किसी रिश्ते के खत्म होने के बाद कई ऐसे क्षण आते हैं जब आप अपने एक्स के शारिरिक स्पर्श की कमी को महसूस करते हैं और आपके अंदर उनके साथ फ़िर सेक्स करने की चाह उत्पन्न होती रहती हैI पर क्या ऐसा करना ठीक है? आखिर उस रिश्ते के टूटने के पीछे कोई ना कोई वजह तो ज़रूर रही होगी और दोबारा जिस्मानी रिश्ता कायम होने से दूर जाने की प्रक्रिया में शायद रुकावट ही आएगी, हैं ना?
ज़रूरी नहीं है, ऐसा कहना है इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर रिलेशनशिप रिसर्च (IARR) कांफ्रेंस के दौरान प्रस्तुत की गयी एक रिसर्च काI उस रिसर्च के अनुसार एक्स के साथ सेक्स करने से चीज़ें और बेहतर ही होंगीI
डॉ स्टेफनी स्पीलमैन की अगुवाई में की गयी इस रिसर्च में 100 ऐसे लोगो ने भाग लिया जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ था और इस अध्ययन के दौरान उन्हें उनके एक्स के साथ दोबारा सेक्स करने के प्रयासों के बारे में बताने को कहा गयाI उन्हें एक महीने तक एक डायरी में यह लिखना था कि उनके प्रयासों से उन्हें आगे बढ़ने में कितनी मदद कीI
अच्छा लगना
परिणामो से पता चला कि एक्स के साथ सेक्स करना एक आम बात थीI चार में से कम से कम से एक सहभागी ने अपने एक्स के साथ सेक्स करने की कोशिश की थीI
तो क्या उनकी अपने एक्स के साथ सेक्स करने की कोशिशों से उन्हें उनसे दूर जाने में किसी तरह की परेशानी हुई? ऐसा नहीं था कि ऐसा करने से वे और ज़्यादा दुखी और उदास हो गए और अध्ययन से यह भी पता चला कि अपने साथी के साथ सेक्स करने की लालसा का मतलब यह नहीं था कि वो दोबारा उन्हें अपने जीवन में देखना चाहते थेI
इसके विपरीत अपने पूर्व साथी के साथ सेक्स करने के पीछे मुख्य कारण था, बेहतर महसूस करनाI प्रतिभागियों ने जिस दिन अपनी डायरी में इस बात की प्रविष्टि की कि आज उन्होंने अपने साथी के साथ सेक्स करने की कोशिश की, उस दिन असल में उन्होंने अपने आपको और दिनों से ज़्यादा खुश और प्रसन्नचित महसूस कियाI
कसूरवार?
निस्संदेह, अपने एक्स के साथ सेक्स करने के बारे में सोचना एक बात है और असल में इसे करना एक बिलकुल अलग बात हैI तो 180 सहभागियों के एक दूसरे शोध में डॉ स्पीलमैन ने इस बात पर गौर किया कि क्या होता है जब लोग सही में ऐसा कर बैठते हैंI
शोध से पता चला कि 15 प्रतिशत लोगो ने ब्रेकअप के बाद अपने साथी के साथ सेक्स कियाI हालाँकि सेक्स करने की पहल इन लोगो ने की थी लेकिन इस बात का यह मतलब कतई नहीं है कि ब्रेकअप के बाद ये लोग दुखी थे या फ़िर अपने एक्स से अभी भी प्यार करते थेI
अगर आप अपने पूर्व साथी के साथ सेक्स करने के बारे में सोच रहे हैं- या फ़िर पहले से ही ऐसा कर रहे हैं- तो इस बारे में आपको किसी भी प्रकार की शर्मिंदगी महसूस करने की कोई ज़रुरत नहीं हैI आप शायद सुनकर आश्चर्यचकित होंगे लेकिन रिसर्च से पता चला है कि ऐसा करने से आप अपने साथी को भूलने में अपनी मदद ही कर रहे हैंI
सन्दर्भ:
प्रेजेंटेशन एट द आई ए आर आर कांफ्रेंस 2016: सेक्स विद एन एक्स: डज़ इट हिंडर ब्रेकअप रिकवरी?
अपने पूर्व साथी को भूलने के लिए सुझाव ढूंढ रहे हैं? हमारे चर्चा मंच में आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगाI