Aunty ji
Love Matters

मेरी गर्लफ्रैंड की शादी हो रही है।क्या करूँ?

द्वारा Auntyji अगस्त 23, 04:48 बजे
नमस्ते आंटी जी, मेरी गर्लफ्रेंड शादी कर रही है। मैं बर्बाद हो गया हूँI मुझसे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि यह वास्तव में हो रहा है। मैं क्या करुँ? आशुतोष, 23, इलाहाबादI

आंटीजी कहती हैं...ओहो! ये तो बड़ा ही गलत हुआ पुत्तर! तू तो बिलकुल हीर वाले रांझे की तरह रो रहा हैI

अचानक बदलाव?

बेटा मुझे यह बता कि तुझे आश्चर्य क्यों हो रहा है? क्या यह तेरे लिए एक नई खबर है? क्या तुझे कुछ समय से उसकी शादी के बारे में पता था या फिर तुझे इस शादी के बारे में सीधे कार्ड से पता चला है? अगर ऐसा हुआ है तो ये गलत है। अगर वो शादी की सब रस्में छुप-छुप कर बिना तुझे बताये कर रही थी तो ये सरासर धोखे बाजी है।

सब खत्म हो चुका है, मान ले

ये बातें झकझोर के रख देने वाली होती हैं, इसमे कोई दो राय नही है - चाहे तुम इसके लिए पहले से तैयार ही क्यों न हो। तू ने कभी नही सोचा होगा कि तेरे रहते वो किसी और से शादी कर रही होगी। लेकिन अब ऐसा हो गया है? मैं समझ सकती हूं कि तुझे कितनी तकलीफ हो रही होगी। किसी अपने को इस तरह किसी और का होते देखना आसान नही है।

खुद के लिए टाइम निकाल

आशु बेटे, अब ये तो हो चुका है। अब इन दुखड़ों को रोकर तेरा भला नही होगा बेटा। अब तो बेहतर ये है कि तू एक छुट्टी पर चला जा और वापस तब आ जब ये सब खत्म हो चुका हो। इससे तुझे राहत मिलेगी। अपने लिए ऐसा कुछ कर जो तू काफी समय से करने की सोच रहा था। ब्रेक अप ‘मेकओवर’ के जन्म दाता भी होते हैं। नया हैरस्टायल बना, नए कपड़े खरीद, पुराने शौक बंद बक्सों से वापस निकाल और शुरू होजा, एक नए ‘आशुतोष’ को सामने ले आ इस दुनिया के सामने।

गलती तेरी नही है

एक बात याद रखना, जो हुआ उसके लिए खुद को ज़िम्मेदार मत मानना। कभी कभी चीज़े हमारे हाथ के बाहर होती हैं। जो हम चाहते हैं वो नही हो पाता और जो होता है वो हम चाहते नहीं। इस स्थिति में ऐसा सोच- उसने आशुतोष को नकारा नही है, शायद बस समाज और परिवार की मांग का पालन किया है। अगर तुम दोनों ने शादी का फैसला किया था और उसके बाद वो आखिर में तुझे छोड़ के किसी और के साथ चली गयी है तो यह बात अलग होती, हैं ना?

अपने भविष्य के बारे में सोच

हमने अभी इस बारे में कुछ बात की थी कि क्या नही करना है। उस सूची में कुछ और चीज़ें भी हैं। उसका पीछा नही करना, भीख नही मांगनी, धमकी नही देनी और ऐसा कोई ड्रामा नही करना।

दूसरी बात- थोड़ा बहुत बात करना ठीक है लेकिन अपने दोस्तों के सामने ज़्यादा रोना-धोना करने की बिल्कुल ज़रूरत नही है। बेटा खुद पर तरस खाने वालों से लोग दूर होने लगते हैं। और उसे खोने के बाद अब तू दोस्त नही खोना चाहता होगा, हैं ना? और अंत में सबसे ज़रूरी बात, ‘एक आखिरी बार’ मिलने के चक्कर में उसके घर मत पहुंच जाना। वो अपनी ज़िंदगी किसी और के साथ शुरू करने का फैसला ले चुकी है, तुझे अपनी नई शुरुवात के बारे में सोचना है। जो करना है कर,लेकिन वो सब मत करना जो मैंने मना किया है।

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैंI

क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं? अपना अनुभव के बारे में नीचे लिख कर हमें बताएं या फेसबुक के ज़रिये अपने विचार हमसे साझा करेंI अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नमस्ते ऑन्टी जी मैं एक लड़की से प्यार करता था ओर वो भो मुझसे प्यार करती थी मेने उसके घरवालों से शादी की बात भी की पर उन्होंने मना कर दिया उसके कुछ दिनो बाद लड़की का फोन आया ओर उसने मझे कहा कि मैं उसे भूल झाऊ वो मजबूर है माँ पापा के लिए तुम्हे छोड़ रही हु मेम हमारा 4 साल का रिश्ता पल भर में तोड़ दिया उसने।
अब क्या स्थिति है बेटे? सुन कर बहुत बुरा लगा. और जब एक रिश्ता एक मुक्काम तक आकर रुक जाता है तो उसे फिर शुरू करना या उसी पर टिके रहना इसमें इतनी समझदारी नहीं. आगे बढ़ो,नए कदम उठाओ.नए पुराने दोस्तों से मिलो , films, music, कोई hobbies. All the best. https://lovematters.in/en/news/shes-avoiding-me-now-what https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/breaking-up/how-to-get-over-a-break-up-a-proven-technique यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
बेटा ये समझ लो कि किसी भी sexual activity के लिए दोनों partners कि बराबर मर्ज़ी का होना बेहद ज़रूरी है। और भी activities है जो आप try कर सकते हैं, इस बारे मे यहा पढ़ीए: https://lovematters.in/hi/resource/making-love https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/meeting-someone/saying-no https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/do-indian-men-not-understand-consent यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
विशाल बेटे जब एक रिश्ता एक मुक्काम तक आकर रुक जाता है तो उसी पर टिके रहना इसमें इतनी समझदारी नहीं. आगे बढ़ो,नए कदम उठाओ. नए पुराने दोस्तों से मिलो, films, music, कोई hobbies. All the best. https://lovematters.in/en/news/shes-avoiding-me-now-what https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/breaking-up/how-to-get-over-a-break-up-a-proven-technique यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>