सेक्स के बारे में जानकारी लेना, फ्लर्टिंग, और रोमांस ढूँढना कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिससे इंटरनेट, लैंगिकता और कामुकता,सब मुम्बई कि युगल लड़कियों कि ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुकी है। ऐसा एक मुम्बई में करे गए शोध से पता चला है।
भारत में, इंटरनेट का चलन रॉकेट कि गति कि तरह आगे बढ़ा है, वो भी 25 साल कि उम्र से कम लोगों के बीच में। और मुम्बई में बाकि राज्यों के मुक़ाबले 27 प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इस शोध से पहले ऐसी और कोई रिसर्च नहीं करी गयी है जहाँ से ज़यादा जानकारी मिल सके इस बारे में कि इंटरनेट का असर इनके यौन स्वास्थ्य और लैंगिकता पर क्या असर पड़ता है।
तो शोधकर्ताओं ने 150 जवान लोगों के बीच एक सर्वे किया, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच थी और वो मुम्बई के अलग-अलग हिस्सों से थे। और इसके अलावा 31 और लोगों के साथ सर्वे किया उनकी ऑनलाइन आदतों के बारे में जानने के लिए। ये शोध हिस्सा था 'ईरोटिक्स' शोध का, जो कि 5 देशों में यौनिकता, इंटरनेट और इसने जुड़े अधिकारों पर जानकारी के लिए किया जा रहा था।
रोमांस ढूँढना
60 प्रतिशत भारतीय सोचते हैं कि इंटरनेट एक ख़ास जगह है ख़ास लोगों से मिलने के लिए - और यह आंकड़ा किसी भी और देश के मुक़ाबले बहुत ज़यादा है। तो ये बहुत आश्चर्य कि बात नहीं कि हलके-फुल्के रोमांस लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ढूंढते हैं और शादी के लिए वर ढूंढने के लिए मुम्बई कि युगल महिलाएं वैवाहिक (मैट्रिमोनियल) साइट्स पर जाती है।
ऐसा लगता है जैसे हर कोई किसी ना किसी को तो जानता है जो कि अपने पति से वैवाहिक साईट पर मिली और उनकी जोड़ी वही पर बनी, या शायद नहीं बनी - और शोध के दौरान सभी महिलकाओं ने जिनका इंटरव्यू किया गया था, उनका कहना था कि वो Shaadi.com साईट पर गयी है चाहे वर ढूंढने के लिए नहीं तो अपनी जिज्ञासा ही पूरी करने के लिए।
अनजान इंसान के साथ फ्लर्टिंग
कुछ लोगों के लिए, साईट पर अपनी जानकारी देना एक पारिवारिक काम होता है, और कई बार नए ज़माने के ख्याल और पुराने सामने के ख्यालों में मद-भेद भी होता है, जैसे कि लड़की ने अपनी फोटो में क्या कपडे पहने हैं, इस पर सबकी अपनी-अपनी टिपण्णी होती है।
युगल महिलाएं जो कि अनौपचारिक ढंग का रिश्ता ढूंढ़ रही है, वो अधिकतर इसके लिए फेसबुक पर जाती हैं। किसी अनजान व्यक्ति के साथ फ्लर्ट करने का अपना अलग ही मज़ा है, जिसने शायद आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी हो फेसबुक पर वो भी ऐसा अनजान व्यक्ति जो देखने में बहुत आकर्षक हो। और हाँ, ऐसा भी हो सकता है कि किसी अनजान के साथ ये रिश्ता काफी अच्छा निकल जाये और गहरी दोस्ती हो जाये।
सेक्स के बारे में जानकारी
पोर्नोग्राफी (अश्लील साहित्य) एक गरमा-गरम टॉपिक है जब हम हम बात करते हैं सेक्स और इंटरनेट कि, लेकिन इन युगल महिलाओं के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं, और इंटरव्यू करी गयी महिलाओं में से कुछ 50 प्रतिशत को नहीं लगता कि इससे कोई नुक्सान होता है। और ऐसा नहीं है कि इसमें सिर्फ लड़को को रूसी होती है - महिलाएं भी पोर्न देखती हैं, उनका कहना है, फर्क बस यह है कि महिलाएं इस बारे में ज़यादा बात नहीं करती।
ब्लू फ़िल्म को इस नज़र से भी देखा जाता है कि यह एक नीजि रिश्ते को काफी रोमांचक बना सकती हैं। और कुछ महिलाओं के लिए यह एक तरीका भी है सेक्स कि जानकारी लेने का। जैसा कि एक ने कहा, "आप अपनी पति के सामने बेवकूफ़ नहीं लग्न चाहते, खासकर के अपनी शादी कि रात को।"
असल में, इंटरनेट एक ख़ास प्लेटफार्म है लोगों तक यौनिकता, कामुकता और इनसे जुड़े सवालूं पर जानकारी लेने का।
गुमनाम
"कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो वो आपको नहीं सिखाते और जिनके बारे में आपको खुद पता लगाना पड़ता है," एक 18 साल कि लड़की ने इंटरव्यू के दौरान कहा। "जैसे कि मेरी एक दोस्त, जिसने अपने बॉय फ्रेंड के साथ कुछ शारीरिक रिश्ता बनाया और उसको आपातकालीन गर्भनिरोधक के बारे में जानकारी चाहिए थी - जैसे कि टी. वी. पर आने वाले आई- पिल का विज्ञापन। तो हम ऑनलाइन गए ये गोली खरीदने के लिए - और कहाँ जा सकते तेही हम लोग? आप अपने दोस्तों से नहीं पूछ सकते, क्यूंकि एक बात कि बहुत बातें बन जाएँगी. ऐसी चीज़ों में किसी का भरोसा नहीं कर सकते।"
इंटरनेट पर गुमनाम रहकर भी बहुत ककह जानकारी ले पाने कि आज़ादी होती है और अपनी यौनिकता को लेकर सवालूं पर भी भरपूर जानकारी मिलती है। और ऐसा 'ऑफलाइन' करना बहुत मुश्किल है, ऐसा शोधकर्ताओं का कहना है।
ऑनलाइन डेट ढूंढने के पांच तरीके
युगल लड़कियां/ महिलाएं जो कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करती हैं अपने लिए रोमांटिक साथी ढूंढने के लिए, उनका कहना है कि नीचे दिए गए तरीकों से सही डेट ढूँढना आसान हो जाता है:
1. पूरी तरह जांच लीजिये कि ये वही व्यक्ति है जी कि वो कह रहा है - इसके लिए आप उनकी फेसबुक और ऑरकुट प्रोफाइल पर जाकर देख सकते हैं।
2. ज़यादा जानकारी के लिए एक दूसरे को ईमेल लिखिए, लेकिन अभी अपने बारे में ज़यादा पर्सनल जानकारी ना दें।
3. क्या दोनों के बीच कनेक्शन है? इमेल्स को संभल कर रखिये ताकि आप आंक सके कि आप दोनों एक दूसरे के लिए अनुकूल हैं या नहीं।
4. इसके बाद फोन पर बातचीत करना ठीक है।
5. अगर सब कुछ ठीक चले तो फिर आमने-सामने मिल कर ये आंकना ज़रूरी है कि असल ज़िन्दगी में आप दोनों कि निभेगी या नहीं। (लेकिन इन टिप्स का ध्यान रखिए!)
स्रोत: EROTICS Study. India: Negotiating intimacy and harm: Female internet users in Mumbai