Love Matters

क्या मुझे अपने लिंग के छोटे होने की चिंता करनी चाहिए?

Submitted by Auntyji on शुक्र, 02/15/2013 - 01:42 बजे
सवाल: क्या अपने लिंग को मोटा और लम्बा कैसे बना सकता हूँ? मुझे शादी करनी है। क्या मुझे चिंतित होना चाहिए? समीर, आगरा

आंटी जी कहती हैं....मुझे तुम्हारा अंदाज़ पसंद आया समीर पुत्तर। अपनी प्रोब्लम के बारे में चिंता करने के अलावा तुम इस बारे में कुछ करना भी चाहते हो।

दुर्भाग्यवश, इसका छोटा सा जवाब है की आप अपने लिंग को बड़ा नहीं कर सकते, चाहे कितने भी विज्ञापन इस बात का दवा करते हो। लेकिन आपको चिंता करने की भी कोई ज़रुरत नहीं।

तो आपको लगता है की आपका लिंग छोटा है। शायद आप इस बारे में सही हैं बेटाजी। लेकिन शायद तुझे इस से जुड़ा सच पता ही नहीं है इसलिए तू ऐसा मानता है। मैं बताती हूँ तुझे पूरा सच, वो भी तथ्यों के साथ।

समीर पुत्तर, दो चीज़ें हैं। एक, पुरुष लिंग की औसत लम्बाई 12 संटीमीटर होती है, वो भी जब लिंग तन हुआ होता हैं (इसका माप टिप से लेकर लिंग जहाँ आपके पेट को छोटा है वहां तक का है) दूसरा , ऐसा है की मैंने तो आज तक ऐसा किसी महिला से नहीं सुना की जिसे अपने साथी के लिंग के साइज़ की वजह से शारीरिक संतुष्टि नहीं मिल पायी हो।

बड-बोले

तो चलिए पहले साइज़ की ही बात करते हैं। अरे मुझे पता है की तुम लड़के लोग लिंग का साइज़ नापने की कोम्पीटीशन करते हो। लेकिन सच भी हम सबको भली-भाति पता है। तेरे ही जैसे, तेरे दोस्तों ने भी बढ़-चढ़ कर बोलने की कला माहिर कर ली है। समझा ना! और फिर हर एक पेग के साथ एक इंच बढ़ा ही देते हो ना तुम लोग।

हाँ, हाँ, ऐसा हो सकता है की तुझ पर तेरे दोस्तों से ज्यादा कृपा रही हो ऊपर वाले की। तो बेटाजी तू यह बेकार की चिंता छोड़ ही दे। और अगर  तेरे लिंग का नाप दो अंकों का है संटीमीटर में, तो देर  क्यूँ रहा है बेटा।

देखो बेटाजी, हो सकता है की वाकई में तेरा लिंग बहुत छोटा हो, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। तो मुझे ऐसा लगता है शायद तुझे अपने लिंग को लेकर ग़लतफहमी ना हो। इस बारे में और जानकारी तुझे लिंग आकार और लम्बाई भाग में मिल सकती हैं।

तरीका

तो चल ऐसे केस की बात करते हैं जहाँ साइज़ शायद वाकई में छोटा हो। फिर भी मैं कहूँगी, चिंता ना करी पुत्तर जी! मेरे तजुर्बे से, जब तक आप पोर्नोग्राफी (अश्लील साहित्य) में करियर बनाने की कोशिश ना कर रहे हो, तब तक लम्बे लिंग का कोई मतलब नहीं है। शायद अब तक तूने पता लगा ही लिया होगा की आपका साइज़ आपके शारीरिक सुख पर कोई असर नहीं डालता।

अच्छी खबर यह है की अधिकतर महिलाओं को भी यह लगता है की लिंग से उनके सेक्स सुख पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। तू कह रहा है की तू शादी करना चाहता है और शायद इस बारे में परेशान है की कहीं अपने लिंग के साइज़ की वजह से तू उसे पूरी तरह संतुष्ट कर पायेगा या नहीं।

अच्छी बात है पुत्तर की उसके सेक्स सुख के बारे में सोच रहा है। लेकिन पुत्तर  सेक्स का तरीके में माहिर होने की ज़रूरत है इसके लिए ना की लिंग के साइज़ की। एक महिला की यॊनि इस मामले में बहुत सही होती है - किसी भी माप और आकार के लिंग के लिए यह जगह बना लेती है।

समीर, तुझे यह समझने की ज़रुरत है बस की तू उसकी ज़रूरतें समझे। कोई भी लिंग महिला के कमोतेजन पॉइंट तक पहुच सकता है, और बाकी मदद तो हाथों और जीभ से मिल ही जाती है।

पैसे बचाओ

और अब आते है तेरे लिंग को मोटा करने की बात पर। लिंग की इतनी एक्सरसाइज करोगे तो मोटापा कहाँ से चढेगा। बेकार joke मारा ना! लिंग असल में एक मॉस पेशी है और इसमें लगातार रक्त संचार रहता है। लिंग को बड़ा और मोटा करने का वैज्ञानिक तौर पर कोई तरीका नहीं है।

हाँ, बहुत सारी  ऐसी वेबसाइट हैं जो ये दवा करती है की लिंग का आकर और नाप बढ़ सकता, और बहुत सारे दोस्त या और लोग भी आपको उपाय बताएँगे, लेकिन बेटा जी अपना समय बचाओ और अपना पैसा भी, और सिर्फ अपनी इस डिअर आंटी जी की बात सुन - वो भी कान खॊल के। समझा ना!

ये लिंग का नाप-माप छोड़ और प्यार की बात कर। प्यार की बौछार कर दे अपनी बीवी दे नाल और फिर देख कमाल ही कमाल! देख समीर पुत्तर, साइज़ मायने रखता है लेकिन लिंग का नहीं दिल का!

आप समीर को क्या सलाह देंगे? यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में भाग लीजिये।

अगर आपको प्यार, सेक्स या रिश्तों से जुड़े किसी भी सवाल पर आंटी जी की राय चाहिए, तो ईमेल करिए।