी शादी घरवालो ने करवाई थी लेकिन ऐसा भी नही था कि वो दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थेI जानिये क्या थी असली वजह...

रुद्रा 35 वर्षीय इंजीनियर है जो दिल्ली में रहता है

पहली नज़र में प्यार

मीरा से मेरी मुलाकात अमरीका से वापस आने के बाद हुई थीI मैं 32 साल का था और अपने कैरियर में एक अच्छे मुकाम पर थाI काम की वजह से मैं काफी व्यस्त रहता था और ना तो मुझे किसी से दिल लगाने का मौक़ा मिलता था और ना ही मैं शादी करना चाहता थाI मेरे माँ-बाप इस बात को लेकर काफ़ी परेशान थेI

मीरा मेरी दादी के पड़ोस में रहती थीI मेरे माँ-बाप को वो बेहद अच्छी लगी थी और इसीलिए उन्होंने मुझे भी उससे मिलने के लिए दबाव डाला थाI मुझे उन्हें मना करना कभी भी अच्छा नहीं लगता था तो अनमने मन से ही सही, लेकिन मैंने मीरा से मिलने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थीI मैंने सोचा था कि मिलने में क्या है, मिलूंगा और कह दूंगा कि लड़की जमी नहींI

लेकिन जब मैं मीरा से मिलने पहुंचा तो मेरा सारा प्लान ही चौपट हो गयाI मीरा ना सिर्फ़ देखने में खूबसूरत थी, वो बातें भी बहुत अच्छी करती थीI हम दोनों की मुलाकात दो घंटे से ज़्यादा चली थी लेकिन शायद उससे प्यार होने में मुझे दो मिनट भी नहीं लगे थेI वो मुझसे 6 साल छोटी थी लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ बेहद सहज थेI हमने उसी दिन फैसला ले लिया था कि हम शादी करेंगेI

पांच महीनों के भीतर ही हमारी शादी हो गयी थीI शादी से पहले भी हम कुछ बार मिले थेI ज़्यादा मिलना नहीं हो पाया था क्योंकि हम दोनों अलग अलग शहरों में रहते थे लेकिन हम रोज़ एक दूसरे से फ़ोन पर बात करते थेI हमने एक बार किस भी किया था लेकिन और करीब आने के लिए हम दोनों ही एक दूसरे को वक़्त देना चाहते थेI हम एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे और मैं मीरा को अपनी ज़िन्दगी में पाकर बहुत खुश थाI

मैं उसकी तरफ बेहद आकर्षित था और मुझे लगा था कि वो भी मुझे बहुत पसंद करती हैI हालाँकि शादी के बाद हमारी गाड़ी चुम्बनों से आगे बढ़ चुकी थी लेकिन हमारे बीच सेक्स अभी भी नहीं हुआ थाI उसका कहना था कि वो अभी तैयार नहीं है और मुझे भी कोई ख़ास जल्दी नहीं थीI आखिर, कुछ महीनों पहले तक हम दोनों अजनबी थे, तो मैं समझ सकता था कि उसके मन में क्या चल रहा हैI

 

सेक्सरहित शादी

अब दो महीने गुज़र चुके थे और अभी भी हम फोरप्ले तक ही सीमित थेI मैं जब भी आगे बढ़ने की कोशिश करता वो या तो मना कर देती या मुझे धकेल देती थीI

हम दोनों एक दूसरे से कुछ नहीं छुपाते थे और लगभग सब कुछ एक साथ करते थे लेकिन जैसे ही मैं सेक्स के बारे में बात करना चाहता तो वो बात बदल देती थीI

इसी कश्मकश से भरी ज़िंदगी में सात महीने गुज़र चुके थे और हम दोनों में अक्सर लड़ाइयां होने लगी थीI मीरा भी अब बात-बात में रोने लग जाती थीI

मैंने उससे बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन वो किसी भी बात का ठीक से जवाब नहीं देती थीI मुझे उसकी फ़िक्र रहने लगी थी और एक दिन मैंने उससे पूछ ही लिया कि समस्या क्या हैI मेरे बार बार पूछने पर भी मीरा टस से मस नहीं हुई और फ़िर मैंने भी हथियार डाल दिएI हमारे बीच में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बस तब तक, जब तक हम बैडरूम में नहीं घुसते थेI मैंने अपने एक बेहद करीबी दोस्त से इस बारे में बात की और उसने मुझे एक अच्छे डॉक्टर से सलाह करने का सुझाव दियाI

