क्या करें
- कंडोम का इस्तेमाल
यह ऎसे बिना नियम वाले रिश्तों का सबसे अहम् नियम है! जब आप किसी अजनबी के साथ सेक्स करने के लिए तैयार होते हैं तो आप उनकी जीवन शैली, आदतों और पिछले शारीरिक संबंधों के बारे में अनभिज्ञ होते हैंI बाद में परेशान होने से अच्छा कंडोम का इस्तेमाल ही कर लेंI सेक्स के दौरान चिंता आपके दिलो-दिमाग को ना ढक लें, इससे अच्छा है कि आप अपने या अपने साथी के शिश्न को कंडोम से ढक देंI
- यह हमेशा याद रखें कि यह एक गंभीर रिश्ता नहीं है
हालांकि यह कंडोम चढ़ाने जितना आसान नहीं होगा लेकिन यह महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने आपको इस कदर तैयार करें कि इस यौनिक क्रिया से पहले, इसके दौरान या इसके बाद आपको किसी भी प्रकार का भावात्मक जुड़ाव ना महसूस होI और ऐसा इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि यही तो आप चाहते हैं ना? ना कोई जुड़ाव, ना कोई रिश्ता, ना कोई कस्मे वादेंI अपने आप से हमेशा सच बोलेंI अगर आप ऎसे रिश्तो में रोमांस ढूंढ रहे हैं तो शायद ऎसे रिश्ते आपके लिए नहीं हैंI यह भी ध्यान रखें कि आपके साथी को भी पता हो कि आप किसी भी तरह का बंधन नहीं चाहते, जिससे कि उन्हें भी बाद में किसी भी प्रकार का झटका ना लगेI
- काम-वासना होना बुरी बात नहीं है
अगर आपका साथी बहुत खूबसूरत और हॉट हो तो आपको बार बार यह सोचने की ज़रुरत नहीं है कि कहीं आप उनके सामने उन्नीस तो नहीं? अगर आप दोनों एक दूसरे के साथ खुश और संतुष्ट हैं और दोनों में से किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुँच रही हैं तो कभी-कभी ऐसे रिश्तो में डूबने में कोई हर्ज़ नहीं हैI
- स्वछंद...
यही वो मौक़ा है जब आप अपनी सारी सेक्स कल्पनाओं को पूरा कर सकते हैं वो भी बिना इस बात की चिंता किये कि कोई आपके बारे में क्या सोचेगाI एक दूसरे को अलग-अलग पात्र देने से लेकर तरह-तरह की वेशभूषा तक आप सब कुछ आजमा सकते हैंI यहाँ तक कि बीडीएसएम और विभिन यौन मुद्राएं भी (बस सुरक्षा का ध्यान ज़रूर रख लेना)I इन रिश्तो में किसी भी प्रकार का बंधन नहीं होता और हर कोई अपनी मर्ज़ी का मालिक होता हैI तो जब तक आप दोनों एक दूसरे के साथ आरामदायक महसूस करते हैं तब तक जो मर्ज़ी आएं करेंI
क्या ना करें...
- मना करने या सीमाएं निर्देशित करने से ना घबराएं
सिर्फ़ इसलिए कि यह एक गंभीर रिश्ता नहीं है और इसका कोई भविष्य नहीं है, तो यह मतलब नहीं कि आप अपने साथी की सभी मांगे मान लें, तब भी जब आप को वो नापसंद हो, या आपके लिए असहज होI यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी के सर पर ना बैठें और ना ही उन्हें अपने सर पर बैठने दें या फ़िर कुछ ऐसा करें जो आपके लिए अस्वीकार्य होI याद रखें कि आप कभी भी सेक्स के लिए मना कर सकते हैं - तब भी जब आपने पहले उसके हामी भर दी होI
- अपने साथी पर दबाव ना डालें
सेक्स के लिए कभी भी किसी पर भी किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालना चाहिएI यह भी ध्यान रहे कि सेक्स को लेकर नए प्रयोग करने के मामले आप दोनों की सोच मेल खाती होI ऐसा ना हो कि जो आपके लिए बैडरूम में मनोरंजन वो आपके साथी के लिए बोझ बन जाएI
- दोस्तों के साथ से बचें
ऐसे रिश्ते आप किसी के भी साथ रख सकते हैंI जी हाँ किसी के भी साथ - बस वो आपका दोस्त नहीं होना चाहिएI किसी ख़ास 'लाभ वाली दोस्ती' खतरनाक हो सकती है। जिन लोगों को आप बहुत अच्छे से या लम्बे समय से जानते हैं उनके साथ ऐसे रिश्ते ज़्यादा दिनों तक 'अनौपचारिक' नहीं रह सकतेI आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब रिश्ते से अनौपचारिकता गायब हो गयी और कब आप दोनों ने एक दूसरे की बेमेल उम्मीदों और महत्त्वाकांक्षाओं का बोझ धोना शुरू कर दियाI रिश्ता तो ख़त्म होगा ही जनाब, दोस्ती भी बर्बाद हो जाएगीI
- रिश्ते में होते हुए नहीं कर सकते
किसी एक की साथ रिश्ते में होने के बावजूद दूसरे के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना, फ़िर चाहे आप उसके साथ भावात्मक रूप से ना जुड़े हो, शायद आपके लिए कामोत्तेजक हो लेकिन यह धोखाधड़ी ही कहा जाएगाI सच्चाई सामने आने पर यह बात आपके साथी को भावतमक रूप से तोड़ कर रख सकती है, और शायद आपको भीI तो अगर आप एक गंभीर रिश्ते में हैं तो ऐसे ख्यालों पर लगाम ही लगा कर रखें तो ही अच्छा है!
अनौपचारिक सेक्स पर और सवाल हैं? हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनें और चैन की नींद सोएं!
6 टिप्पणियाँ
बातचीत में शामिल हों