Unwanted Pregnancy
antoniodiaz

अनचाहा गर्भधारण: 5 मुख्य तथ्य

द्वारा Stephanie Haase अक्टूबर 5, 07:01 बजे
हर साल विश्व भर में करीब साढ़े 8 करोड़ महिलाये अनचाहे रूप से गर्भधारण करती हैं! संख्या के हिसाब से यह कुल मिलकर जितनी भी महिलाएं गर्भवती होती हैं उसका 40 प्रतिशत हैI ऐसा क्यों होता है? इसे कैसे रोक जा सकता है? प्रस्तुत है कुछ तथ्य...

अनचाहा गर्भधारण बहुत आम है

एक अध्ययन के अनुसार हर चार में से एक प्रेगनेंसी ना चाहते हुए होती हैI नवयुवतियों और लड़कियों में तो यह और भी ज़्यादा हैI इनमे से कुछ गर्भपात करवा लेती हैं और यह अधिकतर वो महिलायें होती हैं जो अनचाहे रूप से गर्भवती होती हैंI

करीब 21 प्रतिशत बच्चों का जन्म अनियोजित होता हैI इसका मूल कारण है महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधक ना इस्तेमाल करना या फ़िर गलत तरीके से इस्तेमाल करनाI

ऐसा क्यों होता है?

अनचाहे गर्भधारण के कई कारण हो सकते है- गर्भ निरोधक की विफलता, आपका गोली लेना भूलना या कंडोम का फटनाI यह भी हो सकता है कि आपको यह लग रहा हो कि आपका अण्डोत्सर्ग नहीं हो रहा है लेकिन आप गलत होI यह भी हो सकता है कि आप अभी-अभी माँ बनी हो और आपको लगे कि स्तनपान करने से आप सुरक्षित हैंI

कुछ जोड़े गर्भनिरोधक इस्तेमाल करने में ज़रा भी विश्वास नहीं करते या फ़िर अविश्वसनीय तरीको पर निर्भर रहते हैं जैसे स्खलन योनि के बाहर करनाI कुछ हालात ऐसे होते हैं जिनमें एक महिला के लिए गर्भ निरोधक इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं होता जैसे रेप, यौन उत्पीड़न, ज़बरदस्ती वगैरहI

अनचाही प्रेगनेंसी जच्चा और बच्चा, दोनों के लिए खतरनाक है

कोई भी महिला जब माँ बनने का निर्णय ले तो यह सुनिश्चित कर ले कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैI इसका मतलब है कि वो अपने शरीर में फोलिक एसिड की मात्रा बड़ा ले, अच्छा खाना खाएं और सिगरेट/शराब का सेवन ना करेI अगर कोई महिला बच्चा नहीं चाहती तो उसे यह बात पता चलने में काफी हफ्ते गुज़र सकते हैंI

पहले कुछ हफ्ते अत्यंत महत्त्वपूर्ण होते हैंI जैसे शुरू में अगर फोलिक एसिड नहीं लिया तो प्रेगनेंसी स्पीना-बिफ़िडा नाम की एक अवस्था की ओर अग्रसर हो सकती हैI इस अवस्था में बच्चा उम्र भर के लिए विकलांग हो सकता हैI

यह लेख लव मैटर्स के उस अभियान का हिस्सा है जो कि गर्भपात से जुडी गलत धारणाओं को अंत करने के बारे में हैI #BustTheMyths अभियान 28th September WGNRR के साथ चलेगा 

#BustTheMyths

आपके पास क्या विकल्प हैं?

जब आपको पता चलता है कि आप गर्भवती हैं तो आपको समझ ही नहीं आता कि क्या करना चाहिएI ऐसी सूरत में सबसे पहले किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जिस पर आप पूरी तरह भरोसा करतें होI ज़रूरी नहीं कि वो आपका साथी ही हो (यह बात अलग है कि साथी को तो बताना ही पड़ेगा!), वो कोई भी हो सकता है जैसे आपकी बहन, कोई रिश्तेदार या दोस्तI एक ऐसा निर्णय जो आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है उसमे एक बाहरी व्यक्ति का नजरिया लेना मददगार हो सकता हैI आपके पास यह विकल्प हो सकते हैं - बच्चे को पैदा करना और अपने परिवार की मदद लेकर उसकी परवरिश करनाI बच्चे को जन्म देकर उसको किसी और को दे देना भी एक विकल्प हैI लेकिन कुछ महिलाओं के लिए बच्चे को जन्म देना नामुमकिन होता है और उनके पास गर्भपात करवाने के आलावा और कोई चारा नहीं होताI

एबॉर्शन के बारे में और जानकारी के लिए यह प्रश्नोत्तरी देखें!

अनचाहे गर्भधारण को कैसे रोक जा सकता है?

इसका सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि विश्वसनीय गर्भनिरोधक का उचित इस्तेमाल किया जायेI अगर आप और आपके साथी के बीच यौन सम्बन्ध स्थापित नहीं हुए हैं तो बेहतर है कि आप दोनों गर्भनिरोध के बारे में एक दुसरे से बात करलेंI आखिर, यह आप दोनों की ही ज़िम्मेदारी हैI

अगर आपने असुरक्षित सेक्स कर लिया  है या आपका गर्भनिरोधक विफल हो गया है तो आप के पास 5 दिन हैं जिन के अंदर आप आपातकालीन गर्भनिरोधन इस्तेमाल कर सकते हैंI वैसे जितना जल्दी करेंगे उतना ही बेहतर होगा!

एक और बात जिस पर ध्यान देना आवश्यक है वो यह कि वो जानकारी सबके पास होनी चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सेक्स करने से अनचाहा गर्भधारण ना होI यह शिक्षा हमारे घरों और स्कूलों से ही मिलनी शुरू होनी चाहिए लेकिन दुःख की बात यह है कि ऐसा होता नहीं हैI

आप अनियोजित प्रेगनेंसी के बारे में क्या जानते हैं? अपने विचार हमें कमेंट्स के ज़रिये बताएं या फेसबुक पर चर्चा बोर्ड का हिस्सा बनेंI  

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>