सही साइट ढूंढे आज कल बहुत सारी वैवाहिक वेबसाइट हैं जिनमे कई तरह की व्यवहारिकता हैंI पेचीदा काम ये जानना हैं की आपके लिए कौन सी साइट सही हैI कुछ वेबसाइट पर ट्रायल अवधि का इस्तेमाल करके जांचना अच्छा विचार है, ताकि आप जान सके की वो साइट आपके लिए सही है या नहींI
जैसे हैं वैसे रहिये:
इंटरनेट का माध्यम आपके लिए अपने अस्तित्व को आसानी से सबसे अच्छे तरीके से पेश करने में काफी मदद करता है, लेकिन जब आप असल में शायद अपने होने वाले साथी से आमने-सामने मिले, और अगर आपकी असलियत आपके इंटरनेट पे पेश करे व्यक्तित्व से ना मिले, तो आपके लिए काफी शर्मनाक हो सकता हैI इंटरनेट पर अपनी हाल ही की फोटो का इस्तेमाल करें और अपना विवरण भी बिलकुल सच्चाई से देंI आप कैसे लग रहे हैं, इस पर ज़्यादा ध्यान मत दीजियेI आपको ज़रुरु कोई ऐसा ही साथी मिलेगा जिसको आप आकर्षक और मनोरंजक लगेंगी जैसे की आप हैंI
अपने आप को पेश करना:
आपका इंटरनेट पर वर्णन आपके लिए एक मौका है सबसे यह बांटने का की आप क्या हैं और कसी हैंI लोगों को यह सच जानने दीजिये अपने बारे मेंI और अपने वर्णन में हाल ही जो भी चीज़ें आप कर रहे हैं उनके बारे में जानकारी और तसवीरें जोड़ते रहियेI अपने वर्णन को जोशपूर्ण रखने से लोग भी ज़्यादा से ज़्यादा आपका प्रोफाइल देखेंगेI आखिर आप भी तो किसी के बारे में सच ही पढ़ना चाहेंगे ना? तो अपने आप को रोकिये मत और खुल के बाहर आइयेI
प्रोफाइल्स को अच्छी तरह जाँचें:
किसी व्यक्ति की प्रोफाइल को एक नज़र देख कर ही आप उस व्यक्ति के बारे में कई बातों का अंदाज़ा लगा सकते हैंI जैसे की उसका भाषा ज्ञान, उसके शब्दों का चुनाव उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ कहता हैI उसकी प्रोफाइल पर लगी तस्वीरों से आपको उसके रूप रंग का अंदाज़ा पूरी तरह नहीं तो कम से कम कुछ हद तक तो अवश्य हो जायेगाI यदि किसी व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल अधूरी या खाली रखी है तो बेहतर है कि इससे छोड़ कर अगली प्रोफाइल देखेंI प्रोफाइल के आधार पर जिनकी पसंद आप से मिलती सी लगे, उनके साथ आगे संपर्क बनाने में ही समझदारी हैI
जल्द मुलाकात:
ईमेल किसी व्यक्ति से बातें करके उसे जानने का अच्छा तरीका है, लेकिन ईमेल पर बहुत ज़्यादा समय नष्ट करने का कोई फायदा नहीं हैI ईमेल से आपको केवल उस व्यक्ति के बारे में सिर्फ एक अंदाज़ा भर ही मिलेगा, इसलिए आगे बढ़ कर फोन पर बातचीत और मुलाकात करने कि तरफ अग्रसर होना अच्छा हैI
अच्छा बर्ताव:
कोई आपसे हर समय अच्छे मूड में रहने कि अपेक्षा नहीं रखता, लेकिन अपने बुरे मूड को उन लोगों पर न ज़ाहिर होने दें जो आगे बढ़कर आपसे मिलने या आपको जानने कि ईमानदार कोशिश कर रहे होंI यदि ईमेल या व्यक्तिगत रूप से मिलकर आपको आपके और उस व्यक्ति के बीच कुछ भी ऐसा नहीं लगता जो मेल खता हो, अपनी बात उन्हें खुलकर लेकिन विनम्रता से कह देंI आपको उनके साथ बुरा बर्ताव या उन्हें नज़रअंदाज़ करने कि कोई ज़रूरत नहींI याद रखिये, जैसा व्यव्हार आप दूसरों के साथ करेंगे, वैसा ही व्यव्हार दूसरे आपके साथ करेंगेI
उनकी बात ध्यान से सुनें:
जब कोई आपसे कुछ कह रहा हो तो उसे पूरे ध्यान के साथ सुनेI कई बार आपका दिल जीतने के लिए लोग बढ़चढ़कर बातें करने कि कोशिश करते हैं और ऐसे लोगों के इस चंगुल से बचने के लिए ज़रूरी है कि आप उनकी बात ध्यान से सुने और उन्हें पहचान पाएंI जितना ज़्यादा आप उनकी सुनेंगे, उतना बेहतर आप उनके बारे में जान पाएंगेI
धैर्य रखें:
अपने सपनो के साथी को ढूंढने में जल्दबाज़ी न करेंI बेहतर ये है कि आप तसल्ली से सोच परखकर फैसला लें, उस व्यक्ति के बारे में तसल्ली कर लेंI शायद हमें ये दोहराने कि ज़रूरत नहीं कि 'जल्दबाज़ी में अक्सर इंसान गलत फैसले ले बैठता है'I अपनी खोज और अपने मापदंडों पर दृढ रहे, देर सवेर आपको अपनी पसंद का साथी अवश्य मिलेगाI
क्या आपको आपकी पसंद का जीवन साथी मिल गया? प्रस्तुत हैं 'शादी के प्रस्ताव' के बारे में हमारा स्तम्भ 'क्या करें और क्या नहीं करें'I
क्या आपके पास इंटरनेट के ज़रिये जीवन साथी तलाशने के बारे मेंं कोई सलाह है?अपनी राय हमें यहाँ लिखें या फेसबुक पर इस विषय पर चर्चा करेंI