Heartbreak couple
Shutterstock / wk1003mike

नौजवानों के ब्रेकअप होने के मुख्य कारण

द्वारा Sarah Moses अक्टूबर 2, 09:31 बजे
जवानी में दिल टूटने पर कैसा लगेगा? वैसे तो रिश्ते के टूटने पर दुःख ही होगा, चाहे उम्र कोई भी हो। हाल ही में की गयी एक कैनेडियन रिसर्च ने उजागर किये हैं कुछ ऐसे कारण जिनसे पता चला है कि से आजकल के युवा क्यों अपने रिश्ते तोड़ देते हैं।

जब आप किशोरावस्था में होते हैं तो व्यक्तिगत तौर पर और एक रूमानी रिश्ते में अपनी पहचान की खोज कर रहे होते हैं। और जैसा कि हम सब जानते हैं, बात अगर रिश्तों की हों तो वैसे ही काफ़ी बातें होती हैं जिनके जवाब ढूँढने मुश्किल होते हैं।

"हमारे युवा तो अभी तो उन गुणों विकसित ही कर रहे हैं जिनकी उन्हें तब ज़रुरत पड़ेगी जब वो एक रूमानी रिश्ते में होंगे", यह समझाया शोधकर्ता वालेरिया ब्रावो ने लव मैटर्स को इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर रिलेशनशिप रिसर्च की कांफ्रेंस 2016 के दौरान।

"वो यो अभी यह समझने की ही कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें एक रूमानी रिश्ते और साथी से क्या उम्मीद करनी चाहिए, वो बदले में क्या दे सकते हैं और क्या रिश्ता वैसा ही था जैसे कि उन्होंने उम्मीद की थी। यह सब उनके लिए नया होता है, जैसे कि कोई नयी जगह।"

800 ब्रेकअप

जवानी के अगर रिश्ता शुरू होता है तो रिश्ते में हर बात नयी लगती है, शायद यही वजह है कि उसे जवानी में खत्म करना अलग होता है। लेकिन कितना अलग? और यही ब्रावो पता लगाना चाहती थी। तो उन्होंने कैनेडियन हाई स्कूलों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे 800 विद्यार्थियों को ढूंढ निकाला जिनकी उम्र 15 से 25 साल के बीच थी और जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ था

तो क्यों खत्म हुआ उनका रिश्ता? क्या उनका अपने साथी के प्रति लगाव ख़त्म हो गया था? या फ़िर कुछ उल्टा हुआ था: उनका साथी कभी भी उन पलों में उनके साथ नहीं था जब उन्हें उसकी सबसे ज़्यादा ज़रुरत थी। उनका रिश्ता गंभीर था या फिर अनौपचारिक? ऐसे कई सवाल थे उस प्रश्नावली में जिनका जवाब उन विद्यार्थियों को देना था। उसके बाद ब्रावो ने सामने आये परिणामों पर गौर करना शुरू किया।

गलती तुम्हारी नहीं, मेरी है

तो क्यों होता है नौजवानों का ब्रेकअप?

जब आप जवान होते हैं तो शायद इस रूढ़ोक्ति में कुछ सच्चाई ज़रूर होती है, 'वजह तुम नहीं, मैं हूँ', ऐसा दर्शाया रिसर्च ने। रिसर्च के अनुसार नौजवानों के रिश्ते खत्म होने का सबसे बड़ा कारण था, उनका अपने साथी में दिलचस्पी खत्म होना। और उन रिश्तों में जो गंभीर नहीं थे, यह कारण और भी लोकप्रिय था।

ब्रावो ने समझाया कि "जो लोग एक दूसरे के साथ एक अनौपचारिक रिश्ते में थे उनके लिए महत्त्वपूर्ण था कि वो एक दूसरे के साथ बोर ना हो, एक दूसरे के साथ समय बिताने से ना कतराएं और उन्हें एक दूसरे के साथ चीज़ें करने में हमेशा मज़ा आयेI

जो लोग गंभीर रिश्तों में थे उनके लिए अंतरंगता में कमी आना, रिश्ता ख़त्म करने का सबसे बड़ा कारण था- शायद उन्हें अपने साथी पर भरोसा करने में दिक्कतें हो रही थी या फ़िर पहले जैसा जुड़ाव और लगाव अब इस रिश्ते में नहीं बचा थाI

अधिक समय की चाह रखना भी ब्रेअकप होने के लोकप्रिय कारणों में से एक था, फ़िर चाहे मांग अपने लिए समय की हो या फ़िर स्कूल और ऑफिस में समय देने के लिएI

धोखेबाज़ लड़के

वैसे तो ब्रेअकप के अधिकतर कारण लड़के और लड़कियों  में सामान थे, सिवाय एक के: चीटिंग I लड़कियों के मुक़ाबले अधिकतर लड़को ने ब्रावो को यह बताया कि वो अपने रिश्ते में वफ़ादार नहीं रहे हैं और इसी वजह से उनका ब्रेअकप हो गया है!

वैसे तो यह अध्ययन कनाडा में हुआ था, लेकिन ब्रावो का मानना है कि ब्रेअकप के कई कारण विश्वभर में सामान ही हैंI

"विश्वभर की कई संस्कृतियों में युवाओं के रिश्ते ख़त्म होने के पीछे महत्त्वपूर्ण कारण होते हैं निकटता की कमी, सामान रुचियाँ और रोमांटिक समय साथ गुज़ारनाI इसके साथ-साथ भरोसा टूटना, वफ़ादारी और यह एहसास कि आपका साथी आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है, भी कुछ अहम् कारण हैं जिनकी वजह से युवा अपने रिश्ते तोड़ देते हैं," समझाते हुए कहती हैं ब्रावोI

सन्दर्भ:

प्रेजेंटेशन एट द आई ए आर आर कांफ्रेंस 2016: “इट्स नॉट यू, इट्स मी…”: ब्रेकअप रीज़न्स ऑफ़ युथ एट डिफरेंट डेटिंग स्टेजिस एंड एजिस

इंटरव्यू विद वलेरिया ब्रावो

रिश्ते में परेशानियां? अपनी समस्या हमारे फोरम जस्ट पूछो में हमसे साझा करेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>