वह आगे कहते हैं, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप को तरोताजा बनाए रखने के लिए पार्टनर को मोहित करना (सिडक्शन) बहुत जरूरी है।
जादुई सेक्स
नीता और उनका ब्वॉयफ्रेंड दोनों की उम्र 25 से 30 के बीच है और दोनों मुंबई में काम करते हैं। उनकी डेटिंग यूनिवर्सिटी से शुरू हुई और वे तब से साथ हैं।
नीता कहती हैं मुझे वो टाइम अच्छी तरह याद है जब "मुझे जब प्यार हुआ था'। हम एक दूसरे को समझने लगे लगे थे और अंतरंग भी हो रहे थे। हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे, कितना दिलकश था वो दौर और सेक्स तो एकदम जादुई था।
बोरिंग और नीरस
छह साल बाद नीता और परेश का रिश्ता कहीं थम सा गया है। वह कहती हैं, "हम एक साथ बड़े हुए और पूरा सफ़र ही बहुत मजेदार रहा। हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और अब हमारा रिश्ता बदल गया है।
वह आगे बताती हैं कि, हमारा रिश्ता अब मैच्योर हो चुका है, "बिस्तर पर भी चीजें अब बदल गई हैं। अब हम पहले से कम ही सेक्स करते हैं। ना अब हम पहले जैसे सेक्स के लिए पागल होते हैं और ना ही शरीर में पहले जैसा करंट लगता है। कभी-कभी तो यह बोरिंग और नीरस भी लगने लगता है!"
नीता और परेश की तरह लंबे समय से रिश्ते में रहने वाले बहुत से कपल्स के शायद ऐसे ही अनुभव हों- यानी बेडरुम लाइफ बोरिंग हो जाना। बेल्जियम के कपल थेरेपिस्ट अल्फोंस वैनस्टीनवेगन कहते हैं यह असामान्य नहीं है।
“शादी या रिश्ते में एक लंबा समय बिताने के बाद, हर पार्टनर का एक दूसरे के प्रति यौन आकर्षण कम हो जाता है। और यह सच्चाई है इसमें कोई दो राय नहीं।"
सेक्स से परे
लेकिन यह अंत भी नहीं है। कपल थेरेपिस्ट अल्फोंस वैनस्टीनवेगन ने लोगों के लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप और उनके यौन जीवन की स्टडी की। उनका कहना है कि कपल को अपने रिश्ते को फिर से तरोताजा करने के नए तरीके खोजने होंगें।
वह कहते हैं "अगर रिलेशनशिप में, दोनों लोग अपने विचार और भावनाओं को एक दूसरे को बताते रहें और एक-दूसरे के साथ आए दिन होने वाले नोंकझोंक के बारे में गंभीरता से बात करें तो "फिर समय-समय पर आकर्षण के नए पल सामने आएंगे।"
इसका मतलब है कि यदि आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स से परे गंभीर बातचीत करते हैं, तो इससे आपकी सेक्स लाइफ अच्छी हो सकती है।
टेंशन कम होना
नीता इस बात को मानती हैं कि कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब लंबे समय से चले आ रहे लड़ाई झगड़े बढ़िया सेक्स के बाद खत्म हो जाते हैं।
वह कहती हैं "मुझे नहीं पता कि यह क्या चीज है, लेकिन जब गुस्सा भड़कता है और जब आप किसी झगड़े को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होते हैं, तो आप उस व्यक्ति का एक ऐसा पक्ष देखते हैं जिसे आप अक्सर नहीं देखते हैं। परेश में, मैं अभी भी नरमी और दया भाव की एक झिलमिलाहट देखती हूं।
नीता कहती हैं, "और इसके बाद हम वाइल्ड सेक्स कर रहे होते हैं, क्योंकि यह सुलह करने का सबसे अच्छा तरीका है - सभी तनावों को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है, बातों को भूलने और आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है।
नीता बताती हैं कि, ‘हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है कि वो अच्छे सेक्स के लिए लड़ाई-झगड़ा करती हैं, बल्कि झगडे के बाद वाली सिचुएशन से उबरने के लिए सेक्स सबसे अच्छा रिवार्ड है।
मोहित करना जरूरी है
वैनस्टीनवेगन का कहना है कि नीता और परेश जैसे कपल्स को मोहित करने या सेक्स के लिए ललचाने की कला सीखनी चाहिए।
"पॉजीटिव सेंस में कहें तो मोहित करना एक ऐसी चीज है जो बहुत कमजोर और बहुत मधुर है। यह थोपी या मांगी नहीं जाती है। इसमें अपनी ताकत का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। मोहित करने का सही अर्थ पार्टनर में उत्तेजना या सेक्स की इच्छा जगाने की कोशिश करना होता है।
अच्छे सेड्यूसर 'ना' भी स्वीकार करते हैं
ताकत का इस्तेमाल किए बिना दूसरे में सेक्स की इच्छा जगाना एक चतुराई का काम है। मान लीजिए कि आप अपने पार्टनर को उस समय मोहित करने की कोशिश कर रहे हैं जब वह कोई डिश बना रहा/रही है। आपको लगता है कि आपका पार्टनर मूड में नहीं है लेकिन फिर भी वह आपको खुश करने के लिए बिस्तर पर जाने के लिए तैयार हो गई। क्या आपको लगता है कि आपने उसे मोहित करने का गेम जीत लिया?
आगे वानस्टीनवेगन ने जो कहा उससे आपको थोड़ी निराशा हो सकती है, वह कहते हैं "अगर जवाब 'नहीं' है तो एक अच्छा सेड्यूसर इसे स्वीकार करेगा। अच्छा सेड्यूसर 'हां' या 'ना' सुनने को तैयार रहता है। 'ना' कहने का मतलब सिर्फ़ उसी पल के लिए होता है। इसका मतलब यह नहीं है कि एक को दूसरे के साथ सेक्स करने में कभी दिलचस्पी नहीं होगी।
वानस्टीनवेगन कहते हैं लेकिन सीखने का सबसे महत्वपूर्ण सबक लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप की संभावना से निराश नहीं होना है। "जीवन में सेक्स जरूरी चीज है। दूसरी ओर, जिंदादिली, झगड़े और नोकझोंक वाला संबंध बहुत दिलचस्प होता है और लोगों को इसमें खुशी खोजनी चाहिए।"
रिलेशनशिप को ताजा रखने के लिए आपके क्या सुझाव हैं? यहां कमेंट करें या फेसबुक पर चर्चा में शामिल हों।
कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!