तीन साल गुज़र चुके थे और हमारे बीच शारीरिक स्पर्श ना के बराबर थाI शायद यही वजह थी कि हमारे रिश्ते में मानवीय स्पर्श भी ख़त्म हो चुका थाI हम सिर्फ़ बाहर वालो के सामने बात करते थे और अकेले में हमारे बीच बातचीत तभी होती थी जब बिलकुल ज़रूरी होI

मेरे लिए इस तरह इस रिश्ते को ढोना मुश्किल होता जा रहा थाI एक दिन मेरे सब्र का बाँध टूट गया और मैंने उसे खुलकर अपने दिल की बात बता दीI मैंने मीरा को कहा कि मैं उसे बेहद प्यार करता हूँ लेकिन बिना शारीरिक अंतरंगता के इस रिश्ते में खटास बाद रही है और शायद एक दिन सब खत्म हो जाएगाI मेरे लाख मनाने के बाद मीरा डॉक्टर से मिलने के लिए तैयार हो गयी थीI मैं एक बार फ़िर खुश था, मुझे एक उम्मीद की किरण की नज़र आ रही थी और लग रहा था कि शायद हमारे जीवन से रूठी खुशियां वापस आ जाएंगीI

आखिरकार मदद

हम उसी समय डॉक्टर से मिलने चले गएI हमारी सारी बातें सुनने के बाद डॉक्टर ने मीरा से कुछ सवाल पूछे और उसके बाद उसके कुछ टेस्ट भी कियेI सारी रिपोर्ट्स आने के बाद यह साफ़ था कि मीरा के साथ सब कुछ सामान्य था और शारिरिक रूप से वो बिलकुल ठीक थीI

 

डॉक्टर का कहना था कि मीरा को वाजिनीइसमुस हो सकता हैI इस स्थिति में मरीज को यौन अंगो में सेक्स के दौरान ऐंठन महसूस होती है जिसकी वजह से उन्हें प्रवेशित सेक्स में बेहद दर्द होता हैI ऐसा होना बेहद दुर्लभ है और 1000 में से करीब दो ही महिलाओं के साथ यह पाया गया हैI

यही वजह थी कि मीरा को सेक्स के नाम से ही चिंता होने लगती थीI डॉक्टर ने मीरा को विस्तारक का इस्तेमाल करने और कुछ व्यायाम करने की सलाह दी जिससे उसे फायदा हो सकता थाI मीरा का मन तो नहीं था लेकिन वो तैयार हो गयी, शायद मेरा मन रखने के लिएI

डॉक्टर का कहना था कि वाजिनीइसमुस का कारण मनोवैज्ञानिक होता हैI जिन महिलाओं को यह होता है उन्हें यही लगता है कि सेक्स एक दर्दनाक प्रक्रिया हैI

मीरा के इलाज को कुछ ही महीने गुज़रे थे और एक दिन अचानक उसने ज़ोर-ज़ोर से रोना शुरू कर दियाI फ़िर रोते रोते उसने मुझे जो बताया उसका मुझे अंदाज़ा तो था लेकिन मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मीरा के साथ ऐसा कुछ हुआ हैI मुझे पता था कि मीरा की इस स्थिति के पीछे कोई ना कोई राज़ है, लेकिन जब मीरा ने बताया कि उसके साथ बचपन में यौन उत्पीड़न हुआ था तो मेरे भी पैरों तले मानों ज़मीन खिसक गयी थीI मीरा ने इस बारे में कभी किसी को कुछ नहीं बताया था और यह पहली बार था कि वो इस बारे में किसी से भी बात कर रही थीI

उसने आज भी मुझे यह नहीं बताया है कि वो शैतान कौन थाI मैं भी यह जानने के लिए उस पर कोई दबाव नहीं डालना चाहताI मीरा के इलाज को एक साल गुज़र चुका है, हालाँकि हमारे बीच सेक्स अभी भी नहीं हुआ है लेकिन मुझे इस बात का बेहद सुकून है कि मीरा की हालत में काफी सुधार हुआ हैI मीरा ने मुझे यह भी कहा है कि वो भी चाहती है कि हमारा परिवार आगे बढ़ेI डॉक्टर का कहना है कि इस बात में अभी कुछ समय और लगेगा लेकिन मुझे इस इंतज़ार का कोई दुःख नहीं है, बल्कि ख़ुशी है कि मेरी मीरा अब फ़िर से खुश हैI

 

क्या सेक्स को लेकर आपके जीवन में भी कोई समस्या है? अपने विचार यहाँ या फेसबुक पर हमसे साझा करेंI

   

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>